Horoscope Today | Horoscope 9 October 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 9 अक्टूबर 2020

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पढ़ें 9 October 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

9 October 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा समय का भरपूर लाभ उठाएं अपने दम पर हर काम करने की क्षमता रखेंगे वर्तमान वातावरण संबंधित अपनी सुरक्षा को अपनाते हुए अपने संपर्कों को और अधिक मजबूत बनाएं अति आत्मविश्वास की स्थिति आपको नुकसान दे सकती हैं और कभी कभी आलस हावी होने की वजह से आप कुछ उपलब्धियां भी खो देंगे अपनी इन कमियों पर ध्यान दें विद्यार्थी वर्ग भी अपनी पढ़ाई की तरफ उचित ध्यान नहीं दे रहे हैं मार्केटिंग संबंधी कार्यों को ज्यादा महत्व दें आज पेमेंट आदि एकत्रित करने का उत्तम दिन है किसी कर्मचारी की गलती की वजह से कोई काम खराब हो सकता है इसलिए बेहतर होगा कि सभी गतिविधियां अपनी निगरानी में ही संपन्न करवाएं सामाजिक और आध्यात्मिक कामों में अधिक रूचि रहेगी यही रुचि आपका जन परिचय बढ़ाने में मददगार होगी परिवार का सम्मान आपके कार्य के द्वारा बढ़ सकता है अपने ज्ञान को योग्य व्यक्तियों के साथ ही बांटने की कोशिश करें विवाहित तथा प्रेम संबंध दोनों ही में किसी तीसरे व्यक्ति के हस्तक्षेप से कुछ गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं विवेक से काम लें तथा लोगों की बातों में ना आएं अत्यधिक मेहनत व गर्मी की वजह से शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती हैं समय समय पर आराम भी लेना आवश्यक है आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप श्री सूक्त का पाठ करें लाभकारी होगा

9 October 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा पिछले कुछ समय से चल रही चिंता व परेशानी का समाधान मिलेगा व्यस्तता के बावजूद आप रिश्तेदारों और मित्रों के साथ संबंधों में मधुरता बनाकर रखेंगे किसी राजनैतिक व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए लाभदायक साबित होगी कहीं रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मांगने पर वाद विवाद व लड़ाई-झगड़ा होने की आशंका है घर में मेहमानों के आगमन से खर्चों की अधिकता रहेगी जिसकी वजह से बजट बिगड़ सकता है परंतु आप विपरीत परिस्थितियों को भी काबू करने में सक्षम रहेंगे नौकरी पेशा लोगों को अपनी योग्यता के अनुसार कोई पारितोषिक मिलने की संभावना है व्यवसाय में मनोनुकूल परिणाम प्राप्त होने की उम्मीद है परंतु अपने प्रतिद्वंदियों से सावधान रहें। कुछ लोग आपकी कार्यप्रणाली की नकल कर सकते हैं अधिक भावुक होकर कोई भी निर्णय न लें या बात करते वक्त भी अपने शब्दों का सही इस्तेमाल करें महत्वपूर्ण काम पैसों की कमी की वजह से रुक सकता है दिन के अंत में अपने काम से जुड़ी योजना में योजना पर कितना अमल हुआ है इस बात का निरीक्षण करें घर के वातावरण को सुखमय बनाने में आपको भी सहयोग करना पड़ेगा परिवार के लोगों को आपके संबल की जरूरत है खांसी जुकाम जैसी बीमारी से बचने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल अधिक करें तथा वर्तमान वातावरण से अपना बचाव करना आवश्यक है आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप लक्ष्मी जी का अर्चन करें लाभकारी होगा

9 October 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप जिस किसी काम को भी करने की मन में ठान लेंगे तो उसे पूरा करके ही दम लेंगे साथ ही किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन व परामर्श आपके लिए सहायक रहेगा संपत्ति संबंधित विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जायेगा बुरी आदतों तथा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें आपके नजदीकी रिश्तेदार ही आपकी समस्या का कारण बन सकते हैं तथा आपके बारे में कुछ अफवाहें भी फैला सकते हैं बिजनेस में पिछले कुछ समय से नवीन कार्यों को करने की जो योजनाएं बना रहे हैं आज उन पर अमल करने का बहुत ही उचित समय है इसलिए अपनी पूरी ऊर्जा इन कामों पर लगा दें नौकरी में नए अवसर व ऑफर आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसमें उच्चाधिकारियों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपनी योजना पर फिर से विचार करने की जरूरत होगी आज काम आसानी से होंगे और आप पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहेगा एक से अधिक काम में मिली तरक्की आपका आत्मविश्वास बढ़ाएगी और आनंद भी दोगुना कराएगी अचानक ही किसी नजदीकी रिश्तेदार से संबंधित दुखद सूचना मिलने से परिवार में शोक पूर्ण वातावरण रहेगा प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें नियमित रूप से व्यायाम और योगा पर ध्यान दें आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप श्री सूक्त से लक्ष्मी जी का अभिषेक करें लाभकारी होगा

9 October 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज अपने सपनों तथा महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का दिन है तथा आप अपने कार्यों को पूरा करने में सक्षम भी रहेंगे भाइयों के साथ चल रहा विवाद समाप्त होगा और आपसी संबंध मधुर हो जाएंगे आप खुद को तनावमुक्त महसूस करेंगे भावुकता में कोई भी निर्णय ना लें अन्यथा किसी प्रकार की गलती होने की आशंका है खासकर रुपए पैसे के मामले में किसी पर भी अधिक भरोसा ना करें सारे निर्णय खुद ही लेंगे तो ठीक रहेगा कोर्ट केस संबंधी मामले आज स्थगित ही रखें मीडिया कला तथा रचनात्मक क्षेत्र से संबंधित लोगों को कोई पुरस्कार या नया अनुबंध प्राप्त हो सकता है शेयर मार्केट से जुड़े लोग सावधान रहें बल्कि कुछ समय तक इसमें कोई गतिविधियां ना ही करें तो ठीक रहेगा अपने मनोबल और लग्न की वजह से कठिन काम में भी आज आपको सफलता मिल सकती है विवाह से जुड़ी बातों में प्रगति होगी प्रेम संबंधों के प्रति अधिक संवेदनशीलता की जरूरत है क्योंकि कुछ लोग आपके बीच मतभेद उत्पन्न करने की कोशिश करेंगे गिरने से या एक्सीडेंट द्वारा चोट लगने की आशंका है बेहतर होगा कि वाहन का प्रयोग ना ही करें आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप गाय रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

9 October 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता का समाधान मिलने से मानसिक शांति मिलेगी आप अपने आर्थिक मामलों में उचित प्रकार से ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे अपनी योजनाओं को भी क्रियान्वित करने का उचित समय है ध्यान रखें कि कुछ लोग आपसे जलन की भावना रखने के कारण कुछ इस तरह का वातावरण बनाएंगे जिससे आपकी मानहानि होने की संभावना है किसी मित्र या नजदीकी रिश्तेदार से छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है बोलचाल भी बंद होने की संभावना है व्यापार में परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेगी बाहरी संसाधनों तथा संपर्क सूत्रों द्वारा भी कुछ अच्छे आर्डर मिलने की संभावना है इसलिए अपना पूरा ध्यान अपने बिजनेस पर ही एकाग्रचित्त रखें अपने काम से ब्रेक लेकर परिवार के साथ वक्त बिताना आपको तरोताजा करा सकता है परिवार के लिए देखे गए सपनों को साकार करने में आज आप कामयाब रहेंगे काम की अधिकता के कारण अपने परिवार को समय नहीं दे पाएंगे परंतु परिवारिकजन आपकी समस्या को समझेंगे घर का वातावरण भी मधुर बनाकर रखेंगे पैरों में दर्द जैसी स्थिति रहेगी कहीं चोट लगने की भी आशंका है आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज अपने गले में कमलगट्टा की माला धारण करें लाभकारी होगा

9 October 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा पिछले कुछ समय से चल रही उलट पुलट से आज राहत मिलेगी तथा जीवन की गाड़ी फिर से पटरी पर आ जाएगी पिछले कड़वे अनुभवों से सीखकर आप अपनी जीवनशैली में बदलाव लाएंगे जो कि बेहतरीन साबित होंगे किसी प्रिय मित्र के साथ चल रहा विवाद भी समाप्त होगा कोई अनजान व्यक्ति आपसे नजदीकियां बनाने की कोशिश करेगा किसी की बातों में ना आएं और जल्दबाजी में कोई निर्णय भी ना लें अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है अपनी बनाई हुई नीतियों पर ही कार्य करेंगे तो बेहतर रहेगा कार्यक्षेत्र में की गतिविधियां अपनी निगरानी में ही व्यवस्थित करें ध्यान रखें कि किसी के हस्तक्षेप द्वारा आपके कार्य खराब हो सकते हैं नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें क्योंकि इंक्वारी होने की संभावना है मन में चल रही दुविधा का असर काम पर पड़ सकता है नए काम को सीखने में वक्त लगेगा अपना संयम खोने ना दे जीवन में आ रहे बदलाव को अपनाने के लिए वक्त लग सकता है पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा प्रेम संबंध भी मर्यादा पूर्ण रहेंगे गर्मी की वजह से घबराहट व बेचैनी जैसी परेशानी महसूस होगी फलों व तरल पदार्थों का सेवन अधिक से अधिक करें आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा

9 October 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आजकल आप अपनी उर्जा व जोश को बहुत ही सकारात्मक दिशा में लगा रहे हैं जिसका शुभ प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा किसी विशिष्ट कार्य के प्रति आपका समर्पण उस कार्य को पूरा करेगा और समाज में आपके योगदान व काम की बहुत अधिक प्रशंसा भी होगी कुछ लोग जलन की भावना से आपकी साख और मान सम्मान में गिरावट लाने की कोशिश करेंगे इसलिए सतर्क रहें और अति आत्मविश्वास की स्थिति से बचें किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ भी कहा सुनी हो सकती है कार्य क्षेत्र में मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल हो जाएंगे अधीनस्थ कर्मचारियों और सहयोगियों का पूरा सहयोग मिलने से आप अपने व्यक्तिगत कार्यों में भी ध्यान दे पाएंगे सरकारी सेवारत व्यक्ति अपने काम के प्रति लापरवाही ना बरतें अन्यथा कोई दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं आसपास की परिस्थिति पर अपना वर्चस्व जमाने और अपने मन की बात मनाने में आप कामयाब रहेंगे घर से जुड़े निर्णय अकेले ही लेने की वजह से आपको आलोचना का सामना करना पड़ सकता है कोई भी निर्णय लेते वक्त दिल और दिमाग का संतुलन आप अच्छे से बना पाएंगे जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी उनकी देखभाल तथा सहयोग में भी समय जरूर व्यतीत करें स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु अत्यधिक भागा दौड़ी की वजह से सर्वाइकल का दर्द परेशान कर सकता है आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप चींटियों को आटा डाले लाभकारी होगा

9 October 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय अपने परिवार व मित्रों के लिए भी अवश्य निकालें इससे आप तनावमुक्त व ऊर्जावान महसूस करेंगे तथा कुछ नई जानकारियां व उपलब्धियां भी हासिल हो सकती हैं अपनी प्रतिभा के दम पर आप अलग पहचान बनाने में भी कामयाब रहेंगे परंतु प्रत्येक कार्य को ठंडे दिमाग से सोच विचारकर ही करें किसी भी विपरीत परिस्थिति में भावनाओं के आवेश में ना आएं कोई लक्ष्य आपकी आंखों से ओझल हो सकता है इसलिए सचेत रहें आज हो सकता है कि कोई दिक्कत आने पर आपको अपने उसूलों और सिद्धांतों से कुछ समझोता करना पड़े परंतु नौकरी अथवा व्यवसाय में माहौल को अनुकूल बनाने में आप कामयाब रहेंगे तथा सौंपी गई जिम्मेदारियों का भी निर्वाहन बखूबी करेंगे पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा जीवन साथी का स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा परंतु व्यस्तता की वजह से आप उन्हें समय नहीं दे पाएंगे बदहजमी तथा एसिडिटी जैसी समस्या रहेगी गरिष्ठ खानपान का सेवन ना करें आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप लक्ष्मी जी का अर्चन करें लाभकारी होगा

9 October 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज किसी भी महत्वपूर्ण कार्य में जमकर मेहनत करें अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी आपके विनम्र स्वभाव से आपकी लोकप्रियता तथा साख में वृद्धि होगी कुछ पुराने मतभेदों तथा झगड़ों का निराकरण होने की भी संभावना है किसी भी समय थकान व तनाव की वजह से आप पर नकारात्मकता हावी हो सकती है लेकिन आप अपने आत्मबल व मनोबल द्वारा उस पर कंट्रोल भी करते रहेंगे और पुनः अपने काम में लग जाएंगे कोई नया व्यापार या काम शुरू करने जा रहे हैं तो अत्यधिक मेहनत के बाद ही काम बनेंगे इसलिए हिम्मत बनाए रखें कर्मचारियों से संबंधित समस्या भी दिन के दूसरे पक्ष में हल हो जाएगी नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऑफिस का माहौल शांतिपूर्ण बना रहेगा विदेश की यात्रा से जुड़ा निर्णय ना होने की वजह से मन में उदासीनता हो सकती है फिलहाल आपके जीवन में कोई भी योजना आपके मन के हिसाब से ना होने की वजह से आपकी चिंता और बढ़ सकती है पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी मित्र के उपेक्षित व्यवहार की वजह से प्रेम संबंधों में अलगाव होने की आशंका है कफ और खांसी जैसी परेशानी रहेगी आयुर्वेदिक चीजों का सेवन आपको जल्दी ही राहत देगा आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग स्लेटी होगा आज आप कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा

9 October 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज दूसरे व्यक्तियों के प्रभाव में आने की अपेक्षा अपने उसूलों और सिद्धांतों के अनुसार कार्य करें इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा विद्यार्थियों के लिए नौकरी अथवा इंटरव्यू आदि में सफलता के योग बन रहे हैं यह समय आत्ममंथन तथा आत्म विश्लेषण का है अपनी महत्वपूर्ण चीजों का बहुत अधिक ध्यान रखें क्योंकि खोने या चोरी होने जैसी आशंका बनी हुई है बनते हुए कार्यों में कुछ व्यवधान आ सकते हैं परंतु तनाव लेने की अपेक्षा समस्याओं का हल निकालने में अपनी ऊर्जा लगाएं वर्तमान व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी यदि किसी नये अनुबंध या आर्डर के लिए प्रयासरत हैं तो उसमें भी काफी हद तक सफलता प्राप्त होगी नौकरी में हैं तो आपके कार्यों की सराहना होगी और किसी प्रकार की उपलब्धि भी प्राप्त होगी आप काफी गंभीर और कई सारी बातों को लेकर उलझे रहेंगे जैसे जैसे दिन बढ़ेगा आपका उत्साह अभी बढ़ेगा और समस्याओं के प्रति बना तनाव कम करने की कोशिश में लगे रहेंगे दिन के अंत तक समस्याओं का समाधान भी मिलेगा और आपका उत्साह बना रहेगा पति पत्नी एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे और कद्र करेंगे इससे आपसी संबंधों में नजदीकियां आएंगी तथा घर का वातावरण भी सौहार्दपूर्ण बना रहेगा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा तथा आप एनर्जी से परिपूर्ण और खुशमिजाज रहेंगे आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप विल्वपत्रों से लक्ष्मी जी का अर्चन करें लाभकारी होगा

9 October 2020 Rashifal कुम्भ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा प्रकृति आपकी तरक्की के लिए नए रास्ते खोल रही है तथा अनुकूल परिस्थितियां भी बना रही है इसलिए दूसरों पर विश्वास या उम्मीद ना रखकर अपनी कार्यक्षमता पर ही विश्वास बनाए रखें घर के नवीनीकरण को लेकर भी सकारात्मक योजनाएं बनेंगी विद्यार्थी किसी प्रोजेक्ट में असफल होने के कारण कुछ तनाव में रहेंगे परंतु हिम्मत हारने की बजाय दोबारा से उस पर ध्यान केंद्रित करें अवश्य ही सफलता मिलेगी इस समय माता पिता का दायित्व है कि बच्चों का आत्मबल बनाए रखें नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए वर्तमान समय कुछ चुनौतीपूर्ण है व्यापारिक लोगों को नए अनुबंध मिलने से आर्थिक स्थिति अनुकूल होगी तथा कर्मचारी और सहयोगी भी अपनी पूर्ण क्षमता प्रदान करेंगे पैसों से जुड़े व्यवहार सफल होने की वजह से भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी घर में बदलाव या इंटीरियर से जुड़ा काम शुरू हो सकता है आपकी सकारात्मक उर्जा का असर आसपास के लोगों पर भी दिखेगा परिवार के साथ भी कुछ समय व्यतीत करना आपसी संबंधों में नजदीकियां लाएगा विवाहेत्तर प्रेम संबंधों से दूरी बनाकर रखेंगे तो बेहतर है गरिष्ठ व मसालेदार भोजन के सेवन से बचें मुंह में छाले आने की समस्या उत्पन्न हो सकती है आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप श्री सूक्त से लक्ष्मी जी का हवन करें लाभकारी होगा

9 October 2020 Rashifal मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज किसी खास तथा प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है परिवार से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों का कोई ना कोई महत्वपूर्ण परिणाम सामने आएगा युवाओं को कैरियर में कोई नया अवसर प्राप्त होने से तनाव से मुक्ति मिलेगी कुछ नई जिम्मेदारियां आने से व्यस्तता बढ सकती है ये गतिविधियां आपके लिए सकारात्मक रहेंगी इसलिए तनाव और थकान को अपने ऊपर हावी ना होने दें पूंजी निवेश करते समय पहले पूरी तरह तहकीकात करना आवश्यक है राजकीय कार्यों में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की मदद मिल सकती है इसलिए मौके को हाथ से ना जाने दे साथ ही नए कार्य की शुरुआत मे भी पूरी मेहनत व परिश्रम बनाए रखें नौकरी में छोटी मोटी परेशानियां आ सकती हैं अपने साहस उत्साह और लगन की वजह से कठिन से कठिन परिस्थिति में आप अपना स्थान बनाए रखेंगे पुराना कर्जा चुकाने के लिए कदम उठा सकते हैं परिवार के प्रति अपने कर्तव्य को आप बखूबी निभा पाएंगे भाई के साथ प्रॉपर्टी को लेकर मतभेद हो सकता है व्यवसायिक भागदौड़ की वजह से दांपत्य जीवन में प्रेम का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे युवा वर्ग प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ ना करके अपने कैरियर पर ध्यान दे स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु नशे में गलत लोगों की संगत से दूरी बनाकर रखें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप लक्ष्मी जी को कमल पुष्प अर्पित करें लाभकारी होगा


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Horoscope Today | Horoscope 10 October 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 10 अक्टूबर 2020

Spaka Newsपढ़ें 10 October 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल। प्रत्येक राशि का […]

You May Like