Horoscope Today | Horoscope 16 September 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 16 सितम्बर 2020

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पढ़ें 16 September 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

16 September 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपके षष्ठम् भाव में गोचर करेंगे आज आपका अपने प्रिय जनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा घर में कोई धार्मिक आयोजन संबंधी योजना बनेगी आप में नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता है आज भी आपके इसी गुण के तहत अधिकतर कार्य संपन्न होंगे तथा आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा आजकल आपका अधिकतर समय समाज सेवी संस्थाओं के साथ व्यतीत हो रहा है परंतु परिवार की जरूरतों संबंधी कार्यों के प्रति भी ध्यान रखना आवश्यक है अन्यथा वे लोग नाराज हो सकते हैं इस समय कोर्ट में मुकदमा संबंधित कार्यों में कुछ दिक्कत उत्पन्न होगी व्यवसायिक दृष्टि से समय उत्तम चल रहा है आपको अपनी मेहनत तथा योजनाओं में उचित सफलता मिलेगी भविष्य की योजनाओं को मूर्त रूप देने की कोशिश करेंगे परंतु अपनी सामर्थ्य से अधिक पैसा उधार ना लें क्योंकि चुकाना मुश्किल हो जाएगा काम में मन की असंतुष्टता पैसे कमाने के नए तरीके को ढूंढने की कोशिश करेगी खुद के बलबूते पर खड़े किए साम्राज्य को देख आत्मविश्वास बढ़ेगा जो आगे की योजना सफल बनाने में मदद करेगा पारिवारिक वातावरण सौहार्द पूर्ण बना रहेगा प्रेम संबंध भी मर्यादित रहेंगे अत्यधिक मेहनत की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी अपने खान पान के प्रति लापरवाही ना बरतें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गाय को हरी दुर्वा खिलाए लाभकारी होगा

16 September 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपके पंचम् भाव में गोचर करेंगे आज अधिकतर समय घरेलू कार्यों को पूरा करने में व्यतीत होगा तथा रिलेक्स महसूस करने के लिए मनोरंजन संबंधी योजनाएं भी बनेगी अच्छा पहनावा और खानपान आपका महत्वपूर्ण गुण है आज इन्हीं गुणों को और दिखाने में भी समय व्यतीत करेंगे परंतु दिन के दूसरे पक्ष में किसी प्रकार की चिंता उत्पन्न हो सकती हैं विरोधी जलन की भावना से आपके बारे में कुछ अफवाहें फैला सकते हैं परंतु इसका आपके मान सम्मान पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा इसलिए निश्चिंत होकर अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित रखें व्यवसाय में अपने मन मुताबिक कार्यप्रणाली रखने के लिए थोड़ा अतिरिक्त प्रयास करना पड़ सकता है परंतु आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति में सफल भी होंगे आपके कार्य करने की तकनीक नई व फुर्तीली होगी नौकरीपेशा व्यक्तियों का भी अपने ऑफिस में दबदबा बना रहेगा आज घर की आर्थिक स्थिति बदलने का समय है किसी बड़े काम का अवसर अधिक पैसे कमाने में मदद करेगा पुराने गिले शिकवे मिटाने की कोशिश परिवार के व्यक्ति से हो सकती है इसके पीछे का सही कारण जानने की कोशिश करें पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा तथा परिवार के साथ मनोरंजन तथा आमोद प्रमोद में भी समय व्यतीत होगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा जोड़ों में दर्द जैसी हल्की फुल्की समस्या रह सकती हैं आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान सूर्य अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

16 September 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपके चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे आपने उपलब्धि लक्ष्य और उम्मीद संबंधी जो सपने संजोए थे काफी हद तक पूरे होने वाले हैं इसलिए पूरे जोश व मेहनत के साथ अपने कार्यों के प्रति प्रयासरत रहे स्वयं को साबित करने के लिए ग्रह स्थितियां बेहतरीन समय का निर्माण कर रही है परंतु आज कोई अप्रिय समाचार भी मिल सकता है जिसकी वजह से मन कुछ उदास रहेगा वाहन खराब होने से काफी बड़ा खर्चा सामने आएगा अगर घर में किसी नवीन वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीदारी की योजना बन रही है तो आज स्थगित ही रखें क्योंकि अभी उचित समय नहीं है प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय सफल रहेंगे सरकारी क्षेत्र से संबंधित कार्य में सफलता प्राप्त होगी किसी वरिष्ठ व्यक्ति या उच्चाधिकारी से विवाद या झगड़ा हो सकता है जिसकी वजह से आपकी नौकरी में परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए धैर्य और संयम बनाकर रखना अति आवश्यक है मन के अलग अलग विचार आप को अस्थिर और चंचल बनाएंगे काम की जगह सहकारीयों का कार्यों में मेल नहीं रहेगा जिसके कारण काम पर बुरा असर पड़ने की संभावना है आप प्रबलता से प्रेम और रोमांस के विचारों की तरफ आकर्षित होंगे पति पत्नी के बीच भी संबंध सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे खानपान व दिनचर्या को व्यवस्थित रखें अन्यथा पेट खराब रह सकता है आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा

16 September 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपके तृतीय भाव में गोचर करेंगे बच्चों के भविष्य संबंधी कोई प्लानिंग व योजना बनेगी तथा निवेश संबंधी कार्य संपन्न होंगे दिल की बजाए दिमाग से काम ले हिम्मत और साहस के बल पर असंभव कार्य को भी आसानी से संभव बना लेंगे किसी नजदीकी रिश्तेदार से मामूली सी बात पर कहासुनी हो जाएगी जिसकी वजह से आपसी संबंध खराब हो सकते हैं कोई बाहरी व्यक्ति आपकी भावनाओं का गलत फायदा उठा सकता है अत्यधिक सचेत रहने की आवश्यकता है कामकाज का माहौल आपके पक्ष में रहेगा आर्थिक मामलों में आपका निवेश आपके भविष्य को सुरक्षित रखेगा परंतु अधीनस्थ कर्मचारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर अवश्य रखें क्योंकि आपकी पीठ पीछे किसी प्रकार के नुकसान होने की भी आशंका है शिक्षण से जुड़े व्यवसाय में प्रगति होगी व्यवसाय के प्रति उठाया नया कदम कामयाब रहेगा अब तक जिस बात के लिए मार्ग नहीं दिख रहा था उसका रास्ता अपने आप खुलने लगेगा लिया हुआ कर्ज लौटाना शुरू होगा पैसों के बारे में और जागरुकता आएगी परिवार तथा व्यवसाय दोनों में सामंजस्य बनाकर रखेंगे प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी अत्यधिक भागदौड़ की वजह से थकान व सिर दर्द रहेगा थोड़ा समय प्रकृति के सानिध्य में बिताने से फ्रेशनेस महसूस होगी आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा

16 September 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपके द्वितीय धन भाव में गोचर करेंगे अनुभवी व्यक्तियों के मार्गदर्शन से कई मुश्किलों का निवारण होगा तथा समय रोचक व ज्ञानवर्धक साहित्य को पढ़ने में व्यतीत होगा पुराने मित्रों के साथ मेलजोल खुशनुमा यादों को ताजा करेंगे ध्यान योग आदि में भी समय व्यतीत होगा किसी नजदीकी संबंधी के स्वास्थ्य को लेकर मन में तरह तरह के अशुभ ख्याल आएंगे दिखावे के चक्कर में कर्जा लेने से बचें क्योंकि चुकाना मुश्किल हो जाएगा बच्चों की पढ़ाई के प्रति लापरवाही रहेगी तथा मौज मस्ती में अधिक ध्यान रहेगा कैरियर से संबंधित जुड़ी समस्याओं का काफी हद तक निराकरण होगा आप अपनी व्यवहार कुशलता द्वारा नकारात्मक परिस्थितियों पर काबू पा लेंगे नौकरी में टारगेट पूरा ना होने की वजह से बॉस या अधिकारियों की डांट फटकार सुननी पड़ सकती है किसी भी प्रकार का दान धर्म करते समय संस्था या व्यक्ति की उचित जानकारी हासिल करें बैंक के काम जल्दी होंगे होम लोन से जुड़ा कार्य कुछ परेशानी के साथ हो जाएगा बच्चों की समस्या को लेकर पति पत्नी में नोकझोंक रहेगी बेहतर होगा कि आपसी सूझबूझ से समस्या का हल निकालें अत्यधिक काम करने की वजह से सर्वाइकल या गर्दन में दर्द जैसी समस्या रहेगी थोड़ा समय व्यायाम करने में भी व्यतीत करें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग पर्पल होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य दें और नमस्कार करें लाभकारी होगा

16 September 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपकी राशि में गोचर करेंगे आज का दिन मिश्रित फल प्रदान करेगा किसी पूर्व योजना को क्रियान्वित करने का सही समय है विद्यार्थियों का पढ़ाई में ज्यादा ध्यान रहेगा तथा परीक्षा में सफलता भी प्राप्त होगी घर के बड़े बुजुर्गों का स्नेह व आशीर्वाद घर की व्यवस्था को उत्तम बनाकर रखेगा आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है खर्च करते समय अपने बजट का ध्यान अवश्य रखें आप अपनी सुख सुविधाओं को नजर अंदाज करके दूसरों के लिए अत्यधिक समय व्यतीत करेंगे जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है व्यवसायिक दृष्टि से समय अधिक अच्छा नहीं है आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी अपनी योजनाओं व कार्यप्रणाली को किसी के समक्ष जाहिर ना करें बल्कि गुप्त तरीके से अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करें ऑफिस का वातावरण शांतिपूर्ण बना रहेगा स्री वर्ग को पिता का विशेष प्यार और सहयोग मिलेगा जो कठिन निर्णय लेने में मदद करेगा नौकरी से जुड़ी समस्या परिवार का संतुलन बिगाड़ सकती है परिस्थिति आज आप पर हावी हो सकती है वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे युवाओं का प्रेम संबंधों के प्रति भावनात्मक लगाव बढ़ेगा कुछ समय अपने आराम के लिए भी अवश्य निकालें ज्यादा मेहनत की वजह से कमजोरी आ सकती हैं आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश का अर्चन करें लाभकारी होगा

16 September 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा दिन की शुरुआत सुख शांति संबंधी कार्यों से प्रारंभ होगी मित्र से मुलाकात मन को सुकून देगी धार्मिक कार्यकलापों में भी समय व्यतीत होगा किसी जन्मदिन या किसी अन्य पार्टी में जाने का अवसर प्राप्त होगा दिन के दूसरे पक्ष में कहीं से किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी जिसकी वजह से आपकी शांति और सुकून छिन जाएगा संतान की किसी हरकत से मन व्यथित रह सकता है जल्दबाजी के चक्कर में आपके कई काम अधूरे भी रह जाएंगे व्यवसाय में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है इसकी वजह से बहुत अधिक मेहनत व परिश्रम करना पड़ेगा किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए यात्रा के योग भी बने हुए हैं सकारात्मक मानसिकता रहेगी पिछले अटके काम अचानक शुरू होंगे नकारात्मक बात को सकारात्मक बनाने की ऊर्जा मिलेगी आप से ईर्ष्या करने वालों को मात मिलेगी दूर की सोच रखकर किए हुए पैसों का फायदा होगा यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो भी दूर की सोच रख कर ही निवेश करें घर का वातावरण सुखद बना रहेगा प्रेमी के मध्य अहम आ जाने से संबंध खराब हो सकते हैं स्वास्थ्य उत्तम रहेगा किसी भी प्रकार की चिंता ना करें परंतु बदलते वातावरण की वजह से लापरवाही भी उचित नहीं है आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप भगवान गणेशजी को मोदक का भोग लगाएं लाभकारी होगा

16 September 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा समाजिक संबंधों का दायरा मजबूत होगा तथा पारिवारिक गतिविधियों में भी व्यस्तता बनी रहेगी घर के सदस्यों की सुख सुविधाओं का ध्यान रखना उन्हें सुरक्षा की भावना प्रदान करेगा कुछ समय गरीब व असहाय लोगों की मदद में व्यतीत करने से आत्मिक खुशी मिलेगी निवेश संबंधी किसी कार्य को करने से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल अवश्य कर लें क्योंकि कोई कर्मचारी अपना टारगेट पूरा करने के लिए आप से धोखाधड़ी कर सकता है वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाने की आवश्यकता है कोई अहम कर्मचारी किसी मजबूरी की वजह से काम छोड़कर जा सकता है जिसकी वजह से काम का दबाव आपके ऊपर बहुत अधिक आ जाएगा ऑफिस में नौकरी संबंधी मामलों में आपको अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति कड़ा रुख अपनाना पड़ेगा आज आप काम के बारे में उचित निर्णय लेंगे परिवार से जुड़ा निर्णय लेने से परहेज रखें दूसरे शहर से नौकरी या व्यवसाय संबंधित अवसर प्राप्त होगा आज आने वाली कठिनाइयों का सामना आप अकेले ही करेंगे पारिवारिक जीवन में संबंधों को मजबूत बनाकर रखने में आपकी प्राथमिकता रहेगी अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव मिलने की भी संभावना है घर के बाहर अपने स्वास्थ्य व खानपान का विशेष ध्यान रखें लापरवाही के परिणाम खराब हो सकते हैं आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग पर्पल होगा आज आप भगवान गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें लाभकारी होगा

16 September 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आध्यात्मिकता की तरफ आपका रुझान बढ़ेगा जिससे आपको खुशी व आत्मिक शांति प्राप्त होगी और आप अपने कार्यों को भी पूरे मनोयोग से संपन्न कर पाएंगे संतान का उनके मनपसंद कॉलेज में एडमिशन होने से तनाव से राहत मिलेगी परंतु बैंकिंग कार्य में किसी बात की रुकावट आने की वजह से मन में झुंझलाहट रहेगी आर्थिक मामलों में हाथ भी तंग हो सकता है किसी से उधार पैसा बिल्कुल ना लें इससे आपके आत्म सम्मान को ठेस पहुंच सकती हैं व्यवसायिक गतिविधियों में कार्य संबंधी व्यवस्था में सुधार आएगा तथा सभी कार्य समय पर पूर्ण हो जाएंगे छोटी छोटी परेशानियां आ सकती हैं परंतु समय रहते उनका निवारण भी हो जाएगा वही नौकरी में भी सभी कार्य समय पर पूरा होने से सुकून भरा समय व्यतीत होगा पिछले कुछ दिनों नींद में बुरे सपने या तनाव की वजह से हुई परेशानी आज और बढ़ सकती है योग और व्यायाम से नई ऊर्जा प्राप्त होगी जो नींद से जुड़े परेशानी भी कम करेगी और निर्णय क्षमता भी बड़ा देगी घर का वातावरण सकारात्मक रहेगा प्रेम संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी स्वास्थ्य संबंधी छोटी मोटी परेशानियां रहेंगी आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा

16 September 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा पारिवारिक जिम्मेदारियों को घर के सदस्यों के बीच व्यवस्थित करेंगे तथा अपने लिए समय व्यतीत करना आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेगा आप पूरी शिद्दत से अपने कार्यों के प्रति प्रयासरत रहेंगे और सफलता भी हासिल करेंगे आज कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से भी मुलाकात हो सकती है बेहतर होगा कि आप उनकी बातों में ना आएं अपने विवेक व बुद्धिमता द्वारा स्थितियों पर अच्छी तरह मनन करें अत्यधिक काम का असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा व हुनर के बल पर उपलब्धियों को हासिल करने में सक्षम रहेंगे सभी काम समय पर बनते जाएंगे ऑफिस में किसी प्रकार की राजनीति चल सकती है चापलूस लोगों के प्रभाव में ना आकर अपने कार्य में ही ध्यान लगाएं भूतकाल में मिली हुई नाराजगी का डर अभी भी मन में है बात चाहे काम की हो या परिवार की इस डर को और हावी न होने दें जो लोग मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं उन्हें योग्य थेरेपिस्ट मिलने की संभावना सोने की खोई हुई चीज मिलेगी जो व्यक्ति अपने जीवन से चले गए हैं उनके बारे में ज्यादा सोचिए मत पारिवारिक जिम्मेदारियों से काफी हद तक राहत मिलेगी प्रेमी प्रेमिका तथा पति पत्नी के संबंधों में मधुरता बनी रहेगी तनाव की वजह से सिर दर्द रहेगा एसिडिटी और गैस की समस्या भी परेशान कर सकती हैं आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप ब्राह्मणों को भोजन कराएं लाभकारी होगा

16 September 2020 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा नवीन कार्य संबंधी योजना बनेगी और ये योजनाएं जल्दी ही क्रियान्वित भी हो जाएंगी घर के निर्माण संबंधी रुके हुए कार्य दोबारा से गति पकड़ेंगे बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद और सलाह से कुछ नए कार्यों से संबंधित रूपरेखा भी बनेगी परंतु लोगों से संपर्क स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जिस पर आप सबसे ज्यादा भरोसा या विश्वास करते हैं वही आपके साथ विश्वासघात करेगा किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई अप्रिय समाचार भी मिल सकता है व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ववत चलती रहेगी अपने राज व रहस्य किसी को ना बताएं गोपनीयता का पूरा ध्यान रखें काम के प्रति आपके उत्साह व जोश में भी कुछ कमी रह सकती है आर्थिक मामलों में भी हाथ तंग रहेगा आप पूरा समय खुद की देखभाल में बिताए आपको नई नई ऊर्जा और उत्साह की अत्यंत आवश्यकता है जो आपकी शारीरिक थकान को मिटाने से मिलेगी रिश्तेदार से मिलने का योग बन रहा है जिसके लिए आप की यात्रा करने की संभावना है पति पत्नी में आपसी सामंजस्य का अभाव रहेगा और इसका प्रभाव घर परिवार पर भी पड़ सकता है व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें स्त्रियां जोड़ों के दर्द या स्त्री जनित रोगों की वजह से परेशान रहेंगी काम के साथ अपना ध्यान रखना भी अति आवश्यक है आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा

16 September 2020 Rashifal मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा कुछ समय से आपको जिस वस्तु की तलाश थी आज वह हासिल हो जाएगी आप बहुत ही खुश मिजाज रहेंगे तथा आत्म विश्लेषण द्वारा स्वयं की गलतियों में सुधार लाने की भी चेष्टा करेंगे तथा कई स्तर पर खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत भी करना आपको सफलता देगा जल्दबाजी में किए गए कार्यों के कारण हानि भुगतनी पड़ सकती है आपके कुछ सपने अधूरे रहने की वजह से मन उदास रहेगा परंतु धीरे धीरे परिस्थितियां पक्ष में आ जाएंगी बच्चों की पढ़ाई को लेकर भी चिंता रहेगी कार्यक्षेत्र में आप अपनी क्षमता व योग्यताओं का भरपूर इस्तेमाल करेंगे किसी नए कार्य की रूपरेखा क्रियान्वित करने में सक्षम रहेंगे मनोनुकूल परिणाम हासिल होंगे तथा सारे प्रयत्न सफल भी रहेंगे आपके मन का अंदाजा लगाना काफी आसान है काम की जगह अपने अंदर की उलझन या मन की बात का पता न लगने दें आज शारीरिक कमजोरी महसूस होगी जो किसी स्वास्थ्य संबंधित बड़ी बीमारी का कारण हो सकती है पति पत्नी में प्रेम पूर्ण भाव रहेगा परिवार के साथ रेस्टोरेंट्स में डिनर का प्रोग्राम भी बन सकता है अत्यधिक काम के बोझ की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है अपनी नियमित जांच अवश्य करवाएं आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान गणेश जी का पूजन करें लाभकारी होगा


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Horoscope Today, 17 September 2020 Aaj Ka Rashifal

Spaka Newsग्रहों की स्थिति – मंगल मेष राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। शुक्र कर्क राशि में हैं। सूर्य और बुध कन्‍या राशि में हैं। सूर्य सिंह राशि से निकलकर कन्‍या राशि में जा चुके हैं। अब सूर्य स्‍वग्रही नहीं रहे। कन्‍या राशि में सूर्य और बुध हैं। […]

You May Like

Open

Close