हिमाचलः 5 दिन से लापता युवक का नहीं मिला सुराग,अब DC के पास पहुंचे परिजन ………. ……………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में एक युवक के लापता होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के किन्नौर जिले के तहत आते नेशनल हाईवे-5 का है। लापता युवक की पहचान सुधीर सापनी निवासी भावाघाटी के तौर पर हुई है। 

किन्नौर जिला में पिछले दो वर्षो से नैशनल हाईवे-5 पर लोगों के लापता होने का मामला सामने आने लगा है। ऐसे में अबतक लापता लोगो का पता नहीं चल पाया है। पुलिस लगातार लापता लोगों को तलाश कर रही है लेकिन सफलता हासिल नहीं हो रही है। कारण क्या है यह अब तक किसी भी एजैंसी को पता नहीं चला है। जिला किन्नौर के पोवारी के समीप बीते वर्ष अक्तूबर माह के आसपास जिला के भावाघाटी का एक युवक अचानक लापता हुआ था, जिसे पुलिस ने लगातार दो महीने तलाश किया लेकिन युवक नहीं मिला। ठीक इसी तरह रहस्यमयी तरीके से अब जिला के सापनी गांव का एक युवक सुधीर का निजी वाहन 27 जनवरी को पोवारी के समीप सड़क के एक किनारे पलटा हुआ मिला लेकिन सुधीर न जाने उसके बाद कहां लापता हो गया। सुधीर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

इस विषय को लेकर आज सापनी गांव के ग्रामीण व लापता युवक के परिजन डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक से मिले और इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। लगातार 5 दिनों से लापता सुधीर के परिजन परेशान हैं और सुधीर के घर लौटने की आस लगाए बैठे हैं। वही डीसी किन्नौर ने लापता सुधीर के परिजनों व ग्रामीणों को लापता युवक को ढूंढने का आश्वासन दिया है। सापनी पंचायत के उपप्रधान प्यार चंद ने बताया कि सुधीर सापनी गांव का युवक है और उसका स्वभाव बिल्कुल सामान्य था। उसका गांव में लोगो से व्यवहार भी बिल्कुल अच्छा था, न किसी से झगड़ा न किसी से वैर रखता था। 27 जनवरी को जब रातभर वह घर नहीं आया तो उसके परिजनों ने पंचायत प्रतिनिधियों को इस बारे सूचित किया था।

ऐसे में अगले दिन पुलिस को इस विषय में शिकयत दी और जब लापता सुधीर को पुलिस तलाशने लगी तो उसका वाहन पोवरी के समीप सड़क पर पलटा हुआ मिला लेकिन युवक का अब तक कोई पता नहीं चला है, ऐसे में 5 दिनों से उसके परिजन परेशान हैं जिसको लेकर आज डीसी किन्नौर को ज्ञापन के माध्यम से इस घटना में उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी गई है। वहीं एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने भी फोन के माध्यम से बताया कि लापता युवक की तलाश जारी है। पुलिस को यह भी पता चला है कि लापता युवक के साथ उसके कुछ दोस्त भी घटना की रात साथ थे, ऐसे में अन्य युवकों से भी पूछताछ जारी है और सापनी गांव के लापता युवक को घटनास्थल व उसके आसपास पुलिस लगातार तलाश कर रही है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय बजट 2022-23 की सराहना की

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय  राम ठाकुर ने केन्द्रीय वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज वर्ष 2022-23 के लिये प्रस्तुत बजट को देश की अर्थ-व्यवस्था देने, किसानों, समाज के कमजोर वर्गों तथा विकास को नई गति देने की दिशा में एक कारगर दस्तावेज बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट आधारभूत संरचना […]

You May Like