Horoscope Today | Horoscope 4 October 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 4 अक्टूबर 2020

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पढ़ें 4 October 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

4 October 2020 Rashifal मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज साहस दिखाने के लिए बहुत अच्छा दिन है आज आपका भाग्य आपके साथ है आज आप जो भी करोगे सब कुछ अच्छा ही होगा अगर कहीं निवेश करना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छा समय है सच्चा प्यार मिलने की उम्मीद बन रही है हालाँकि अपने स्वास्थ्य के बारे में सतर्क रहें खांसी और ठण्ड से परेशान हो सकते हैं आपके प्रतियोगी आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे लेकिन आपकी विस्फोटक आत्मविश्वास की भावना आपको अपराजेय रखेगी इस समय आप अपना विनम्र स्वाभाव बंद करे ताकि कोई आपका अनुचित लाभ न ले आपको अपने साथी के साथ अधिक सहानुभूति के साथ होने की जरूरत है आपका साथी अत्यधिक तनाव से गुजर रहा है और आपको सिर्फ ये महसूस है की आपके साथी का रवैया आपके प्रति कैसा है आप आज कुछ अंतर्मुखी सा महसूस करेंगे और अपनी खुद की भावनाओं का निरिक्षण करेंगे आपको किसी आंतरिक भावना से यह भी महसूस होगा कि अब कुछ बदलाव की जरुरत है इसके नकारात्मक परिणामों को भी ध्यान में रखें इससे कुछ भी ठीक नही होगा इसीलिए अपनी भीतरी शांति बनाये रखकर केन्द्रित रहें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

4 October 2020 Rashifal वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपसे सामजिक संपर्कों पर और ध्यान देने की अपेक्षा है आपके आकर्षक व्यक्तित्व का सबपर प्रभाव पड़ेगा इसके अलावे आपको उन लोगो पर भी ध्यान दें जो आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुक्सान पहुंचा रहे हैं अपनी व्यस्त कार्यशैली के बावजूद सेहत का ध्यान रखें काम का दबाव आप पर बढ़ेगा और आप उन चीजो से दूर हो सकते है जिन को करने में आपको आनंद आता था आपको आराम करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पायेगा इसलिए आपको जीवन की छोटी बातों से आनंद लेना होगा आपके सम्बन्ध में धीरे धीरे बिना कही बातों और अनसुलझे मुद्दों के कारण दरार आ रही है आप इस डर के कारण उन्हें सामने नही लाना चाहते कि कहीं इससे रिश्ता टूट न जाए आप पिछले कुछ समय से अपनी अंतरात्मा की आवाज को उपेक्षित करते आ रहें हैं जो आपको स्वस्थ जीवन के तरीके अपनाने के लिए कह रही है आप हमेशा से जानते हैं कि क्या करना सही है लेकिन कर नही पा रहे थे आज आप इसपर ध्यान देंगे आज आप अपना पूर्ण रूप से विश्लेष्ण करेंगे क्योंकि अब आप और अधिक लापरवाही के मूड में नही हैं ऐसी योजना बनाएं जिसपर आप चल पायें आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग ब्राउन होगा आज आप भगवान शिव को अर्क पुष्प अर्पित करें लाभकारी होगा

4 October 2020 Rashifal मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप एक साधारण आदमी हैं और इसीलिए आप संबंधों में कोई चालाकी नही करते इससे आपको कई बार नुक्सान भी उठाना पड़ता है लेकिन यह सब अधिक समय तक नही चलेगा आखिर में चालाकी के स्थान पर आपकी सरलता की ही जीत होगी अपनी संवेदनाओं को नियंत्रण में रखें करीबियों के साथ अच्छा वक़्त बिताने की सम्भावना बनी हुई है आज आपको अपनी आय और व्यय का संतुलन करना मुश्किल होगा आज अपनी आय की वृद्धि के लिए एक दूसरी नौकरी की तलाश शुरू करने के लिए भी ये सबसे अच्छा समय है आपको अपनी पसंद के हिसाब से कुछ कार्य मिल सकता है आज आपके पार्टनर काफी तनाव में होंगे और उन्हें संभालने के लिए आपको अपनी सारी समझ और सारी सहानुभूति काम में लानी होगी वह अपनी निराशा आप पर निकाल सकते हैं आपकी शारीरिक सेहत तो बिलकुल ठीक है लेकिन आप मानसिक तनाव की वजह से काफी थकान और आलस सा महसूस कर रहे हैं आप आज ऐसे किसी भी काम में भाग नही लेना चाहते जिससे आपको तनाव हो इसकी बजाय आज आप बाहर बैठकर धूप या हवा खाना चाहते हैं आराम से दिन बिताएं और सीमित आहार लें आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप आंवला वृक्ष की पूजा करें लाभकारी होगा

4 October 2020 Rashifal कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप अपने आस पास बदलाव लाने के लिए उत्साह से भरे हैं लेकिन आपके लिए शांति से बैठकर यह सोचना अच्छा रहेगा कि क्या बदलाव की कोई जरुरत भी है अब जबकि आप अपनी परियोजनाओं को आगे बढाने की तैयारी कर रहे हैं बेहतर होगा कि आप ये परियोजनाएं अपने लिए किसी और को चुनने दें आप आज दृढ निश्चय से भरे रहेंगे कुछ समय से आपके व्यय बढ रहे थे पर आज से आप इन सब में एक खुशनुमा बदलाव करेंगे आखिरकार आपका भाग्य आपका साथ देगा और आपके खर्चे काफी हद तक नियंत्रण में आयेंगे और माहौल बदलता हुआ सा नजर आएगा जिससे आपकी आमदनी बढेग़ी पर आपको अत्यधिक सावधानी से आगे बढ़ना है आज आपको थोडा खुलना पड़ेगा अपने साथी के साथ रोमांस और छोटी छोटी खुशियाँ देने वाला वक्त बिताएं इस समय आपको अपनी मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आध्यत्मिकता का सहारा लेना चाहिये ऐसे लोगों को खोजने की कोशिश करें जिनका झुकाव आधात्मिकता की और है फिलहाल आप या तो मोटापे से परेशान हैं या फिर जीवन की कुछ विशेष घटनाओं से इसीलिए आप कहीं भी फोकस नही कर पा रहे हैं आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान सूर्य को नमस्कार करें लाभकारी होगा

4 October 2020 Rashifal सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपका नाम होगा और आपको प्रसिद्धि भी मिलेगी आप आज तर्क के स्थान पर अपने दिल की आवाज और प्रवृति के आधार पर फैसले कर सकते हैं लेकिन वे भी वित्त के मामले में लाभकारी ही साबित होंगे आप इन दिनों फैसले लेने में सबसे अधिक महत्ता अपने मन की आवाज को देते हैं लेकिन आपको भविष्य की बेहतरी के लिए वर्तमान समय में कुछ आरामों को छोड़ना होगा आप एक लंबे समय से सीधे और संकीर्ण रास्ते में कठिन काम कर रहे है लेकिन आज आप अपने कार्य को पूरा करने के लिए प्रवंचना या चतुराई का सहारा ले सकते है इस समय आपको अपने परिवार से वित्तीय मांगों की सूची मिल सकती है ये आपके परिवार के प्रति आपकी प्रतिबद्धता है और आपको उन्हें पूरा करना होगा चीजों के साथ साथ संतुलित जीवन शैली भी अच्छे स्वास्थ्य से ही संभव हो पाएगी आपको अच्छी जीवन शैली तो पसंद है लेकिन आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान नही रखते अगर आप पूर्ण रूप से स्वस्थ नही हैं तो अच्छी जीवनशैली का आनंद भी नही ले पायेंगे आपको धीरे धीरे स्वास्थ्य सम्बन्धी सब चीजों में रुचि उत्पन्न होगी आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग मिट्टी कलर होगा आज आप भगवान शिव भांग धतूरा चढ़ाएं लाभकारी होगा

4 October 2020 Rashifal कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा दूसरों के विश्वास का सम्मान करें और नम्र बने रहें आप सफलता हासिल करने की राह पर बढ़ रहे हैं लेकिन हमेशा अंतिम समय पर सावधानी नही रखते जीवन अप्रत्याशित होता ही है,इसीलिए इन परेशानियों की अधिक चिंता ना करें जीवन के पथ पर उत्साह और जोश से आगे बढ़ते रहें आज का दिन प्रशासनिक नौकरियों में या किसी भी क्षमता में सरकार के लिए काम कर रहे लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो भी विस्तारपूर्ण काम काज जो काफी समय से लंबित था उसे करने के लिये आज प्रयत्न करे क्यों की वह आसानी से समाप्त हो जाएगा आज आप यह समझने की शुरुआत करेंगे कि आप और किसी के कहे पर नही चलेंगे और अपने सम्बन्ध में कुछ स्वस्थ सीमाओं का पालन हमेशा करेंगे आपको यह समझना चाहिए कि आपको अपने सबसे बड़े शुभचिन्तक को भी अपने लिए फैसले लेने की छूट नही देनी है अपनी खुद की राय का सम्मान करना चाहिए आज अपने आप को दुर्घटनाओं और चोटों से बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानी रखें क्योंकि आज लगी हुई छोटी चोटें भी गंभीर सिद्ध हो सकती हैं आपको अपने डॉक्टर को दिखाने की जरूरत पड़ सकती है लेकिन किसी भी स्थिति में किसी शारीरिक तकलीफ के प्रति लापरवाही से काम न लें आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप भगवान सूर्य को जल में लाल चंदन डालकर अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

4 October 2020 Rashifal तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप अपने आसपास के लोगों से अच्छी खासी सहायता और पहचान की उम्मीद रख सकते हैं आप मजबूत आधार और आशावादिता से भरपूर हैं और नयी परियोजनाओं के लिए बिलकुल तैयार हैं लेकिन आपमें अभी भी अच्छी परियोजना को पहचानने की क्षमता बरक़रार है इसके कारण आप केवल उन्ही परियोजनाओं में निवेश करेंगे जो भविष्य में काफी लाभकारी साबित होंगी आपने सफलतापूर्वक बाधाओं को पार कर लिया है जो की भाग्य ने आप पर फेके थे इसलिए ये बहुत आवश्यक है की आप अपने को शांत बनाए रखे इसके अलावा आप आराम करने की मुद्रा में आ सकते है क्योंकि कार्य का दबाव आपके कार्यस्थल पर काफ़ी कम हो गया है अच्छा कार्य प्रदर्शन आपके वित्तीय लाभ का मार्ग भी खोलेगा आज रिश्ते के मोर्चे पर संकेत दे रहे हैं कुछ घटना या जानकारी आपको दिशा निर्देश देगी की क्यों आपका साथी इस तरह से व्यव्हार कर रहा था और इसके पीछे उसकी मंशा क्या थी आप पिछले कई दिनों से आउट ऑफ़ फॉर्म नजर आ रहे हैं और आपकी चिंता का कारण भी यही है समझने की कोशिश करें कि आपके सोचने और करने के बीच का असंतुलन ही आपके निर्धारित किये हुए उद्देश्यों के पूरा न होने का मूल कारण है खुद को राहत दें और अपेक्षा थोड़ी कम रखें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

4 October 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपका विशेष ध्यान दोस्तों पर रहेगा किसी पुराने दोस्त से या तो आप मिलेंगे या उनमे से कोई आपसे मिलने आज अचानक चला आएगा आज अपनी किसी एक या अधिक दोस्तों की परेशानी में मदद भी करने वाले हैं ǀदूसरी ओर एक दोस्त आपके ऊपर अपना गुस्सा भी निकल सकता है लेकिन बुरा ना मानें उस दोस्त की अपनी कुछ परेशानियां चल रही अहिं और इसीलिए वह ऐसे व्यवहार कर रहा है आज आपके कार्यालय में आपके और औरो के विचारो में भिन्नता रहेगी चाहे वह आपका सहकर्मी उच्च अधिकारी या आपका मालिक हो चाहे वो कोई भी हो पर निष्चय ही आपके लिए बाधा बनेगा आज अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक समय बिताएं दिन आलस और आराम से भरा रहेगा अगर आप कुछ स्पेशल करने की योजना नही भी बनाते तब भी आप अपने पार्टनर और परिवार के साथ अच्छा समय बिताकर इसे स्पेशल बना लेंगे आज महत्वपूर्ण मुद्दों को भी एक तरफ रखकर जिन्दगी की छोटी छोटी खुशियों का मजा लें आपको संतुष्टि और काफी आनंद महसूस होगा आपको शांत मस्तिष्क से काम लेना है ताकि आप वाद विवाद से बचे रहे अगर आप प्रातकाल: में दौड़ लगाने जैसा हल्का व्यायाम करे तो आप काफी हद तक अपने तनाव को दूर कर सकते है आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग चाॅकलेटी होगा आज आप जल में हल्दी मिलाकर शरीर पर लेपन करें लाभकारी होगा

4 October 2020 Rashifal धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको गृहों की स्थिति के कारण हर भावना काफी गहन प्रतीत होगी आपको प्यार और नफरत दोनों ही का बहुत गहनता से अनुभव होगा आपको यह समझाने वाले अवसर भी आयेंगे कि आप किस कारण अब अपने करीबी दोस्तों से पुरानी भावना से बात नही कर पा रहे हालाँकि तुरंत कोई भी फैसला लेने के स्थान पुर रूककर और सोच समझकर कदम उठाना ही सही होगा आज एक नई नौकरी की पेशकश आपके रास्ते में आने की संभावना है सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से अच्छे अवसर है आप अपनी नौकरी बदलने के बारे मैं नहीं सोच रहे है और हो सकता है की मौजूदा नौकरी में आप संतुष्ट हो इससे पहले कि आप दूसरों से प्यार की अपेक्षा करें आपको खुद को प्यार करना सीखना होगा आपको आज यही बात स्पष्ट रूप से सीखनी है यह समय आपके लिए अपने मन की आवाज सुनने और खुद को वह प्यार और इज्जत देने का है जिसके आप हकदार हैं आज का दिन आपको थोडा परेशान करेगा आप खुद को थोडा तनाव में पायेंगे गर्दन में दर्द भी हो सकता है आपके लिए सुझाव यह है कि हर दो घंटे काम करने के बाद गर्दन को आराम दें तथा उठकर टहल लें थोडा अंगड़ाई लें और शरीर को आराम दें आराम के लिए मसाज या किसी थेरेपी की मदद भी ले सकते हैं आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

4 October 2020 Rashifal मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप आज अपने परिवहन के साधन से परेशान हो सकते हैं अगर कहीं किसी महत्वपूरण काम के लिए जाना है तो अपने लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था कर लें और कोई बैकअप योजना तैयार रखें आज आप किसी भीतरी उलझन से परेशान हैं लेकिन शांति बनाये रखें यह समय जल्दी ही बीत जायेगा परिवार के साथ समय बिताएं अपने बेकार हो गए प्रयासों से निराश न हो आपको फिर से खड़े होकर प्रयास और कार्य करने की जरुरत है बेशक आपके द्वारा दी गयी जानकारियों से अहम मुद्दों का हल न निकला हो लेकिन आपको इससे कुछ जटिल विवरणों की एक बेहतर जानकारी मिलेगी आपके आसपास बहुत सारे लोग आपको आकर्षित करने के लिए मंडराएंगे इनमें से सब अपना स्वार्थ ही देख रहे हैं इनमें से एक भी गंभीरता से सोचने के लायक नही है हालंकि उनमें से कोई एक आपका अच्छा दोस्त बन सकता है जिसके साथ आप प्लेटोनिक लेवल पर दोस्ती रख सकते हैं आपको अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में भी कोई शुभ सूचना मिलेगी आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग डार्क ब्राउन होगा आज आप धार्मिक स्थल पर जल प्रबंध करे लाभकारी होगा

4 October 2020 Rashifal कुंभ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको आज बहुत सारी चीजों से जुड़े अपने वादों को निभाना है अपनी सामजिक वित्तीय तथा निजी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार रहें आपके परिजनों दोस्तों और सहकर्मियों सभी को आपसे मदद की अपेक्षा रहेगी और आप इस दबाव को सह पाने में बिलकुल समर्थ हैं आज अपने शब्दों और कामों दोनों ही तरीको से लोगों की मदद करेंगे अपने आप पर नियंत्रण रखे आज सम्पति के बारे में खोज खबर कर सकते है पर किसी भी तरह के धन वृद्धि उद्यम में न फंसे वेतन वृद्धि के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारीयों पर दबाव न डाले इसके लिए अभी सही समय नहीं है उत्तम रहेगा की अपने वर्तमान संगठन में अधिक ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करे आप जैसा रोमांटिक पार्टनर चाहते थे आपकी उस इच्छा में अब कुछ बदलाव आ गया है ऐसा आपको लगेगा आप अभी बनावटी सा रोमांस कर रहे हैं लेकिन अब आप इसके बारे में गंभीरता से सोचना शुरू कर देंगे आप आज खुद को थोडा अनियंत्रित सा महसूस करेंगे काफी मेहनत भरे वर्कआउट सेक्शन के बाद आप खुद को चोकलेट का तोहफा देने वाले हैं लेकिन इसी पर तो आपको नियंत्रण करना है चोकलेट केक की बजाय कुछ कम कैलोरी वाला मीठा खाएं आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग आरेंज होगा आज आप जल में लाल चंदन डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

4 October 2020 Rashifal मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज के दिन आप अपने आसपास सभी को अपनी सोच और किसी भी स्थिति को सही समझने की योग्यता से प्रभावित करेंगे अपने कार्यस्थल की किसी बड़ी समस्या या किसी दोस्त की परेशानी का बहुत रचनात्मक सा हल निकलकर छा जायेंगे आपके लिए रोमांचक समय है आपको किसी का ध्यान अपनी और खीचने की जरुरत नही है बल्कि लोग खुद आपकी ओर सहायता लेने के लिए आयेंगे बार बार की बाधाओं से आपके काम काज की राह में रोड़ा पैदा होगा और आप समय सीमा के भीतर अपनी परियोजनाओं को पूरा करने में असमर्थ महसूस करेंगे ये बाधा व्यर्थ की होगी लेकिन इन से पार पाना या इनकी गणना करना मुश्किल होगा हालाँकि क्रोध और चिड़ने से समस्या का हल नहीं निकलेगा इसके बजाय समय पर अपने कार्यों को पूरा करने के लिए अपने सहयोगियों को मदद के लिए पूछने की कोशिश करे आपका बेहतरीन रहन सहनकाफी लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा लेकिन उनमें से अधिकतर काफी चालाक हैं और आपसे प्यार करने का दिखावा करते हैं इस बात का ध्यान रखें कि आप क्या खा रहे हैं क्योंकि आज पेट और पचान तन्त्र से जुडी दिक्कतें सामने आ सकती हैं इसलिए सावधानी रखें आपके लिए अच्छा होगा आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग रंगीन होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य दें एवं नमस्कार करें लाभकारी होगा


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोमवार, 05 अक्टूबर 2020: जानिए आज का राशिफल

Spaka Newsआश्विन कृष्ण पक्ष चतुर्थी सोमवार 05 अक्टूबर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है आज आपके सितारे क्या कहते हैं सोमवार का राशिफल युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942सूर्योदय 06.08, सूर्यास्त 06.23, ऋतु – शरद आश्विन कृष्ण पक्ष चतुर्थी, […]

You May Like

<