18 नवम्बर की भारत और विश्व की ऐतिहासिक व प्रमुख घटनायें – Historical Events of 18 November

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

आज का इतिहास यानी 18 November की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास – 18 नवम्बर (November 18) को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 18 November (18 November) के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ’18 November’ को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

18 November Ka Itihas (18 November की ऐतिहासिक घटनाये)

  • महाराजा जय सिंह द्वितीय ने “1727” में जयपुर शहर की स्थापना की थी.
  • फ्रांस और आस्ट्रिया के बीच “1738” में शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए.
  • पेशवा माधवराव प्रथम के छोटे भाई नारायणराव ने “1772” में गद्दी संभाली.
  • उत्तरपूर्वी यूरोपीय देश लातविया ने “1918” में रूस से स्वतंत्रता की घोषणा की.
  • पहली बार वॉल्‍ट डिजनी कंपनी का मैस्‍कॉट स्‍टीमबोट विली “1928” में नजर आया. जिसका नाम मिकी माउस पड़ गया.
  • आईएनएस विराट को “1959” में ब्रिटिश रॉयल नेवी में कमीशंड किया गया था.
  • 1963 में अमेरिकी टेलीफोन कंपनी बेल सिस्टम्स दुनिया के सामने पहला ऐसा फोन लाई जिसमें बटन वाला डायलिंग पैड था.
  • बाघ को “1972” में राष्ट्रीय पशु चुना गया.
  • दक्षिणी अमरीका के गयाना शहर में “1978” में 276 बच्चों समेत 914 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी.
  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने “2013” में मंगल ग्रह पर मावेन यान को भेजा.
  • भारत की मानुषी छिल्लर ने “2017” में ‘मिस वर्ल्ड 2017’ का ख़िताब जीता.

18 November Famous People Birth (18 November को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • निर्देशक, फ़िल्मकार, अभिनेता वी शांताराम का जन्म “1901” में हुआ.
  • भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक बटुकेश्वर दत्त का जन्म “1910” में हुआ.

Famous Persons Death on 18 November (18 November को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • एक ब्रिटिश पुरातत्वशास्त्री कनिंघम, जिसे “भारत के पुरातत्त्व अन्वेषण का पिता” कहा जाता उनका निधन “1893” में हुआ.
  • परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक शैतान सिंह का निधन “1962” में हुआ.
  • बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक धीरेन्द्र नाथ गांगुली का निधन “1978” में हुआ.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 18 नवम्बर के (18 November’s Important Events and Festivities)

  • राष्ट्रीय पुस्तक दिवस (सप्ताह)
  • नवजात शिशु दिवस (सप्ताह)
  • राष्ट्रीय औषधि दिवस (सप्ताह)
  • विश्व वयस्क दिवस
  • मिरगी दिवस

Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुरुवार, 19 नवम्बर 2020: जानिए आज का राशिफल

Spaka Newsगुरुवार का राशिफल युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942सूर्योदय 06.18, सूर्यास्त 06.23, ऋतु – शीत कार्तिक शुक्ल पक्ष पंचमी, गुरुवार, 19 नवम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए […]

You May Like