हरिपुर के तहत लालपुर में एक व्यक्ति द्वारा गत 7 नवम्बर को देसी उपचार का काढ़ा पीने के कारण तबीयत खराब होने के उपरांत डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा में लाया गया था, जिसकी शनिवार सुबह मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार लालपुर गांव का 46 वर्षीय व्यक्ति पिछले कुछ समय से आंखों की नजर कमजोर होने के कारण टांडा अस्पताल से दवाई ले रहा था। चिकित्सकों ने उसे बताया कि वह शूगर की बीमारी से पीड़ित है। इसके बाद उसने देसी उपचार का सहारा लिया और किसी पत्ते का काढ़ा बनाकर पी लिया, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई। 7 नवम्बर से उक्त व्यक्ति टांडा अस्पताल में उपचाराधीन था जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई है। हरिपुर थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है।