फाल्गुन कृष्ण पक्ष नवमी, रविवार, 07 मार्च 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

आज का सर्वार्थसिद्धि :

आज प्रातः 06:59 AM से रात्रि 20:58 PM तक सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है इस योग में किया गया कार्य शीघ्र ही सिद्ध हो जाता है आज समर्थ रामदास नवमी है
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942
सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.42, ऋतु – बसंत

मेष राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कार्यक्षेत्र में आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और व्यावसायिक योजनाओं को गति मिलेगी। सामाजिक कार्यों में रुझान बढ़ेगा, जिससे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। परिवार में कोई समस्या आ सकती है, जिसे आसानी से सुलझा सकते हैं। वित्तीय सलाहकार से मदद लेना फायदेमंद साबित होगा। सेहत अच्छी रहेगी।अपने उच्चाधिकारियों से संबंध ना खराब करें ताकि आपको दूसरों के समक्ष अपमानित ना होना पड़े नए विषय के बारे में जिज्ञासा और खुद से प्राप्त किया ज्ञान यह आपके स्वभाव के पहलू आज महत्वपूर्ण साबित होंगे परिवार के बच्चों की जिज्ञासा को उचित प्रोत्साहन दें व्यस्तता की वजह से आप परिवार को समय नहीं दे पाएंगे लेकिन जीवनसाथी का सहयोग पारिवारिक वातावरण को अनुशासित बनाकर रखेगा अत्यधिक काम के बोझ की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी अपना ध्यान भी रखना अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

वृषभ राशि :– आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में कठिन परिश्रम से आर्थिक लाभ की स्थिति रहेगी। राजनीतिक क्षेत्र में भी सफलता मिलेगी। संतान के प्रति दायित्व पूर्ति भी होगी। रुका हुआ कार्य भी सम्पन्न होगा। ऑफिस के पेंडिंग पड़े काम को सुलझाने के लिए सहकर्मियों की मदद मिलेगी। सार्वजनिक स्थलों पर सावधानी बरतें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। सेहत को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।किसी भी प्रकार के कार्य को करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें क्योंकि जरा सी चूक से बहुत अधिक आर्थिक नुकसान हो सकता है नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज ऑफिस का कुछ अधिक काम करना पड़ेगा अपना अधिक समय खुली हवा में बिताएं सूर्यास्त के बाद आप ठीक महसूस करेंगे और कुछ महत्वपूर्ण काम भी होंगे जो खोया आत्मविश्वास और उत्साह देगा भूतकाल की घटनाओं का अधिक विचार न करें परिवार के साथ सामंजस्य से पेश आएं पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना और घूमना फिरना आपके मूड को तरोताजा रखेगा खासी जुकाम या गला खराब हो जाने जैसी समस्या रह सकती है गलत खानपान से दूर रहें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप भगवान गणेश जी को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा

मिथुन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार में छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी। हालांकि, अनावश्य धनखर्च की अधिकता रहेगी, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और दाम्पत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। सेहत का ध्यान रखें। क्रोध पर नियंत्रण रखें, वरना विवाद होने की संभावना रहेगी।रिश्तेदारों व मित्रों के साथ भी अपनी संबंध खराब ना होने दें टूर एंड ट्रेवल्स मीडिया तथा कलात्मक कार्यों संबंधी व्यवसाय में बेहतरीन उपलब्धियां रहेंगी अचानक ही किसी व्यक्ति से मुलाकात होना दोनों के लिए कुछ लाभदायक बिजनेस का आदान प्रदान होगा सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए कोई इमरजेंसी ड्यूटी लग सकती हैं आज आप और परिवार आध्यात्मिक कार्य से जुड़े रहेंगे मेडिटेशन से आज खास लाभ होगा परिवार में सुख शांति और आनंद बना रहेगा लगभग सभी घर के लोगों की प्रगति होगी पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा परंतु प्रेम संबंधों को मर्यादित रखना अति आवश्यक है आपकी व्यवस्थित दिनचर्या तथा खान पान आपको निरोगी व ऊर्जावान बनाकर रखेगा
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा

कर्क राशि :– आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों की मदद से कार्यों में सफलता मिलेगी और आय के नए स्रोत बनेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि मिल सकती है। कारोबार को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं, जो लाभदायक रहेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। परिजनों के साथ पिकनिक या कहीं घूमने जा सकते हैं। किसी को पैसा उधार ना दें क्योंकि वापसी की संभावना मुश्किल है मार्केटिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्य में अपना समय व्यर्थ ना करें सिर्फ वर्तमान गतिविधियों पर ही अभी ध्यान केंद्रित रखेंगे तो उचित रहेगा क्योंकि अभी किसी नए काम में हाथ डालने का उचित समय नहीं है परिवार से सहयोग और आनंद प्राप्त होगा खासकर के छोटी बहन या भाई से आपकी प्रगति उनको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी यदि आप शिक्षण से जुड़े काम करते हैं तो आपको आर्थिक लाभ भी होगा अविवाहित व्यक्तियों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने की संभावना बनी हुई है तथा परिवार में भी खुशी भरा माहौल बना रहेगा तनाव का प्रभाव आपकी कार्य क्षमता व मनोबल पर पड़ सकता है मेडिटेशन व योगा का सहारा लें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

सिंह राशि :– आज का सामान्य रहेगा। कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। रुका हुए कार्यों को गति मिलेगी। कामकाज की अधिकता रहने से थकान का अनुभव कर सकते हैं। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यता विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। सामाजिक कार्यों में भाग ले सकते हैं। दाम्पत्य जीवन खुशहाल होगा। सेहत का ध्यान रखें।अपनी भावनाओं को नजरंदाज ना करें खास तौर पर जिन भावनाओं से आपको तकलीफ है नकारात्मक भावनाओं का सामना करना ही एकमात्र इलाज होगा वाहन को संभाल कर चलाएं पति पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी दोस्तों के साथ कोई फैमिली गेट टुगेदर भी होगा मौसमी बुखार व खांसी जुकाम जैसी समस्या रहेगी थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप जल में लाल चंदन डालकर सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

कन्या राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन कड़ी मेहनत से काम सफल होंगे। प्रॉपर्टी में निवेश फायदेमंद रहेगा। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। अनुपयोगी वस्तुओं पर धन खर्च हो सकता है। पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें, धन फंस सकता है। कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। परिजनों के साथ घूमने की योजना बन सकती है।नौकरी पेशा व्यक्ति आज घर में अपनी फाइलें व दस्तावेज को पूरी तरह व्यवस्थित कर लें भविष्य से जुड़ी चिंता आपके तनाव का कारण है जो नींद पर भी असर कर रहा है भूतकाल से मिली असफलता का असर गहरा दिखेगा यदि आपको बहुत ही तकलीफ है तो हीलिंग लेना जरूरी है जब तक आपके अंदर डर बना रहेगा आप उचित कदम नहीं उठा पाएंगे घर की किसी भी समस्या को पति पत्नी मिलकर हल करेंगे इससे आपसी संबंध भी मधुर बनेंगे और परिवार में भी सुख शांति बनी रहेगी गैस और कब्ज की वजह से पेट खराब रह सकता है आज अल्प आहार ही रखें
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी का पूजन करें लाभकारी होगा

तुला राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यवसायिक क्षेत्र में आशा के अनुरूप लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति पूर्व की अपेक्षा अधिक सुदृढ़ होगी। व्यवसाय परिवर्तन की योजना बन रही है। नये कार्यों की शुरुआत जोश के साथ कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता और पारिवारिक उत्तरदायित्व पूर्ण होंगे। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है। लव लाइफ और सेहत अच्छी रहेगी।नौकरी पेशा व्यक्तियों को टारगेट पूरा करने के लिए आज भी काम करना पड़ सकता है एचआर और कम्युनिकेशन से जुड़े लोग अपना कार्य मन के हिसाब से नहीं कर पाएंगे आपको जीवन के अलग अलग पहलू में संतुलन बनाना आता है आज भी आप ऐसा संतुलन बनाए रखेंगे जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल तथा आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा परिवार में भी सुख शांति व्याप्त रहेगी किसी किसी समय कुछ हल्का तनाव महसूस होगा परंतु आप अपनी इस स्थिति पर जल्द ही काबू पा लेंगे
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान गणेश जी का अभिषेक करें लाभकारी होगा

वृश्चिक राशि :– आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में लाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन भागदौड़ की अधिकता रहने से अनावश्यक खर्च भी बढ़ेंगे। संपत्ति के क्रय विक्रय के समय उसके वैधानिक पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर लें। प्रोफेशनल मामले में किसी काम पर नियंत्रण बनाए रखें। पढ़ाई से ब्रेक लेकर कोई नया स्किल सीखने का प्रयास करेंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। सेहत का ध्यान रखें।आपको कुछ महत्वपूर्ण अनुबंध प्राप्त होंगे पारिवारिक तनाव को अपने व्यवसाय पर हावी ना होने दें आपको कठिनाई या काम जरूरत से ज्यादा बड़े लग रहे हैं एक वक्त एक काम की तरफ ध्यान दें। काम आसानी से होगा काम करते वक्त योजना का पालन करना भी जरूरी है जीवन साथी के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत को लेकर घर और व्यवसाय दोनों में आपको सामंजस्य बनाकर रखना पड़ेगा और आप इसमें कामयाब भी होंगे अत्यधिक काम की वजह से थकान रहेगी परंतु इसका स्वास्थ्य पर कोई भी नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप तीर्थ जल से स्नान करे लाभकारी होगा

धनु राशि :– आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और लाभ की स्थिति रहेगी। नौकरी में तरक्की के योग हैं। कामकाज के उद्देश्य से प्रवास पर जा सकते हैं। व्यापार विस्तार की नई योजना बना सकते हैं। बुजुर्गों की सलाह लाभदायक सिद्ध होगी। विद्यार्थियों को मानसिक बौद्धिक भार से छुटकारा मिलेगा। प्रोफेशनल स्तर पर अतिरिक्त काम का बोझ बढ़ सकता है। प्रेमी के साथ सामंजस्य बनाएं रखें।किसी पर संदेह करना आपके लिए ही नुकसानदेह साबित हो सकता है अपने व्यक्तिगत कार्यों की वजह से व्यवसाय पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे जिसकी वजह से कुछ काम रुक सकते हैं मशीनरी आदि से जुड़े व्यवसाय में काम करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि चोट या दुर्घटना आदि होने जैसी आशंका बन रही है जीवन से जुड़ी किसी भी बात पर वक्त पर अमल ना करना अवसर को खो देने या जो तकलीफ नहीं है उसे पैदा करना होगा आज चाहे कितनी भी नीर उत्साही महसूस हों या डर हावी हों पति पत्नी के बीच छोटी सी बात को लेकर तकरार हो जाएगी ध्यान रखें कि घर की बात बाहर ना निकले स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित ही रखें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य दें एवं नमस्कार करें लाभकारी होगा

मकर राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन परिश्रम से कार्य सफल होंगे। अपने अच्छे व्यवहार से कार्यक्षेत्र का माहौल सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। प्रोफेशनल मामले में स्थिति आपके अनुकूल रहेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें।सरकारी कार्यों में अधिकता की वजह से घर पर भी काम करना पड़ सकता है व्यक्तिगत जीवन को और बेहतरीन बनाने का प्रयास आज भी जारी रहेगा घर की सजावट में किया बदलाव सकारात्मक ऊर्जा देगा काम से ज्यादा पारिवारिक जीवन में आपको आनंद मिलेगा परिवारिक जीवन सुखमय रहेगा परंतु विवाहेतर संबंधों से अपने आपको दूर ही रखें आपके लिए मानहानि का कारण बन सकते हैं घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी तथा अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा

कुम्भ राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आर्थिक लाभ मिलने के योग रहेंगे। परिजनों के साथ दिन अच्छा बीतेगी। कोई शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है, जो लाभदायक रहेगी। किसी समारोह या धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं। पढ़ाई के मामले में स्थिति अच्छी रहेगी। खान-पान का ध्यान रखें।किसी नए काम की शुरुआत होगी परंतु अभी अधिक लाभ की उम्मीद ना रखकर पूरी तरह से मेहनत करें भविष्य में यही काम आपको फायदा देंगे पार्टनर संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखना आवश्यक है आज आपको काम को सही न्याय देने के लिए लड़ना पड़ेगा अपनी बात को अच्छेसे से रखने की कोशिश करें पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मीठी नोकझोंक रहेगी जीवनसाथी को कोई अच्छा उपहार अवश्य दें उमस जैसे वातावरण की वजह से सिर दर्द व माइग्रेन रहेगा गर्मी से अपना बचाव करें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप ॐ घृणि सूर्याय नमः इस मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा

मीन राशि :– आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में धनलाभ की स्थिति रहेगी। हालांकि, कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन अपने प्रयासों से सभी कार्य सफल होंगे। प्रोफेशनल स्तर पर मिले मौके का जल्द फायदा लेने का प्रयास करेंगे। शारीरिक व मानसिक रूप से थकान का अनुभव कर सकते हैं। अनावश्यक खर्च से बचने की आवश्यकता है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। यात्रा पर जाने से बचें।अपनी कार्यप्रणाली को किसी के समक्ष उजागर ना करें कोई जलन की भावना से आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है जीवन की परेशानियों का असर आज सेहत पर होगा अपने स्वास्थ्य को बिल्कुल भी अनदेखा न करें पुराना कर्जा ना लौटा पाना आपको मानसिक रूप से अस्वस्थ बनाएगा कोई नया काम भी आपकी लापरवाही की वजह से खराब हो सकता है घर और व्यवसाय में सामंजस्य बनाकर रखने से खुशनुमा माहौल बना रहेगा परंतु प्रेम संबंधों में छोटी सी बात को लेकर अलगाव जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं कोई चोट या दुर्घटना जैसे योग बन रहे हैं
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फाल्गुन कृष्ण पक्ष दशमी, सोमवार, 08 मार्च 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।

Spaka Newsआज प्रातः 04:16 AM से सायं 15:44 PMतक भद्रा रहेगी इसलिए भद्रा में कोई भी नया कार्य शुरू न करें आज विश्व महिला दिवस है आज स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती है यह आर्य समाज के प्रथम संस्थापक है युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.42, ऋतु […]

You May Like