विकास खंड नाहन के अंतर्गत शंभूवाला में जेसीबी ऑप्रेटर मदन लाल उर्फ काका की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने यूपी से ताल्लुक रखने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रिश्ते में बाप-बेटा हैं, जो यहां करीब डेढ़ वर्षों से कार्य कर रहे थे। मामले को लेकर वीरवार देर शाम एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गत 11 अक्तूबर को विजय कुमार निवासी गांव किशन कोट, डाकघर राजबन, तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस थाना सदर नाहन में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका भाई मदन लाल उर्फ काका करीब एक वर्ष से ठेकेदार अंकुश बंसल की जेसीबी चलाता था। वर्तमान में वह मक्कड़वाली के पास शंभूवाला से कून रोड पर काम कर रहा था।
ठेकेदार की लेबर पुल के साथ बने टीन के शैडों में रह रही है और शिकायतकर्ता का भाई मदन भी वहीं रहता था। गत 10 अक्तूबर देर शाम को पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने उसे सूचना दी कि मक्कड़वाली के पास मदन लाल के साथ लड़ाई-झगड़ा हुआ है। यह सूचना मिलने के बाद शिकायकर्ता अपने परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई मदन लाल पुल पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।
एसपी ने बताया कि मौके पर मृतक मदन लाल के शव का निरीक्षण किया गया तो उसके मुंह, गले व सिर पर चोटें लगी थीं और मृतक का मोटरसाइकिल भी सड़क के साथ ही खड़ा था। इसके बाद शिकायकर्ता रात करीब पौने 2 बजे तक अपने भाई की मौत और उसके साथ की गई मारपीट के बारे में ठेकेदार के पास काम कर रहे अन्य लोगों से जानकारी लेता रहा। इस दौरान उसे मालूम हुआ कि अंकुश बंसल के पास काम कर रहे नरेश व उसके बेटे ललित ने उसके भाई के साथ पहले ठेके के पास झगड़ा किया। इसके बाद पुल पर किसी औजार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर मौके से फरार हो गए।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आईपीसी की धारा 302 व 34 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया और तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों नरेश व उसके बेटे ललित निवासी बसयाच, जिला मुजफ्फरनगर को यूपी के खतौली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने इस हत्याकांड को किन कारणों से अंजाम दिया, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।