Horoscope Today | Horoscope 13 September 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 13 सितम्बर 2020

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पढ़ें 13 September 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

13 September 2020 Rashifal मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा अपने माता पिता बहन भाइयो या फिर जीवनसाथी के साथ शांति से कुछ वक़्त बिताएं अपने बच्चों के साथ किसी मनोरंजक क्रियाकलाप में भाग लें अगर काम का दबाव अधिक भी है तो भी आज उसे एक तरफ रख दें और एक साथ होने का आनंद लें आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की आपने इन पारिवारिक सत्रों से कितना कुछ सीखा है कार्यस्थल पर प्रभावी ढंग से संवाद करने की क्षमता आप के खिलाफ की गई कुछ कार्रवाई करने के कारण प्रभावित हो रही है आप पर संगठन का विश्वास और गोपनीयता के उल्लंघन का आरोप लगाया जा सकता है अपने आप को शांत बनाए रखे और अन्य लोगों की जरूरतों पर विचार करें यह जल्द ही अपने पक्ष में होगा आप अपने सम्बन्ध से खुश और संतुष्ट हैं लेकिन इसी सम्बन्ध में और आगे बढ़कर आप और भी अधिक ख़ुशी हासिल कर सकते हैं अच्छा खाना खाएं अच्छी नींद लें और खूब आराम करें जिसकी आपके शरीर को लम्बे समय से जरूरत है कुकिंग क्लासेज ले सकते हैं ताकि आपको अपना मनपसंद खाना तैयार करने और खाने की प्रेरणा मिले जहां जरुरत नही है वहा बिना बात अपने स्वास्थ्य की चिंता कर व्यर्थ तनाव न पालें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

13 September 2020 Rashifal वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको अपनी आरामदायक स्थिति से बाहर आकर कुछ गंभीर प्रयास करने हैं सावधान रहें कि बिलकुल परम्पराओं के अनुसार चलने से आपको कुछ हासिल नही होगा गंभीर होकर प्रयास करने से ही आपको बहाव के साथ बहते रहने के स्थान पर जीवन जीने की सही भावना आएगी आपको किसी से एक अच्छा सुझाव मिल सकता है और अगर आप उसे समय पर करते हैं तो आप अपनी आय बढ़ा सकते हैं आज का दिन आपके के लिए शांतिपूर्ण रहेगा हर एक आदमी अपने आप में अलग है और खुद को सारी संभावनाएं तलाश करना चाहता है लेकिन आप अपने पार्टनर को ऐसा करने से रोक रहे हैं आपको ऐसा लगता है कि कुछ अलग करने की कोशिश में वे कुछ महत्वपूर्ण खो देंगे और जो जोखिम वह उठाना चाहते हैं आप काफी लम्बे समय से सही शेप में नही है लेकिन अगर आप कुछ दिन से एक्सरसाइज नही कर पाए हैं तो इसका यह मतलब नही है कि आप यह कभी नही कर सकते कोई आपके आसपास ऐसा है जो नकारात्मकता फैला रहा है इसी से आप पर बुरा असर पड़ रहा है अपने संबंधों को भी कुछ समय दें और इस बीच अपनी ऊर्जा का प्रयोग अपने भले के लिए करें आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप अपने पितृों का तर्पण करे लाभकारी होगा

13 September 2020 Rashifal मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा बहुत से लोग आपको आपकी दयनीय स्थिति से निकालने के लिए हाथ बढ़ाएंगे लेकिन आप इस स्थिति में किसी और की गलती की वजह से फंसें हैं अबकी बार ऐसे लोगों से सावधान रहें आज आपको अपनी जीत का जश्न मनाना चाहिए आप अपने करियर में जो कुछ भी चाहते थे वह सब कुछ आज आपके रास्ते में आएगा चाहे वह प्रसिद्धि, ताक़त पैसा या पद हो आप अब सब कुछ पाने के लिए एक आदर्श स्थिति में हैं बस कड़ी मेहनत करते रहे और अन्य लोगों की राय का सम्मान करे और जो भी आपने अपनी इच्छा शक्ति के बलबूते किया है वो सब आपका होगा अपने साथी के साथ सकारात्मक वार्तालाप करने का प्रयास करें आपने वास्तव में उपयुक्त तरीके से अपने साथी के साथ वार्तालाप नहीं की है और अभी तक आप आनंद और अपने रिश्ते को हल्के में ले रहे थे आप एक ही साथ कई चीजों के बारे में चिंतित हैं लेकिन इससे आपका तनाव भी बढ़ रहा है धरती पर नंगे पैर चलने की कोशिश करें इससे आपके शारीर और दिमाग दोनों को ही ताजगी मिलेगी आपकी आँखों में दर्द की समस्या हो सकती है इसलिए आँखों को अच्छी प्रकार धोएं और ज्यादातर समय सोने की कोशिश करें आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप जल में लाल चंदन डालकर अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

13 September 2020 Rashifal कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप अपने वर्त्तमान घर या नौकरी में बदलाव का फैसला ले सकते हैं कशमकश में न रहें बदलाव होना अच्छा ही रहेगा आपको किसी ऐसे आदमी से बात करके अप्रत्याशित सहायता मिल सकती है जो चुपचाप आपकी भलाई चाहता रहा है आप कुछ मिलनसार नए लोगों या विदेशी प्रतिनिधियों से मिल सकते हैं स्वतंत्र रूप से उन लोगों के साथ संवाद करे और जितनी उपयोगी जानकारी इकट्ठा कर सके करे क्योकि यह आपकी परियोजना के पूरा होने में आप के लिए बहुत मददगार साबित होगा किसी भी विचलित करने वाले परिदृश्य से परेशान न हो जो की आपके वरिष्ठ सहकर्मी ने आपके लिए बनाया हो अब समय आ गया है कि आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर उन सारे मुद्दों को सुलझा लें जो अबी हाल फिलहाल दोनों को परेशान करते आ रहे हैं ये बातें आप दोनों की भावनाओं और एक दुसरे के प्रति समर्पण को लेकर हो सकती हैं आपने अभी हाल फिलहाल ही अपनी जीवन शैली में कुछ परिवर्तन किये हैं और आज से उनका असर दिखाई देना शुरु हो जाएगा आप आज शायद कोई प्रतियोगिता जीतें या पहले से और अच्छा प्रदर्शन करें उन बदलावों से आपकी त्वचा को विशेष लाभ होगा आपकी फुंसियाँ ठीक हो जायगी या आपकी त्वचा खूबसूरत तरीके से टेन दिखेगी आप स्वस्थ महसूस करेंगे और दिखेंगे भी आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप भगवान शालिग्राम का अभिषेक करें लाभकारी होगा

13 September 2020 Rashifal सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके आकर्षक व्यक्तित्व का सबपर प्रभाव पड़ेगा इसके अलावा आप उन लोगो पर भी ध्यान दें जो आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुक्सान पहुंचा रहे हैं अपनी व्यस्त कार्यशैली के बावजूद सेहत का ध्यान रखें आप आज कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी ले अगर आप इसे अच्छी तरह से करते हैं तो आपको एक दैनिक आधार पर इस तरह की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है इस के साथ वेतन में वृद्धि भी आयेगी इसलिए ईमानदारी से काम करते रहे और लगातार अपने आप को प्रेरित करते रहे हो सकता है की लाभ आज दिखाई न दे लेकिन आप एक बेहतर जीवन के लिए कल की दिशा में काम कर रहे हैं अपने कार्य को पूरा करने के लिए अपनी रचनात्मकता का प्रयोग करें आपका प्रेमी आपकी अनदेखी कर रहा था लेकिन अब वह अपने प्रयासों को दुगना करेगा ताकि इस अनदेखी की भरपाई हो सके प्यार में आक्रामक न हो बल्कि उन पलो को याद करे जो की आपके लिए इतने महत्वपूर्ण थे आपको अतीत की शिकायतों और पछ्तावो को पीछे छोड़ना होगा अगर आप किसी डाइट कार्यक्रम का पालन कर रहे हैं तो आपको अपना वजन घटता बढ़ता दिखाई देगा जैसा भी आप चाह रहे थे आपका एक्सरसाइज कार्यक्रम भी बिलकुल ठीक है और उससे हो रह अफायदा भी आपको नजर आएगा इससे आपको और भी अच्छे और नियमित रूप से अधिक शारीरिक मेहनत की प्रेरणा मिलेगी आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा

13 September 2020 Rashifal कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप किसी असम्भव साझेदारी की ओर कदम बढ़ा सकते हैं इससे आपको रोमांस रोमांच और साहसी होने की अनुभूति तो होगी परन्तु यह देखना होगा कि यह साझेदारी कितनी सफल होगी किसी अप्रत्याशित श्रोत से समर्थन सहायता प्राप्त हो सकती है हालाँकि यह अवसर बहुत कम समय तक ही मिलेगा इसलिए आपको जल्दी ही फैसला लेना होगा आज आपको महसूस होगा की अपनी नौकरी में आपको वह संतुष्टि नहीं मिली जो आप चाहते थे और आज आप अपनी नौकरी छोड़ने के लिए अंतिम कदम भी उठा सकते हैं हालांकि यह एक बुरी बात नहीं है क्यों की बहुत जल्द ढेर सारे सुनहरे अवसर आपके पास आ सकते है और आप जो चाहते थे वो हो सकता है हालाँकि प्रारंभिक वेतन कम हो सकता है लेकिन यहाँ आपको प्रसन्नता मिलेगी आप हाल फिलहाल अपने जीवन में हर तरह के संबंधों को लेकर लापरवाह रहे हैं लेकिन आपको समय रहते इनमे आ गई दूरी को कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए आपके पार्टनर ने आपके मुश्किल समय में आपका काफी साथ दिया है आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा आप अपनी दिनचर्या में बदलाव करे इससे आपका जीवन और भी बेहतर होगा योग और मेडिटेशन पर ध्यान दे आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग आॅरेंज होगा आज आप भगवान शालिग्राम को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा

13 September 2020 Rashifal तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप अपने आस पास बदलाव लाने के लिए उत्साह से भरे हैं लेकिन आपके लिए शांति से बैठकर यह सोचना अच्छा रहेगा कि क्या बदलाव की कोई जरुरत भी है अब जबकि आप अपनी परियोजनाओं को आगे बढाने की तैयारी कर रहे हैं बेहतर होगा कि आप ये परियोजनाएं अपने लिए किसी और को चुनने दें आज आप अपने सभी कार्यों को जल्द पूरा करने में बहुत ज्यादा सक्षम हैं लेकिन आप अपने में बेचैनी असावधानी और सुस्ती महसूस करेंगे आपका बकाया कार्य और जिम्मेदारियां बढ़ती हुई चली जाएंगीयह बेचैनी वास्तव में तनाव के कारण है जिसे आपको अपनी उत्पादकता बढ़ने के लिए त्यागना होगा आपके सम्बन्ध में पारदर्शिता आएगी और नयी ताजगी मिलेगी दिन के आखिर में शाम तक प्रिय की ओर से रोमांटिक मूड का तोहफा मिल सकता है आज आप आराम के मूड में हैं आप इसके लिए अलग अलग तकनीकों जैसे मसाज तैराकी या खुद का ख़ास ख्याल रख सकते हैं योग भी अच्छा विकल्प है दिन के दुसरे भाग में या तो आपके पास मेहमान आयेंगे या आप किसी के घर जा सकते हैं पार्टी करते हुए भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना न भूलें नही तो पेट दर्द से परेशान हो सकते हैं दोस्तों और परिवार के बीच व्यस्त रहेंगे आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप जल में पीला चंदन डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

13 September 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको प्यार और नफरत दोनों ही का बहुत गहनता से अनुभव होगा आपको यह समझाने वाले अवसर भी आयेंगे कि आप किस कारण अब अपने करीबी दोस्तों से पुरानी भावना से बात नही कर पा रहे हालाँकि तुरंत कोई भी फैसला लेने के स्थान पर रूककर और सोच समझकर कदम उठाना ही सही होगा आपको जाँच परख कर निवेश करना है क्योंकि ये अवसर लघु समय के लिए है अगर आप अपने लिए घर खरीदने की सोच रहे है तो आपको अच्छे प्रस्ताव मिल सकते है अपने इस चीज़ के लिए जो वित्तीय रणनीति बनाई थी उनका फल अब आपको मिल सकता हैं आज आप बहुत सारे कामों में व्यस्त रहेंगे और इसके कारण आप अपने पार्टनर की छोटी सी बात पर भी चिडचिडे हो जायेंगे वे बातें जो आपको पहले अच्छी और सभ्य लगती थी अब आपको अच्छी नही लगेंगी वाहन चलाते समय सावधान रहें और ध्यान से चलायें सड़क पर गाडी चलाते हुए अतिरिक्त सावधानी रखें छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है लेकिन अगर आप सावधान रहें तो इससे बच सकते हैं मोड़ों और स्पीड ब्रेक से सावधान रहें गाडी धीरे चलायें हो सके तो बिन किसी काम के बाहर घूमने से बचें अपना काम ख़तम करके घर पर आराम करें आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप गोपाल सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा

13 September 2020 Rashifal धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आकस्मिक प्रवृति पर आधारित फैसले कई बार सही साबित नही हुए हैं इसीलिए यह जरूरी है कि आप अपने फैसले तर्क की कसौटी पर कसकर ही करें ऐसा करना और भी जरूरी है क्योंकि कोई ऐसा है जो आपका करीबी होते हुए भी आपके खिलाफ साजिश कर रहा है अगर एक बार आप सोच समझकर कोई फैसला ले लें तो उसे कार्यान्वित करने में हिचकिचाएं नही आप अपनी आय और व्यय के बीच एक संतुलन हासिल करने की कोशिश करेंगे आप अपनी आय के पूरक के लिए एक दूसरी नौकरी की तलाश शुरू कर सकते है और आज आपको एक बहुत अच्छा अवसर मिलने की संभावना है साथ ही साथ आप अपने व्यय को भी नियंत्रित करने के लिए खर्चो पर लगाम लगाएंगे आपको अपने प्यार पर ख़ुशी मिलेगी पर अभी बहुत ज्यादा व्यक्त करने से बचें जो लोग आपको अपना करीबी समझते हैं आज आप उनके लिए प्यार और सहायता का स्रोत बनना चाहते हैं लेकिन उनकी देखभाल के साथ साथ अपनी सेहत को भी नजर अंदाज न करें किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचने के लिए घर का बना खाना और यह तक कि पानी भी घर से लायें अपने समय का सीमांकन करें आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा

13 September 2020 Rashifal मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपकी सफलता हासिल करने की इच्छा आज और बलवती होती जायेगी आप आज अपनी लिखित और वक्ता कला में सुधार के लिए कोशिश कर सकते हैं सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स पढ़ें या किसी कुशल आदमी से मार्गदर्शन ले आपकी वित्तीय स्थिति में लगातार वृद्धि दिख रही है और आगे भी इसमें सुधार की संभावना है परन्तु आप ऐसा महसूस करेंगे की आपके नियंत्रण से परे स्थितियां आपकी उत्पादकता और काम करने की क्षमता को प्रभावित कर रही है लेकिन आपका डर निराधार हैं यहां तक कि आपके वरिष्ठ अधिकारी इस चीज़ को समझते हैं और आपके हालातो के साथ हमदर्दी भी रखते है और आपके काम में समर्थन भी करेंगे सहयोगी भी आपको सहयोग करेंगे आपका पार्टनर कुछ अजीब सा व्यवहार करते हुए अजीब सी मांगे रखेगा जिसके पीछे उसके तर्क भी अजीब होंगे यह समय एक्सपेरिमेंट और कुछ रोमांचक कामों के लिए बहुत अच्छा है आपको ऐसी किसी बीमारी के अस्पष्ट लक्षण महसूस हो सकते हैं जो आपको आज से पहले कभी नही हुई रात से पहले आपको यह पता चल जाएगा कि यह क्या है आप को खुद पर और अपनी जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए दरअसल यह समय आपके लिए खुद को संवारने के लिए बिलकुल ठीक है अपने आपको जितना आकर्षक बना सकते हैं बनाएं आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप भगवान शालिग्राम को दूध से स्नान कराएं लाभकारी होगा

13 September 2020 Rashifal कुंभ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके आस पास कोई आपको व्यर्थ के पावर गेम में उलझाने की कोशिश करेगा इससे बचने का रास्ता यही है कि आप खुद पर नियंत्रण रखकर ठंडे दिमाग से काम लें और किसी और की चालों का शिकार न बनें इससे आप व्यर्थ की परेशानियों से भी बच जायेंगे बार बार की बाधाओं से आपके काम काज की राह में रोड़ा पैदा होगा और आप समय सीमा के भीतर अपनी परियोजनाओं को पूरा करने में असमर्थ महसूस करेंगे ये बाधा व्यर्थ की होगी लेकिन इन से पार पाना या इनकी गणना करना मुश्किल होगा हालाँकि क्रोध और चिड़ने से समस्या का हल नहीं निकलेगा इसके बजाय समय पर अपने कार्यों को पूरा करने के लिए अपने सहयोगियों को मदद के लिए पूछने की कोशिश करे आप अपने पार्टनर के साथ एक शांत समय का आनंद ले पायेंगे जो आपके पास है उसी के साथ खुशियाँ मनाएं छोटे मोटे घरेलू कामों में अगर आप पार्टनर की सहायता करेंगे तो आपके सम्बन्ध में इससे एक तरह की संतुष्टि आएगी जिससे आपको ख़ुशी और आपके प्यार को एक नया आयाम मिलेगा आपको अपने करीबियों के सामान्य स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए आपको किसी करीबी से संक्रमण की भी आशंका हैं आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः इस मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा

13 September 2020 Rashifal मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप जो भी करेंगे उसमे एक नयी उर्जा और नया लक्ष्य दिखाई देगा आपकी बातचीत का स्तर अविश्वसनीय रूप से बेहतर हो गया है और आप ऐसे किसी व्यक्ति से भी मिल सकते हैं जो आपकी जिंदगी को वित्तीय या आध्यात्मिक रूप से काफी प्रभावित करेगा आप खुद को ज्यादा अच्छे से समझ पायेंगे और इससे आपको जीवन की दिशा तय करने में मदद मिलेगी आप को इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी वर्त्तमान समस्यायों को खत्म करने के लिए सोचना चाहिए आप अपने अतीत का मूल्यांकन करें की किस चीज को आपको बदलने की जरुरत है और किस चीज को ग्रहण करने की जरुरत है ताकि आप अपनी क्षमता का पूरा इस्तेमाल कर सके आपको अपनी खुद की क्षमताओं से न्याय करने की भी आवश्यकता होगी की आपको उसी राह पर चलना है जिस पर आप लम्बे समय से चल रहे थे आपको अभी बेशक यह महसूस न हो यह समय पुराने संबंधों का मूल्यांकन करने और नीरस हो चुके सम्बन्धों को तोड़ फेंकने के लिए भी बिलकुल सही है आप अधिक सोच विचार न करें क्योंकि इससे आपका मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है इसलिए सावधानी रखें और अपने आप को हल्का महसूस करे आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप भगवान शालिग्राम का पूजन करें लाभकारी होगा


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब गूगल बताएगा कौन कर रहा है कॉल, नया फीचर करेगा TrueCaller की 'छुट्टी'

Spaka Newsकोई कॉल उठाने से पहले ही पता चल जाए कि कॉल किसने और क्यों किया है तो यह तय करना आसान हो जाएगा कि कॉल पिक किया जाए या नहीं। गूगल ने अपने Phone ऐप में यह फीचर शामिल किया है, जिसका नाम Verified Calls रखा गया  सर्च इंजन […]

You May Like