Horoscope Today | Horoscope 17 February 2021 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 17 फरवरी 2021 | राशिफल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पढ़ें 17 February 2021 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक  राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

17 February 2021 Rashifal मेष राशि

विवरण – आज चन्द्रमा आपके प्रथम लग्न भाव में गोचर कर चुके हैं आज मन में ताजगी और उत्साह होने की वजह से आप नए काम की शुरुआत आज कर सकते हैं जो काम अभी तक अटके हुए थे उनको पूरा करने के प्रयत्न भी आपके द्वारा किए जाएंगे घर में सुख शांति बनी रहने के लिए आप अपने प्रयत्न बढ़ा सकते हैं आध्यात्मिक बातों को नए सिरे से सीखने की रुचि फिर से जाग जाएगी
वित्त – आज कोई महत्वपूर्ण समाचार मिलने से आप आत्मिक और भावनात्मक रूप से बहुत अधिक सशक्त महसूस करेंगे इसलिए रुके हुए काम को पूरा करने के लिए अपनी पूरी मेहनत लगा दीजिए आर्थिक रुकावटें भी दूर होंगी
व्यवसाय– आज कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है किसी उच्चाधिकारी का सहयोग आपके कार्य में मन मुताबिक सफलता प्रदान करेगा प्रोडक्शन संबंधी कार्यों में कुछ कमीं आ सकती है सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर काम के बोझ की अधिकता रहेगी
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में प्रगति देखने की वजह से आप अधिक उत्साह के साथ कामकर पाएंगे
प्रेम – आज विवाहित जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी तथा रोमांटिक माहौल रहेगा
स्वास्थ्य– आज गैस और एसिडिटी की परेशानी बढ़ सकती है खानपान तथा दिनचर्या में अत्यधिक संयम रखना जरूरी है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा

17 February 2021 Rashifal वृष राशि

विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वादश भाव में गोचर कर चुके हैं आज व्यस्तता पूर्ण दिन व्यतीत होगा परंतु सफलता मिलने से थकान हावी नहीं होगी अपनी प्रतिभा और क्षमताओं को और अधिक निखारने का प्रयास करें समाज में भी आपकी छवि और अधिक बढ़ेगी
वित्त – आज आय के साधनों में कुछ कमी आ सकती है परंतु खर्चे बरकरार रहेंगे दूसरों की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं चचेरे बहन भाइयों से अपने संबंधों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करें
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में कोई भी निर्णय अकेले ना लें टीम वर्क बनाकर काम करना उचित रहेगा इससे व्यवस्था उत्तम रहेगी नौकरीपेशा व्यक्ति किसी सरकारी मामले में फंस सकते हैं अतः सावधान रहना जरूरी है
कैरियर – आज कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वालों को परमानेंट जॉब मिल सकती है
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा किसी निकट संबंधी के यहां जाने का प्रोग्राम बनेगा आपसी मेलजोल सबको खुशी और स्फूर्ति प्रदान करेगा
स्वास्थ्य– आज काम की अधिकता की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी बीच बीच में आराम भी लेना जरूरी है
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप देवी जी को श्रंगार सामग्री चढ़ाएं लाभकारी होगा

17 February 2021 Rashifal मिथुन राशि

विवरण – आज चन्द्रमा आपके एकादश लाभ भाव में गोचर कर चुके हैं आज समय की चाल आपके पक्ष में है अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने का उचित समय है काफी लंबे समय से चल रही किसी परेशानी से मुक्ति मिलेगी बेहतर कार्यप्रणाली की वजह से लोगों के समक्ष प्रशंसा का पात्र रहेंगे
वित्त – आज कुछ प्रतिद्वंद्वी जलन की भावना के कारण आपके लिए कुछ नकारात्मक वातावरण उत्पन्न कर सकते हैं घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह और अनुभवों को नजरअंदाज ना करें समय के अनुसार अपने व्यवहार में भी बदलाव लाना जरूरी है क्योंकि आप बहुत अधिक धन खर्च करते थे
व्यवसाय– आज व्यवसायिक परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी परंतु अपनी व्यवसायिक संबंधी योजनाओं को किसी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करें किसी भी ऑर्डर्स संबंधी सभी कार्यों में पक्के बिल का उपयोग करना जरूरी है
कैरियर – आज सहकर्मियों के साथ मेल मिलाप बढ़ाना पड़ेगा नौकरी वर्ग के लोगों का स्थान परिवर्तन हो सकता है
प्रेम – आज विवाहित संबंधों में कुछ समय से चल रहे तनाव को आपसी सामंजस्य द्वारा सुलझाने का प्रयास करें इससे संबंधों में सुधार आएगा घर का वातावरण भी पुनः सुखद और मधुर हो जाएगा
स्वास्थ्य– आज इस समय मौसमी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं लापरवाही ना करें व्यायाम और योगा के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान गणेशजी का पूजन करें लाभकारी होगा

17 February 2021 Rashifal कर्क राशि

विवरण – आज चन्द्रमा आपके दशम् कर्म भाव में गोचर कर चुके हैं आज आप अपनी इच्छा शक्ति को बढ़ाकर काम से संबंधित बातों में प्रगति प्राप्त करने की कोशिश करेंगे आपको अपनी भावनात्मक बातों के बारे में अधिक जागरूकता महसूस होगी जिसके कारण खुद को बेहतरीन बनाने के लिए प्रयत्न आपके द्वारा बढ़ाए जा सकते हैं जब बात मानसिक स्वास्थ्य की हो तो दूसरों की मदद लेना आपके लिए आवश्यक होगा
वित्त – आज दोस्तों और निकट संबंधियों के साथ संपर्कों को और अधिक मजबूत करें आपको अवश्य ही नई उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं धन के निवेश पर भी अधिक ध्यान दें इस समय लाभदायक ग्रह गोचर चल रहा है इसका भरपूर सदुपयोग करें
व्यवसाय– आज किसी खास इंसान की सलाह और मदद आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद और तरक्की दायक रहेगा युवाओं को नौकरी संबंधी कोई बेहतरीन ऑफर मिल सकता है ऑफिस का माहौल कुछ तनावपूर्ण रहेगा
कैरियर – आज काम से संबंधित बढ़ते तनाव को दूर करने के लिए कठिन काम को पूरा करने की कोशिश पहले करें
प्रेम – आज व्यस्तता के बावजूद आप अपने वैवाहिक जीवन को भी समय देंगे जिसकी वजह से आपसी संबंधों में तथा परिवार में मधुर तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा
स्वास्थ्य– आज किसी प्रकार की एलर्जी होने की स्थिति बन रही है वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखें तथा साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखना जरूरी हैआज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का बैंगनी होगा आज आप भगवान गणेशजी को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा

17 February 2021 Rashifal सिंह राशि

विवरण – आज चन्द्रमा आपके नवम धर्म भाव में गोचर कर चुके हैंआज किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में गहराई से छानबीन अवश्य कर लें आपको इसके उत्तम रिजल्ट हासिल होंगे बच्चों का कोई उपलब्धि मिलने से घर में खुशी भरा माहौल रहेगा समाज में भी आपका मान सम्मान तथा रुतबा बढ़ेगा
वित्त – आज अपने खर्चों को सीमित रखें, नहीं तो आपका बजट बिगड़ सकता है बच्चों की समस्या में उनका मार्गदर्शन अवश्य करें किसी नजदीकी रिश्तेदार के नकारात्मक व्यवहार की वजह से आपका मन व्यथित रह सकता है
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में दूसरों पर अधिक भरोसा ना करके अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें किसी की गलत सलाह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है नौकरी पेशा व्यक्तियों को कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने की संभावना है
कैरियर – आज काम से संबंधित उत्साह कम होने की वजह से काम वक्त पर पूरा कर पाना आपके लिए कठिन हो सकता है
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंधों में कुछ मतभेद रह सकते है समय के अनुसार अपने व्यवहार में भी परिवर्तन लाएं प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक परेशानियां आएंगी पार्टनर के बर्ताव या कही गई बातों की वजह से मानसिक निराशा मिल सकती है
स्वास्थ्य– आज नींद को पूरी करने की कोशिश करनी होगी यदि नींद से संबंधित तकलीफ बढ़ रही है तो स्वास्थ्य की जांच कराएं
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप देवी जी को चुनरी चढ़ाएं लाभकारी होगा

17 February 2021 Rashifal कन्या राशि

विवरण – आज चन्द्रमा आपके अष्टम् भाव में गोचर कर गए हैं आज किसी मित्र की मुसीबत के समय में उसका सहयोग करने से आपको आत्मिक खुशी प्राप्त होगी रचनात्मक तथा धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा चुनौतियों को स्वीकार करना आपके लिए सफलता के मार्ग भी खोलेग
वित्त – आज बच्चों की गतिविधियों तथा संगति पर कड़ी नजर रखें हालांकि आप अपनी समझदारी व सूझबूझ से समस्या का हल निकाल लेंगे इस समय भावुकता में बहकर कोई भी निर्णय ना लें व्यवहारिक दृष्टिकोण रखना आवश्यक है सामान्य वर्ग के लोग पैसों को बचा कर रखें
व्यवसाय– आज व्यवसाय में आपको अपनी मेहनत के मुताबिक नतीजे भी हासिल होंगे कोई नजदीकी यात्रा भी संभव है नए काम की शुरुआत के लिए भी समय अनुकूल है सरकारी नौकरी में कुछ नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं
कैरियर – आज काम से संबंधित ली गई मेहनत का उचित फल आपको प्राप्त होगा
प्रेम – आज व्यस्तता के बावजूद अपने घर परिवार के लिए समय निकाल लेंगे इससे पारिवारिक वातावरण मधुर और सुखद बना रहेगा प्रेम संबंधों में और अधिक नजदीकियां बढ़ेंगी
स्वास्थ्य– आज चोट लगने अथवा दुर्घटना जैसी कोई आशंका बन रही है जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर रहें वाहन का भी प्रयोग नहीं करें तो उचित रहेगा
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का ब्राउन होगा आज आप भगवान गणेशजी को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा

17 February 2021 Rashifal तुला राशि

विवरण – आज चन्द्रमा आपके सप्तम् जाया भाव में गोचर कर रहे हैं आज आपके जीवन में कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में आज बेहतर सुधार महसूस होगा तथा आप पुनः अपनी ऊर्जा को समेटकर रुके हुए महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाने में ध्यान केंद्रित करेंगे परिवार का भी सहयोग आपके आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाएगा
वित्त – आज आप अपने काम के बोझ को दूसरों के साथ बांटने से आप काफी हल्का महसूस करेंगे ध्यान रखें धन का लेन देन स्वयं ही करें
व्यवसाय– आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा तथा सभी काम सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे उन पर विश्वास बनाकर रखना उनकी कार्य क्षमता में और अधिक वृद्धि करेगा बाहरी गतिविधियों को आज स्थगित ही रखें
कैरियर – विदेश में नौकरी प्राप्त करने के प्रयत्नों को और बढ़ाना होगा
प्रेम – घर के वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद व स्नेह परिवार में सुखद वातावरण बनाकर रखेगा सभी सदस्यों का आपस में बेहतरीन सामंजस्य रहेगा
स्वास्थ्य– कमजोरी की वजह से सिर दर्द व थकान रहेगी आराम के लिए अवश्य समय निकालें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग डार्क ब्लू होगा आज आप गणेश जी के 12 नामों का पाठ करें लाभकारी होगा

17 February 2021 Rashifal वृश्चिक राशि

विवरण – आज चन्द्रमा आपके षष्ठम रिपु भाव में गोचर कर रहे हैं आज कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी वरिष्ठ व अनुभवी व्यक्ति के साथ विचार विमर्श अवश्य करें इससे आपके कार्य काफी सुगमता से संपन्न हो जाएंगे व्यस्तता के बावजूद अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ संपर्क अवश्य बनाकर रखें
वित्त – आज आप किसी नजदीकी रिश्तेदार या दोस्त को अधिक धन उधार न दे तथा अनजान व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का विश्वास न करें क्योंकि वह आपको धोखा दे सकता है
व्यवसाय– कार्यक्षेत्र में काम की गति धीमी रहेगी इसकी वजह से कई महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं कर्मचारियों की गतिविधियों व क्रियाकलापों पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है तथा सभी कार्य अपनी उपस्थिति में ही संपन्न करवाएं तो ज्यादा उचित रहेगा
कैरियर – नौकरी करने वाली महिलाओं को विदेश में काम करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं
प्रेम – परिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा किसी जरूरतमंद की सहायता करने से आपको भी आत्मिक खुशी महसूस होगी
स्वास्थ्य– हल्की फुल्की मौसमी परेशानी रहेगी जरा सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा

17 February 2021 Rashifal धनु राशि

विवरण – आज चन्द्रमा आपके पंचम् विद्या भाव में गोचर कर चुके हैं आज अगर घर या व्यवसाय संबंधी स्थान परिवर्तन की कोई योजना बन रही है तो आज उस योजना को कार्य रूप में परिणत करने का उचित समय है आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी आज काफी समय से रुके हुए व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में भी समय व्यतीत होगा
वित्त – आज आप ध्यान रखिए कि ईगो में आकर किसी के साथ भी अनुचित व्यवहार ना करें अन्यथा आपके लिए भी अपमानजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं दिखावे के चक्कर में अनावश्यक खर्च भी कर बैठेंगे फिर बाद में आपको इस धन का पश्चाताप होगा
व्यवसाय– वर्तमान परिस्थितियों की वजह से व्यवसायिक गतिविधियों पर गंभीरता से मनन करें तथा बदलाव संबंधी योजनाओं को तुरंत ही कार्य रूप देने का समय है इस समय अपने व्यवसाय संबंधित एडवरटाइजमेंट भी करने की आवश्यकता है
कैरियर – वाणिज्य क्षेत्र के व्यक्ति काम को सतर्क रहकर करें क्योंकि इसमें आपको नुकसान हो सकता है
प्रेम – परिवार के साथ रविवार की छुट्टी का दिन मनोरंजन व शॉपिंग में व्यतीत होगा तथा सब एक साथ कुछ समय व्यतीत करके खुशी महसूस करेंगें
स्वास्थ्य– खांसी जुकाम व गला खराब जैसी स्थिति रहेगी आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप गाय गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा

17 February 2021 Rashifal मकर राशि

विवरण – आज चन्द्रमा आपके चतुर्थ मातृ भाव में गोचर कर चुके हैं आप कुछ समय से अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और इसका आपको उचित परिणाम भी हासिल हो रहा है आज भी धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा कोई प्रॉपर्टी संबंधी रुका हुआ काम भी पूरा हो सकता है
वित्त – आज आप कुछ तनाव में रहेंगे जिसके कारण आप अपनी जिम्मेदारीयों पर पूरा ध्यान नहीं दे पाएंगे इसलिए सावधानी पूर्वक अपने प्रत्येक कार्य को करे धन में धीरे धीरे बरकत होगी
व्यवसाय– व्यवसाय में आज किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचें आपके साथ कोई छल या धोखाधड़ी कर सकता है पैसों के लेनदेन में भी सावधानी बरतें नौकरी पेशा लोगों को ऑफिस के काम की अधिकता की वजह से आज घर पर भी काम करना पड़ेगा
कैरियर – बैंकिंग क्षेत्र के व्यक्ति उच्च अधिकारी द्वारा प्रशंसा पा सकते हैं
प्रेम – आपकी परेशानियों को हल करने में जीवन साथी का महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा तथा घर का वातावरण भी सौहार्दपूर्ण बना रहेगा
स्वास्थ्य– असंतुलित खानपान की वजह से पेट दर्द और गैस की समस्या उठ सकती है बेहतर होगा कि अपनी दिनचर्या संयमित रखें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप गाय हरी दुर्वा खिलाए लाभकारी होगा

17 February 2021 Rashifal कुम्भ राशि

विवरण – आज चन्द्रमा आपके तृतीय सहज भाव में गोचर कर चुके हैं आज किसी रिश्तेदार की किसी समस्या को सुलझाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और आपका सकारात्मक निर्णय तारीफ ए काबिल रहेगा आध्यात्मिक गतिविधियों में आस्था बढ़ने से आपकी मनोवृत्ति में आश्चर्यजनक परिवर्तन आया है जिसकी वजह से आप अपने महत्वपूर्ण कामों को उचित रूप से संपन्न भी कर पाएंगे
वित्त – आज आप किसी भी प्रकार की रिस्क न लें शेयर बाजार में गिरावट की वजह से आपको नुकसान हो सकता है आधुनिक अपकरणो के द्वारा धन का लेन-देन न करें क्योंकि इसमें आपका धन रुक सकता है
व्यवसाय– व्यवसायिक दृष्टिकोण से समय आपके पक्ष है अपनी पूरी ऊर्जा अपने कार्यक्षेत्र पर लगा दें फोन द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी जिस पर तुरंत अमल करने से आपकी तरक्की के मार्ग भी खुलेंगे
कैरियर – उच्च शिक्षण प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत लेने की जरूरत होगी
प्रेम – पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे बच्चों की मित्रता व गतिविधियों पर नजर रखना अति आवश्यक है
स्वास्थ्य– बदलते मौसम संबंधी एलर्जी हो सकती है आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करना उचित रहेगा
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप भगवान गणेशजी का पूजन करें लाभकारी होगा

17 February 2021 Rashifal मीन राशि

विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वितीय धन भाव में गोचर कर चुके है आज इस समय लाभदायक ग्रह गोचर चल रहा है आप जिस काम में भी हाथ डालेंगे परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करें धन का निवेश करने के लिए समय उचित है कोई प्रॉपर्टी संबंधी खरीद फरोख्त भी हो सकती है
वित्त – आज आप अपने व्यवहार में धैर्य व संयम हेतु आत्म अवलोकन में भी व्यतीत करें क्योंकि अकारण ही गुस्से व जल्दबाजी की वजह से कई बनते काम बिगड़ सकते हैं किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में जानकारी अवश्य लें क्योंकि इससे आपको आर्थिक परेशानी हो सकती है
व्यवसाय– व्यवसाय में आज फायदेमंद अनुबंध प्राप्त होंगे जिससे आय के साधन भी बढ़ेंगे प्रॉपर्टी संबंधी व्यवसाय में कोई लाभदायक डील संपन्न हो सकती है अपने राजनीतिक संपर्कों को और अधिक मजबूत करें तथा लोगों के साथ मेलजोल भी बनाकर रखें
कैरियर – कैरियर से जुड़ी दुविधा बढ़ सकती है इसलिए सावधानी बरतें
प्रेम – पारिवारिक व्यक्ति के विवाह संबंधी मांगलिक कार्य की योजनाएं बनेंगी तथा संबंधियों व नजदीकी रिश्तेदारों के साथ मेल मुलाकात सबको आनंदित करेगी
स्वास्थ्य– स्वास्थ्य उत्तम रहेगा तथा शारीरिक ऊर्जा और आत्म बल भी मजबूत बना रहेगा
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी दूर्वा अर्पित करें लाभकारी होगा


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Horoscope Today | Horoscope 18 February 2021 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 18 फरवरी 2021 | राशिफल

Spaka Newsपढ़ें 18 February 2021 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल। प्रत्येक  राशि का राशिफल चंद्र ग्रह […]

You May Like

<