हिमाचल में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में पेपर लीक को लेकर चैट वायरल,धांधली का अंदेशा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला। हिमाचल में हुईं पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं। अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का अंदेशा जताया है। परीक्षा में दो उत्तीर्ण हुए दो अभ्यर्थियों की चैट वायरल होने के बाद परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। चैट में पेपर लीक को लेकर बात हुई है और पैसों के लेनदेन का भी जिक्र है, जिसके बाद पुलिस भर्ती में परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों ने मामले की जांच की मांग की है।

अभ्यर्थी आज शिमला सचिवालय में सीएम से मिलने पहुंचे। व्यस्त कार्यक्रम के कारण सीएम से तो युवा नहीं मिल पाए] उन्होंने गृह सचिव को मांग पत्र सौंपा। इसके साथ ही वायरल चैट की निष्पक्ष जांच और जांच पूरी होने तक चयनित कांस्टेबल को नियुक्ति नहीं देने मांग की है, ताकि भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से हो सके। अभ्यर्थियों ने बताया कि अगर 2019 के बाद अब 2022 में पुलिस भर्ती हो रही है और उसमें भी अगर धांधली होती है तो बेरोजगार युवाओं का क्या होगा।

उल्लेखनीय है सोशल मीडिया में कुछ दिन से 3 मिनट 24 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ अभ्यर्थी पैसों के लेन-देन से पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी पाने और चैट सीक्रेट रखने की बात कर रहे हैं। इस चैट के वायरल होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का शक जाहिर किया है। उन्हें लग रहा है कि 27 मार्च को ली गई लिखित परीक्षा से पहले ही कांस्टेबल का पेपर लीक हो गया था। सच्चाई क्या है, इसका पता वायरल हो रहे चैट की जांच से चल पाएगा। चैट करने वाले युवक सोलन जिला के पिपलूघाट क्षेत्र के बताएं जा रहे हैं। इससे पहले भी कुछ अभ्यर्थी निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आर्म पुलिस ट्रेनिंग से भी मिल चुके हैं।


Spaka News
Next Post

सूचना के प्रभावी सम्प्रेषण के लिए संचार की नवीनतम तकनीक व मीडिया के विभिन्न माध्यमों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करेंः मुख्यमंत्री

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारियों एवं मीडिया समन्वयकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सूचना के प्रभावी सम्प्रेषण के लिए नवीनतम तकनीक और मीडिया के विभिन्न माध्यमों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों एवं मीडिया […]

You May Like