हिमाचल के DSP अमित ठाकुर ने अपनी बेटी का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

Reels से नहीं रियल से प्रेरणादायक पहल
हिमाचल के DSP अमित ठाकुर ने अपनी बेटी का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाया
सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे टीचर भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल की जगह प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिलवाते हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस में डीएसपी अमित ठाकुर ने अन्य अफसरों के लिए एक मिसाल पेश की है. साल 2012 के एचपीएस अधिकारी अमित ठाकुर ने अपनी बेटी उर्वी ठाकुर का एडमिशन शिमला के सरकारी स्कूल में कराया है. उर्वी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर से शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. वह पांचवी क्लास में पढ़ती हैं. अमित ठाकुर खुद भी एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं और उनकी पढ़ाई भी सरकारी स्कूल से ही हुई है. अमित ठाकुर की बेटी भी पिता की तरह ही सरकारी स्कूल में पढ़कर अपना नाम बनाना चाहती हैं.
डीएसपी अमित ठाकुर ने कहा कि वह प्राइवेट स्कूल की आपाधापी से दूर हैं. उनका मानना है कि सरकारी स्कूल में ही सबसे बेहतर टीचर होते हैं. ऐसे में वे अपनी बेटी उर्वी ठाकुर को सरकारी स्कूल से ही शिक्षा दिलवा रहे हैं.

अमित ठाकुर ने कहा कि यह धारणा गलत है कि अच्छा पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए सिर्फ प्राइवेट स्कूल में ही पढ़ाई की जानी चाहिए. सरकारी स्कूल में भी अच्छी पढ़ाई होती है और यहां से भी बच्चे आगे बढ़ सकते हैं. हमारे सामने ऐसे कई उदाहरण हैं, जिन्होंने सरकारी स्कूल से शिक्षा हासिल की. उन्होंने न सिर्फ देश में, बल्कि विश्व में अपना नाम कमाया.


Spaka News
Next Post

छत से गिरकर एनआईटी छात्र की मौत, मामला दर्ज

Spaka Newsराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में एमएससी मैथेमेटिक्स अंतिम वर्ष के छात्र की अपने किराए के मकान की छत्त से गिरकर मौत हो गई है। हादसा मंगलवार सुबह करीब तीन बजे पेश आया है। हादसे के बाद घायल हुए युवक को उसके दोस्तों ने उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर […]

You May Like