हिमाचल पुलिस ने 8 घंटे में सुलझाया जेसीबी ऑपरेटर हत्याकांड मामला

Avatar photo Spaka News
Spaka News

विकास खंड नाहन के अंतर्गत शंभूवाला में जेसीबी ऑप्रेटर मदन लाल उर्फ काका की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने यूपी से ताल्लुक रखने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रिश्ते में बाप-बेटा हैं, जो यहां करीब डेढ़ वर्षों से कार्य कर रहे थे। मामले को लेकर वीरवार देर शाम एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गत 11 अक्तूबर को विजय कुमार निवासी गांव किशन कोट, डाकघर राजबन, तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस थाना सदर नाहन में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका भाई मदन लाल उर्फ काका करीब एक वर्ष से ठेकेदार अंकुश बंसल की जेसीबी चलाता था। वर्तमान में वह मक्कड़वाली के पास शंभूवाला से कून रोड पर काम कर रहा था। 

ठेकेदार की लेबर पुल के साथ बने टीन के शैडों में रह रही है और शिकायतकर्ता का भाई मदन भी वहीं रहता था। गत 10 अक्तूबर देर शाम को पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने उसे सूचना दी कि मक्कड़वाली के पास मदन लाल के साथ लड़ाई-झगड़ा हुआ है। यह सूचना मिलने के बाद शिकायकर्ता अपने परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई मदन लाल पुल पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।

एसपी ने बताया कि मौके पर मृतक मदन लाल के शव का निरीक्षण किया गया तो उसके मुंह, गले व सिर पर चोटें लगी थीं और मृतक का मोटरसाइकिल भी सड़क के साथ ही खड़ा था। इसके बाद शिकायकर्ता रात करीब पौने 2 बजे  तक अपने भाई की मौत और उसके साथ की गई मारपीट के बारे में ठेकेदार के पास काम कर रहे अन्य लोगों से जानकारी लेता रहा। इस दौरान उसे मालूम हुआ कि अंकुश बंसल के पास काम कर रहे नरेश व उसके बेटे ललित ने उसके भाई के साथ पहले ठेके के पास झगड़ा किया। इसके बाद पुल पर किसी औजार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर मौके से फरार हो गए।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आईपीसी की धारा 302 व 34 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया और तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों नरेश व उसके बेटे ललित निवासी बसयाच, जिला मुजफ्फरनगर को यूपी के खतौली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने इस हत्याकांड को किन कारणों से अंजाम दिया, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।


Spaka News
Next Post

उत्तराखंड में हिमाचल की पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, नेरवा के तीन व्यक्तियों की मौत.

Spaka Newsशिमला:-शनिवार सुबह पिकअप HP- 63C 5039 हादसे का शिकार हो गई. जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. विकासनगर से नेरवा आ रही पिकअप उत्तराखंड के मिन्स के साथ पाटन नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी में नेरवा टिकरी के तीन व्यक्ति सवार थे. […]

You May Like