Horoscope Today | Horoscope 15 September 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 15 सितम्बर 2020

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पढ़ें 15 September 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

15 September 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको कुछ घटनाओं की तह तक जाना पड़ेगा वर्तमान की कुछ घटनाओं के लिए वही पुराने कारण जिम्मेदार हैं इससे आपकी इज्जत को काफी ठेस पहुंची है आपको काफी आरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है क्योकि कुछ लोग आपके रास्ते में बाधा बनने की कोशिश कर सकते हैं जिन परियोजनाओं पर आप लम्बे समय से लग्न के साथ कार्य कर रहे थे इस मोड़ पर आप उन्हें सार्वजनिक कर सकते है और इस तरह से आप अपनी शैली में मंच पर आगे की और शान से रुख कर सकते है आपके काम की विशिष्टता आपको सम्मान दिलाएगी अकेले व्यक्तियोँ को आज किसी का साथ मिल सकता है पर उन्हें सावधानी के साथ आगे बढ़ने के लिए सलाह दी जाती है आपकी उर्जा आपको काफी उत्साही मनोवृति में रखेगी आप पिछले कुछ समय से व्यायाम का अभ्यास नही कर पा रहे थे और इस कारन काफी बैचैन महसूस कर रहे थे आज का दिन वही सब शुरू करने के लिए काफी अच्छा दिन है आप स्वास्थय को अपनी जीवनशैली का एक अंग बनाना चाहते हैं और आज आप इसके लिए प्रयास शुरू करेंगे व्यायाम करते हुए सही तरीके का पालन करना बहुत जरूरी है नही तो आपको छोटी मोटी चोट लग सकती है आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान शिव का अभिषेक करें लाभकारी होगा

15 September 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप आज आसानी से सब काम करके जीवन के स्कोप को बड़ा कर सकते हैं अपनी एकाग्रता बनाएं रखें और अपनी सारी ऊर्जा उसमें लगा दें ऐसा कुछ भी किसी को न कह बैठें जो आपको भावनात्मक उलझन में फंसा दें बिजनेस का विस्तार हो सकता है या पहले से खुले आउटलेट्स को नया रूप दे सकते हैं आपके वित्तीय संसाधनो का विस्तार होगा जिसका लाभ लेने के लिए आप पूरी तरह तैयार है आप आज अपने घर व्यवसाय या वाहन के लिए भी ऋण के लिए आवदेन कर सकते है जो की आराम से मंजूर हो जायेगा जिन विद्यार्थियों ने शिक्षा ऋण के लिए आवदेन किआ हुआ है उन्हें भी शुभ सन्देश की प्राप्ति होगी आप अपने सम्बन्ध को लेकर जरुरत से ज्यादा गंभीर हैं और बहुत सोचते हैं खुद को थोडा हल्का करें अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं आज का दिन आपके स्वास्थ्य और फिटनेस कार्यक्रम में बदलाव के लिए बिलकुल उपयुक्त है आप आज नयी शारीरिक एक्सरसाइज और दुसरे कार्यकलाप शुरू कर सकते हैं आज आपमें अपने स्वास्थ्य की विशेष देखभाल का जोश देखने को मिलेगा हालाँकि आपको यह भी समझना चाहिए कि आपका मानसिक स्वास्थ्य काफी हद तक शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ा है और एक में दिक्कत होने पर दूसरा ठीक नही रह सकता आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप बहते हुए जल में मसूर प्रवाहित करें लाभकारी होगा

15 September 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा अपने जीवन में नकारात्मकता लाने वाले लोगों से दूर रहें आपको यह जानकर अचरज होगा कि जिसे आप अपना हमराज समझते थे वही आपके बारे में उलटी सीधी बातें फैला रहा है ऐसे लोगों से सावधान रहें उन्हें अपने दिलो दिमाग में जगह ना दें आज विधार्थियो युवा बेरोजगारो और स्वनियोजित व्यवसायियों के लिए काफी कैरियर के अवसर आयेंगे आप एक ऐसी परियोजना के भागीदार बन सकते है जिससे आपके कैरियर की दिशा परिवर्तित हो सकती है और काफी समय से आपको इसकी तलाश भी थी आपको इस अवसर का उपयोग काफी समझ के साथ करना है क्यों की ये अवसर जीवनभर में यदा कदा ही मिलता है और ये काफी महत्वूर्ण भी है आपको अपनी लव लाइफ के बारे में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं हालाँकि आप दिल से ऐसा नही करना चाहते लेकिन तब भी यह समय ऐसा करने के लिए सबसे अच्छा है अपनी संकल्प शक्ति को मजबूत होने देंगे या उसके कारण अपने आत्मविश्वास को कमजोर पड़ने देंगे आप जिस तरीके से अपने पिछले समय को समझेंगे उससे काफी हद तक आपका फैसला प्रभावित होगाआज का दिन अपने साथ बहुत सी सकरात्मक भावनाएँ लाएगा और आप का स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा रहेगा मानसिक रूप से खुश होने के कारन आप अच्छी सेहत का भी आनंद ले पायेंगे आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप रामचरितमानस का पाठ करें लाभकारी होगा

15 September 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप आज किसी मनोरंजक व्यक्ति के साथ सम्बन्ध स्थापित करेंगे उसके साथ मजेदार बातचीत से समय अच्छा गुजरेगा इस आदमी से सीखने और प्रेरणा लेने की कोशिश करें इससे आपको और लोगों की मन स्थिति समझने में भी मदद मिलेगी परिवार की यात्रा में अगर अपनी मनपसंद जगह जाना है तो योजना बनाने के समय सबसे आगे रहें आपका मन अभी आनंद और प्रेम की तरफ भाग रहा है हालाँकि इसके विपरीत आपका मन हमेशा कार्यो में उलझा रहता है लेकिन यह ठीक है काम से एक दिन की छुट्टी ले और अपने दिन का आनंद लें ज्यादा चिंता न करे क्योकि आपको आनंद लेने और कार्य करने की सीमा ज्ञात है कार्यस्थल पर प्रबंधन आपके काम से बहुत प्रभावित है और आपको पदोन्नति भी मिल सकती हैं आपको अपना साथी आध्यात्मिक या खेलों से सम्बंधित जगहों पर मिल सकता है जो पहले से किसी के साथ सम्बन्ध में हैं उन्हें कुछ दिनों के लिए इससे अवकाश लेकर ऐसी चीजों के लिए समय निकालना चाहिए आप किसी ऐसे आदमी के संपर्क में आ सकते हैं जो या तो आपके जीवन में बदलाव का कारण बनेगा या ऐसे लोगों से आपकी मुलाक़ात करवाएगा जो आपकी जिन्दगी में बदलाव लायेंगे हालाँकि सभी तरह के परिवर्तन आपके लिए अच्छे नही हैं किसी बदलाव को लागू करने से पहले यह तय कर लें कि यह लम्बे समय में आपके लिए अच्छे परिणाम दे पायेगा या नही आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा

15 September 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको खुद पर बहुत यकीन है लेकिन अति आत्मविश्वास और अधिकार जताने की प्रवृति से बचें दूसरों पर अपनी राय थोपने की आदत से आज आपको नुक्सान उठाना पड़ सकता है केवल सही होना ही काफी नही है आप दूसरों को नाराज न करें थोडा नरम रवैया अपनाएंगे तो काफी लंबित कामों को आज पूरा कर पायेंगे शिक्षण लेखन पत्रकारिता और साहित्य में लगे हुए लोग आज अपने कैरियर में बड़ी सफलता का आनंद ले सकते हैं और आपको अपनी उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है आज का दिन शैक्षिक संस्थानों और निर्माण के कारोबार में निवेश के लिए उपयुक्त है सामान्य रूप से आपको पिछले कुछ दिनों के तनाव को पीछे छोड़ कर एक शांत दिन का आनंद मिलेगा आपको अपने साथी के प्यार और स्नेह को पहचानने की भी जरुरत भी है जो की तनाव के चलते कही दब सा गया था अपने आत्म सम्मान और अपने साथी के लिए अपनी प्रतिबद्धता के बीच एक अच्छे संतुलन को बनाए रखना अब बहुत महत्वपूर्ण है आपको अचानक अप्रत्याशित रूप से बहुत तेज गुस्सा आ जाए अपने इस रिएक्शन के लिए अब अपने दिमाग पर जोर न डालें गलतियाँ करने वाले आप अकेले नही हैं और गलतियाँ सबसे हो जाती हैं पिछले कुछ दिनों से आप जिस भावनात्मक तूफ़ान से गुजर रहें हैं यह उसका नतीजा भी हो सकता है सबसे पहले उसका समाधान करने की कोशिश करें आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमानजी को चोला चढ़ाएं लाभकारी होगा

15 September 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सब कुछ आपके मनचाहे तरीके से होगा और आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी आप पुराने नुक्सान की भरपाई भी कर लेंगे इसके परिणामस्वरूप आप अपनी संभावनाओं के प्रति अधिक आशावादी भी हो सकते हैं किसी भी अवसर के बारे में गहरे से सोचे बिना जोखिम ना उठायें आज आप अपने भीतर की आवाज सुनने के लिए सक्षम हो पायेंगे इन आवाजों के गहरे अर्थ को आप समझने की कोशिश करे अगर आप उन्हें समझ लेते हैं तो आप आसानी से काम कर पायेंगे इसके अलावा स्पष्ट रूप से अपने आप को व्यक्त करने में संकोच न करे अपनी भावनाओं को खुल कर व्यक्त करें और घुमा फिराकर कहने से बचे अगर आपके साथी का दृष्टिकोण और व्यव्हार आपको परेशान कर रहा है तो अपने साथी से इस मुद्दे पर वार्तालाप करे इन बातो से आप बेहतरी की दिशा में आगे बढ़ेंगे आपको अपने मूल्यों और सिद्धांतों के कारण जाना जाता है अपनी सीमा के भीतर कार्य करे आप काफी सख्त है और अपने खाने और एक्सरसाइज के मामले में हद से गुजर जाते हैं यह भी ध्यान रखें कि अपने शरीर को सामान्य से अधिक तकलीफ देने से और भी कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं इसीलिए शांति से ही आगे बढ़ना ठीक होगा आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा

15 September 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप खुद भी यह नही समझ पायेंगे कि आप ऐसा क्यों महसूस कर रहे हैं और इस स्थिति को कैसे बदलें आपके इस प्रकार के व्यवहार से दुसरे भी उलझन में रहेंगे फिर भी किसी भी स्थिति में इमानदार बनें रहें क्योंकि इसी से आपको अपने लक्ष्य पूरे करने में मदद मिलेगी आज सब चीजों को हल्के में लें और खुद को बस निरीक्षक की भूमिका तक सीमित रखें आपको इस बात का आभास नहीं है की आपके सहकर्मियों को कितनी चिन्ताओ और तनाव से गुजरना पड़ रहा है अपने समय को बचाने की बजाय उनकी चिंता को समझना आपके लिए आज ज्यादा जरुरी होगा अगर आप फिर भी बिना सोचे समझे आगे बढ़ते जायेंगे तो आपको कड़ाई से सबक मिल सकता है आपको एक नए घर का स्वामित्व मिल सकता है आज आप यह समझने की शुरुआत करेंगे कि आप और किसी के कहे पर नही चलेंगे और अपने सम्बन्ध में कुछ स्वस्थ सीमाओं का पालन हमेशा करेंगे आपको यह समझना चाहिए कि आपको अपने सबसे बड़े शुभचिन्तक को भी अपने लिए फैसले लेने की छूट नही देनी है अपनी खुद की राय का सम्मान करना चाहिए अपने नहाने धोने तथा साफ़ सफाई की चीजों को ध्यानपूर्वक अलग तथा साफ़ सुथरा ही रखें दरअसल अब आपको अच्छे स्वास्थ्य के लिए अतिरिक्त साफ़ सफाई रखनी होगी आपको अपनी आँखों को भी धूल मिट्टी से बचाना होगा नही तो आँखों में भी एलर्जी की समस्या हो सकती है आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा

15 September 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप प्रयास करने वाले भी पहले व्यक्ति बनें और उसका श्रेय लेने में भी आगे रहें अपने आप को ज्यादा ना थकाएं और कम महत्वपूर्ण विषयों के लिए अधिक मेहनत ना करें दूसरों को अच्छी ना लगने वाली बातें कहकर उनका दिल ना दुखाएंनए और अलग अलग कार्य करने के अवसर आज आपके रास्ते में आएंगे आज नए ग्राहक और विभिन परियोजनाए आपके पास आ सकती है और कुछ में तो इतनी संभावना होगी की वो आपकी सपनो की या महत्वपूर्ण परियोजना बन सकती है इस अवसर का फायदा उठाने के लिए आपको आज अतिरिक्त मेहनत करनी होगी जो अब अकेले हैं वे शांत और गंभीर दिख सकते हैं लेकिन उन्हें अपने पुराने प्यार की यादें परेशान कर सकती हैं आगे बढना ही एकमात्र समाधान है आप पिछले कुछ समय से लगातार लम्बी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं परन्तु आज से आपकी स्वास्थ्य सुधार की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी अगर आपकी कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या काफी पुरानी है तब भी आपको इसके लिए आज कोई लम्बे समय तक के लिए समाधान मिल जाएगा कुल मिलाकर आज आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा सुधार की प्रक्रिया को तेज करने के लिए अपने खान पान पर विशेष ध्यान दें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमान जी की आराधना करे लाभकारी होगा

15 September 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप दूसरों से बातचीत के माध्यम से अपनी जीवनशैली और करियर में बदलाव लाना चाहते हैं जो कुछ आपने सोचा है वो सब करने की कोशिश करें आप जो भी करना चाहते हैं उसपर अच्छे से ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं बस इतना ध्यान रखें कि अपनी क्षमता से अधिक जिम्मेदारी न लें जो लोग सार्वजनिक क्षेत्र में कार्य करते है उन्हें आगे बढ़ने के अच्छे अवसर एवं पदोन्नति मिल सकती है अगर आपने सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी के लिए आवदेन किया हुआ है तो आपको शुभ सन्देश मिल सकता है प्रशासनिक कार्यो के आवेदन के लिए अच्छा समय है अपने सम्बन्ध के बारे में सोचना बंद करें और आराम करें जिसकी आपको लम्बे समय से जरुरत है आपके प्रिय या होने वाले प्रिय आपके आकर्षण से काफी प्रभावित होंगे अपने शरीर का ध्यान रखना शुरू करें हो सकता है कि आप इस समय सही से यह न जान पायें कि आपको कैसा लग रहा है लेकिन इतना तो समझ ही जायेंगे कि आपकी सेहत अच्छी नही है चाहे आपको एक्सरसाइज करना बिलकुल पसंद न हो लेकिन अपने स्वास्थ्य के लिए आपको प्रतिदिन एक्सरसाइज करनी होगी इसी से आपके स्वास्थ्य में सुधार हो सकता आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग सिंदुरी होगा आज आप हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं लाभकारी होगा

15 September 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको आज भावनात्मक और वित्तीय दोनों तरह का नुकसान हो सकता है हालाँकि आप आसानी से इससे बच भी सकते हैं अगर आप उन लोगों से दूरी बना लें जो अपने फायदे के लिए आपको जबरदस्ती इन चीजों में घसीटना चाहते हैं कुछ बड़ी चीजे आपके कार्य क्षेत्र में आपका इंतजार कर रही है आपको कुछ समय से अपने कार्य के प्रति प्रशंसा नहीं मिल रही थी ये पूरी तरह से आज गायब हो जाएगा और आपको उच्च वेतन और अधिक भत्तों के साथ एक दूसरी जगह नौकरी मिल सकती है जो आपकी सोच से परे थी हालांकि इस नौकरी के लिए आपका स्थानांतरण हो सकता है इसलिए इस निर्णय पर विवेकतापूर्ण विचार करे और परिवार के अन्य सदस्यों की राय को भी इसमें शामिल करे आपके दिमाग में अब प्यार रोमांस का जादू छाया हुआ है और अगर आप अकेले हैं तो अब आप गंभीरता से कोई रोमांटिक पार्टनर ढूँढना शुरू करेंगे अगर आप पहले से किसी के साथ हैं तो यह सही समय है कि आप इस सम्बन्ध को अगले स्तर पर ले जाने या इसे ख़त्म करने के बारे में सोचें घर और ऑफिस में भी लगातार तनावग्रस्त रहने से आपकी सेहत पर असर पड़ रहा है और आपकी सोचने और स्पष्ट निर्णय लेने की क्षमता भी इससे प्रभावित हो रही है आपको यह समझना होगा कि इस समस्या की जड़ आपकी हद तक एकरस हो चुकी रूटीन आदतें ही हैं नियमित रूप से सुबह की सैर पर जाने से आपको फायदा होगा आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप बंदरों को केला खिलाएं लाभकारी होगा

15 September 2020 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको दूसरों पर विश्वास करना होगा यह आपका कोई करीबी या कोई दोस्त हो सकता है आपकी किसी ऐसे विशेष काम में मदद करेगा जिससे आपके भविष्य पर काफी प्रभाव पड़ेगा लेकिन इसके लिए सबसे जरुरी यह होगा की आप उस व्यक्ति में विश्वास बनाये रखें आज आप एक ऐसे सफल पेशेवर से मिल सकते है जो आपका कार्य करने के लिए उपलब्ध सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन उसके साथ साझेदारी के गठन से पहले थोड़ा सावधान रहे संभावना है कि वह कार्य के मध्य में अपनी दरों में वृद्धि कर सकता है आज आप ऐसे साथी से मिल सकते है जिसका आप सपना देखा करते थे यह व्यक्ति आप ही की तरह दिलचस्प और साहसी होगा आप कुछ समय से इस तरह के व्यक्ति से मिलने की कोशिश कर रहे थे प्रेम की चिंगारियां आप में रहेंगी और आप उस व्यक्ति के बारे में सोचते रहेंगे आप पिछले कई दिनों से अच्छी नींद नही ले पा रहे हो अगर कुछ दिन और ऐसा ही चलता रहा तो आपको अनिद्रा की बीमारी हो जायेगी इसीलिए बिस्तर से उठने और सोने का एक निश्चित कार्यक्रम बनाएं और अच्छे से उसका पालन करें इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग आॅरेंज होगा आज आप बहते हुए जल में नारियल प्रवाहित करें लाभकारी होगा

15 September 2020 Rashifal मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके आकर्षक व्यक्तित्व का सबपर प्रभाव पड़ेगा इसके अलावा आप उन लोगो पर भी ध्यान दें जो आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुक्सान पहुंचा रहे हैं अपनी व्यस्त कार्यशैली के बावजूद सेहत का ध्यान रखें आप ईमानदार और मेहनती हैं पर आज सफलता आपकी पहुंच से दूर रह सकती है कुछ मामूली गलतियाँ आपको परेशान कर सकती है आप अपने कार्यस्थल पर किसी भी विवाद से बचे आज का दिन निवेश के लिए उपयुक्त नहीं है ये समय अपने दोस्तों के साथ आराम करने के लिए काफी ठीक रहेगा इसके लिए यदि संभव हो तो आप एक दिन का अवकाश भी ले सकते हैं आपको बहुत दिनों से जिसका इन्तजार था वो आपके करीब है आप बहुत दिन से जो कल्पनाएँ कर रहे थे आज वे सच साबित हो सकती हैं आप इस सम्बन्ध में गंभीरता से आगे बढ़ेंगे और यह सामान्य से कहीं अधिक आगे जाएगा आपकों अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी आदतें सुधारनी होंगी नही तो आपकी सेहत खराब हो सकती है अगर एक बार आपकी सेहत खराब हो गई तो आप आसानी से इसे संभाल नही पायेंगे अपने लिए व्यवहार और डाइट सम्बन्धी दिनचर्या बना ले और हर रोज यह देखें कि आप इससे अलग तो नहीं जा रहें हैं हालाँकि यह आपके लिए मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर स्वस्थ रहना चाहते हैं तो केवल ताजा पका हुआ खाना ही खाएं आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल में 6 अक्तूबर से होने वाली सेना भर्ती रैली स्थगित, लेकिन पर जारी रहेगी रजिस्ट्रेशन

Spaka Newsहिमाचल के जिला मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवाओं के लिए भारतीय थल सेना की भर्ती कोरोना के कारण स्थगित कर दी गई है। भर्ती निर्देशक कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि वर्ष 2020-21 की सेना की खुली भर्ती 06 से 14 अक्तूबर तक सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक/ […]

You May Like

Open

Close