Horoscope Today | Horoscope 4 November 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 4 अक्टूबर 2020

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पढ़ें 4 November 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक  राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

4 November 2020 Rashifal मेष राशि

विवरण – आज आप किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग व सलाह से आपके आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि होगी तथा अधिकतर काम सुचारू रूप से संपन्न होने से आप अपनी कार्य क्षमता पर गर्व महसूस करेंगे धार्मिक अनुष्ठान के संपन्न होने संबंधी योजना भी बनेगी
वित्त – आज आप अपने अधिकतर काम दिन की शुरुआत में ही निपटा लें क्योंकि दोपहर बाद की स्थिति कुछ बाधाएं उत्पन्न हो सकती है किसी की गलत सलाह पर अमल करना नुकसानदायक साबित होगा बेहतर होगा कि अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में कर्मचारियों पर आपका प्रभाव व दबदबा बना रहेगा अपनी देखरेख में काम करवाने से उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होगी परंतु माल की क्वांटिटी से अधिक क्वालिटी पर ध्यान दें क्योंकि कमीं की वजह से कुछ आर्डर कैंसिल हो सकते हैं
कैरियर – काम का टारगेट आसानी से पूरा होगा हर समय सतर्क रहें
प्रेम – वैवाहिक संबंध खुशनुमा रहेंगे परंतु किसी विपरीत मित्र की वजह से घर में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं इस बात का अवश्य ध्यान रखें
स्वास्थ्य- गैस व वायु संबंधी परेशानी जैसे जोड़ों में दर्द आदि रह सकता है गरिष्ठ तथा तली भुनी चीजों के सेवन से परहेज करें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा

4 November 2020 Rashifal वृष राशि

विवरण – आज आपका समय प्रतिदिन की गतिविधियों के अलावा कुछ नई बातें सीखने में भी व्यतीत होगा आप कुछ ऐसी उपलब्धि भी हासिल करने में सक्षम रहेंगे जिसकी पिछले काफी समय से आपको चाह थी सामाजिक गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा
वित्त – आज किसी अशुभ समाचार के मिलने से मन व्यथित रहेगा तथा मन में कुछ नकारात्मक विचार भी उठेंगे परंतु जल्दी ही आप इन समस्याओं पर काबू पा लेंगे और आप पुनः अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर लेंगे
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ की अपेक्षा मेहनत की अधिकता ज्यादा रहेगी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी आप अपनी पूरी मेहनत व आत्मविश्वास के साथ परिस्थितियों को अपने अनुकूल बना लेंगे नौकरी पेशा व्यक्तियों के उच्च अधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे
कैरियर – वरिष्ठ अधिकारियों को अलग अलग प्रकार के काम में ध्यान देने की वजह से काम को मनचाहे अंजाम तक पहुंचाना कठिन हो सकता है
प्रेम – विवाहित जीवन सुखमय रहेगा परंतु प्रेम संबंधों के मामले में तनाव उत्पन्न हो सकते हैं अपने पार्टनर की भावनाओं का सम्मान अवश्य करें
स्वास्थ्य- काम और थकान की अधिकता की वजह से सिर दर्द व नसों में खिंचाव जैसी समस्या रह सकती है समय समय पर आराम भी अवश्य लें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप अपने शरीर पर चंदन का लेप करें लाभकारी होगा

4 November 2020 Rashifal मिथुन राशि

विवरण – आज समय बेहतरीन रहेगा दूरदराज रह रहे लोगों से संपर्क बनेंगे तथा मान प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी अप्रत्याशित लाभ की संभावना है इसलिए हाथ में आए मौके को नजरअंदाज ना करें नजदीकी रिश्तेदारों के साथ भी मेलजोल होगा
वित्त – आज आप किसी के साथ भी व्यवहार करते समय सावधानी बरतें क्योंकि किसी प्रियजन से संबंध बिगड़ सकते हैं इससे आपकी लोकप्रियता में भी कहीं ना कहीं कमीं आएगी आज किसी से भी पैसा उधार ना लें क्योंकि व्यक्ति आपका हास परिहास कर सकता हैं
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में आपको अपनी मेहनत व परिश्रम के प्रतिफल भी उचित रूप में हासिल होंगे कार्य विस्तार की योजना भी कार्य रूप में परिणित होगी परंतु एक बार उस योजना पर पुनः निरीक्षण करना आवश्यक है युवा वर्ग अगर नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो उन्हें इससे संबंधी कोई शुभ सूचना जल्दी ही प्राप्त हो सकती हैं
कैरियर – उच्च शिक्षण का निर्णय फायदेमंद होगा मेहनत करते रहे
प्रेम – पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी संतान के कैरियर व विवाह से संबंधित कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी प्रेम प्रसंगों में अपना समय व्यर्थ ना करें
स्वास्थ्य- बदलते मौसम के प्रभाव से सतर्क रहें थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ व ऊर्जावान रखेगी
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप भगवान विष्णु को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं लाभकारी होगा

4 November 2020 Rashifal कर्क राशि

विवरण – आप सभी कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूरा करने में सक्षम रहेंगे आप की दबी हुई कोई प्रतिभा लोगों के समक्ष उजागर होगी जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा मान सम्मान में भी वृद्धि होगी घर की सुख सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में भी परिवार के साथ समय व्यतीत होगा
वित्त – आज आप किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ किसी विशेष मुद्दे को लेकर कहासुनी होने की आशंका है कभी कभी आपका उत्तेजित हो जाना और जल्दबाजी जैसा स्वभाव आपके लिए ही परेशानी का कारण बन जाता है इससे आपको आर्थिक नुक्सान हो जाता है
व्यवसाय- आय के नए स्रोत खुलेंगे अगर आपने किसी नवीन कार्य के शुरू करने संबंधी योजना बनाई है तो उस पर तुरंत अमल करें सफलता दायक योग बने हुए हैं नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी परिस्थितियां अनुकूल हैं उच्चाधिकारियों के साथ आपके मधुर संबंध फायदेमंद साबित होंगे
कैरियर – नौकरी से जुड़े अवसर मित्रों द्वारा उपलब्ध हो सकते हैं
प्रेम – पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह परिवार पर बना रहेगा
स्वास्थ्य- कुछ समय से चल रही माइग्रेन जैसी परेशानी से राहत मिलेगी बदलते मौसम से अपना बचाव अवश्य करें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप भगवान गणेशजी को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा

4 November 2020 Rashifal सिंह राशि

विवरण – आज दिनचर्या की गतिविधियों से हटकर किसी विशेष बात को गहराई से जानने के लिए समय व्यतीत करेंगे तथा अध्यात्म से जुड़े विषयों में विशेष रूचि रहेगी अगर पैतृक संबंधी कोई मामला रुका हुआ है तो आज किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है
वित्त – आज आपकी नजदीकी मित्र से धन को लेकर संबंधों में कटुता आ सकती है सावधान रहें क्योंकि आपकी कोई गुप्त बात भी सार्वजनिक होने की आशंका है धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन या किसी धार्मिक स्थल में समय व्यतीत करने से मानसिक शांति प्राप्त होगी
व्यवसाय- बीमा शेयर्स आदि से व्यवसाय जुड़े लोग आज अत्यधिक व्यस्त रहेंगे और बेहतरीन मुनाफा कमाएंगे यदि व्यवसायिक स्थल पर कुछ परिवर्तन करने की सोच रहे हैं तो वास्तु सुधार संबंधी नियमों का अवश्य पालन करें ऐसा करना आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करेगा
कैरियर – काम के हिसाब से पूरा पैसा ना मिलने की वजह से उदासी हो सकती है
प्रेम – अपने विशेष कार्य में जीवन साथी की सलाह अवश्य लें आपको उचित समाधान प्राप्त होगा तथा आपकी कार्य क्षमता में भी इजाफा होगा
स्वास्थ्य- खांसी जुकाम और गला खराब होने जैसी दिक्कत रहेगी अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें लाभकारी होगा

4 November 2020 Rashifal कन्या राशि

विवरण – किसी को उधार दिया हुआ या रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है इसलिए उसे वसूल करने में अपना विशेष रुप से ध्यान केंद्रित रखें आज रिश्तेदारों अथवा पड़ोसियों के साथ किसी गंभीर विषय पर चर्चा हो सकती हैं इस चर्चा में आपके द्वारा रखा गया मजबूत पक्ष आपके मान सम्मान में वृद्धि करेगा
वित्त – आज आप बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें क्योंकि इस समय अत्यधिक मेहनत करने की आवश्यकता है किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करना आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है इसलिए सावधान रहें बेहतर होगा कि आज ज्यादा मेलजोल ही ना रखें अपनी आर्थिक गतिविधियों में सुधार लाएं
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी परंतु जल्दबाजी की बजाय गंभीरता व सावधानी पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है अपने कर्मचारियों के साथ संबंध खराब ना होने दें अन्यथा काम की गति धीमी हो सकती हैं नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपने काम को पूरी लगन से करने की जरूरत है
कैरियर – शैक्षणिक क्षेत्र के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी
प्रेम – पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा घर के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को उचित तरीके से निभाएंगे
स्वास्थ्य- गला खराब होने की वजह से कुछ बुखार जैसी स्थिति रहेगी लापरवाही ना करें और उचित इलाज लें
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग नेवी ब्लू होगा आज आप भगवान गणेशजी के सामने घी का दीपक जलाएं लाभकारी होगा

4 November 2020 Rashifal तुला राशि

विवरण – पारिवारिक लोगों की जरूरतों को पूरा करने तथा शॉपिंग वगैराह करने में समय व्यतीत होगा आज प्रतिदिन की व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौज मस्ती के लिए भी निकालेंगे घर में रिश्तेदारों का भी आगमन होगा
वित्त – आज कुछ लोग जलन की भावना से आपको भावनात्मक रूप से कमजोर करने के लिए आपके खिलाफ अफवाहें फैला सकते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहें और अपनी बाहरी आर्थिक गतिविधियों मे ज्यादा ध्यान केंद्रित करें
व्यवसाय- आज दोपहर बाद लाभदायक स्थितियां बन रही है और कहीं से मन मुताबिक पेमेंट आ जाने से राहत मिलेगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी धार्मिक संस्थाओं के सेवा संबंधी कार्यों में आपका विशेष योगदान रहेगा सामाजिक दायरा बढ़ेगा और कई प्रकार की गतिविधियों में भी व्यस्तता बनी रहेगी
कैरियर – लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी
प्रेम – घर का वातावरण मधुर व खुशनुमा बना रहेगा किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी कोई बेहतरीन रिश्ता भी आ सकता है
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से थकान व पैरों में दर्द जैसी स्थिति रहेगी कुछ समय अपने आराम के लिए भी अवश्य निकालें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप गाय के दूध बनी मिठाई का गणेश जी को भोग लगाएं लाभकारी होगा

4 November 2020 Rashifal वृश्चिक राशि

विवरण – पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का निवारण होने से आप स्वयं को तनाव मुक्त महसूस करेंगे नजदीकी रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ सुखद समय व्यतीत होगा और उनके साथ किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा
वित्त – आज आपकी किसी नकारात्मक बात की वजह से कुछ लोगों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं इसलिए अपने स्वभाव में सरलता व सौम्यता बनाकर रखना अति आवश्यक है इसका असर आपके वित्त पर भी पड़ेगा
व्यवसाय- व्यापार में कार्यभार की बहुत अधिकता रहेगी और अधिक मेहनत तथा परिणाम कम ही हासिल होंगे अभी ज्यादा मुनाफे की उम्मीद ना रखें नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपना काम समय पर पूरा ना होने की वजह से उच्च अधिकारियों की नाराजगी सहनी पड़ सकती हैं
कैरियर – काम से जुड़े लोगों अपयश का डर सताएगा
प्रेम – पति पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु मौसम में बदलाव की वजह से अपना ध्यान रखना अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप संकष्टनाशनगणेश स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा

4 November 2020 Rashifal धनु राशि

विवरण – आज कुछ समय बच्चों की परेशानियों को समझने व सुलझाने में भी व्यतीत करें इससे बच्चों में आत्मविश्वास जागृत होगा घर के वातावरण को सामान्य बनाने के लिए कुछ मनोरंजन व आमोद प्रमोद संबंधी कार्यों में खर्च भी करें
वित्त – आज किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ धन को लेकर कहा सुनी हो सकती हैं धन देने से अधिक विचार विमर्श करे लड़ाई झगड़े कुछ भी हल नहीं निकलेगा
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप आपके कर्मचारियों के बीच गलतफहमी उत्पन्न कर सकता है इसलिए सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखना अति आवश्यक है बेहतर होगा कि कार्य संबंधी सारे निर्णय स्वयं ही लें नौकरी पेशा व्यक्ति भी ध्यान रखें कि ऑफिस में किसी प्रकार की राजनीति हो सकती हैं
कैरियर – किसी एक काम पर ही पूरा फोकस बनाए रखें और उसे पूरा करने की कोशिश करें
प्रेम – परिवार में सुकून भरा माहौल बना रहेगा सभी सदस्यों के बीच बेहतर तालमेल और सामंजस्य रहेगा
स्वास्थ्य- जोड़ों व घुटनों से संबंधित दर्द पुनः उठ सकता है बदलते मौसम से अपना बचाव रखें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग आॅरेंज होगा आज आप ताम्र पात्र का दान करें लाभकारी होगा

4 November 2020 Rashifal मकर राशि

विवरण – आज घर की सुख सुविधाओं संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में समय व्यतीत होगा अपनी प्रतिभा और क्षमता को पहचानें तथा अपने किसी विशेष कार्य के प्रति इनका उपयोग करें अवश्य ही आपको बेहतर परिणाम हासिल होंगे आपके व्यक्तित्व में और अधिक निखार आएगा तथा समाज में भी आपकी छवि निखरेगी
वित्त – आज आय के साधनों में कमीं रहेगी परंतु खर्चे बरकरार रहेंगे इसलिए अपने बजट के अनुसार ही खर्च करें स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कत रहेगी लेकिन आपका आत्मविश्वास आपको ऊर्जावान बनाकर रखेगा आज किसी भी यात्रा से संबंधित प्रोग्राम ना बनाएं
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कोई भी निर्णय अकेले ना लें बल्कि टीम वर्क बनाकर काम करें इससे व्यवस्था उत्तम बनी रहेगी आर्थिक मामलों पर किसी पर भी अधिक भरोसा ना करें और ना ही किसी प्रकार का समझौता करें
कैरियर – काम की वजह से यात्रा करनी पड़ सकती है
प्रेम – नजदीकी दोस्तों या संबंधियों के साथ घूमने फिरने डिनर आदि पर जाने का प्रोग्राम बनेगा काफी समय बाद घर से निकलना और लोगों से मिलना जुलना सभी सदस्यों को खुशी और सुकून प्रदान करेगा
स्वास्थ्य- मौसम के बदलाव की वजह से खांसी जुकाम व बुखार रह सकता है काम के साथ साथ अपना ध्यान भी रखना आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप अपने पार्टनर को गिफ्ट दें लाभकारी होगा

4 November 2020 Rashifal कुम्भ राशि

विवरण – दूसरों से मदद लेने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता व योग्यता पर विश्वास रखना आपको अधिक सफल बनाएगा इस समय में ग्रह गोचर आपको हर परिस्थिति का आसानी से हल निकालने की क्षमता प्रदान कर रहे हैं आर्थिक स्थिति भी बेहतर होना शुरू हो जाएंगी
वित्त – आज काम की अधिकता की वजह से आपको शारीरिक और दिमागी थकान हो सकती हैं इसलिए अपने काम को अन्य लोगों के साथ बांटना सीखें जिससे आपका कार्य भार हल्का होगा और धन में बरकत होगी मगर दिखावे की प्रवृत्ति से बचें
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर की गई मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे परंतु किसी अधीनस्थ कर्मचारी की वजह से दिक्कत उत्पन्न हो सकती है इसलिए सभी की गतिविधियों पर पैनी नजर रखना अति आवश्यक है ऑफिस में भी किसी प्रकार की राजनीति का शिकार हो सकते हैं
कैरियर – काम में सफलता आसानी से मिलेगी घबराए नही
प्रेम – पति पत्नी के आपसी संबंध मधुर रहेंगे तथा अचानक ही किसी मित्र से मुलाकात पुरानी यादों को ताजा करेंगी
स्वास्थ्य- सिर दर्द व माइग्रेन की समस्या से परेशान रहेंगे गैस व बादी वाली चीजों के सेवन से परहेज करें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग डार्क ब्लू होगा आज आप भगवान गणेश जी को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा

4 November 2020 Rashifal  मीन राशि

विवरण – आपके किसी सराहनीय काम जैसे आपकी योग्यता व काबिलियत की घर तथा समाज में प्रशंसा होगी और आपको भी अपनी उपलब्धि पर गर्व महसूस होगा विद्यार्थियों को भी अपनी पढ़ाई संबंधी उचित परिणाम मिलने से सुकून रहेगा
वित्त – आज किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ गलतफहमी की वजह से मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं परंतु जरा सी सूझबूझ और समझदारी से रिश्ते पुनः मधुर हो जाएंगे और आप कोई पार्टी अरेंज कर सकते हैं
व्यवसाय- इस समय कार्य क्षेत्र में बहुत अधिक मेहनत व समय देने की आवश्यकता है किसी प्रभावशाली और राजनीतिक व्यक्ति से आपका मेलजोल होगा जो कि आपके व्यवसाय की ग्रोथ के लिए सहायक साबित होगा सरकारी सेवारत व्यक्तियों के ऊपर उच्च अधिकारी के हस्तक्षेप की वजह से कार्यभार की अधिकता रहेगी
कैरियर – नेतृत्व गुण के साथ लोगों को भावनात्मक रूप से समझने की आवश्यकता है
प्रेम – कामकाज की अधिकता की वजह से आप अपने परिवार व दांपत्य जीवन को अधिक समय नहीं दे पाएंगे परंतु पारिवारिक जन आपकी दिक्कत को समझेंगे और आपका सहयोग करेंगे
स्वास्थ्य- गले में किसी प्रकार का इंस्पेक्शन हो सकता है तथा खासी जुकाम परेशान करेगा
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप भगवान गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं लाभकारी होगा


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Horoscope Today | Horoscope 5 November 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 5 अक्टूबर 2020

Spaka Newsपढ़ें 5 November 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल। प्रत्येक  राशि का राशिफल चंद्र ग्रह […]

You May Like

Open

Close