Himachal Police Bharti, प्रदेश में 1334 पदों पर होने वाली पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नए साल में होगी। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं की है, लेकिन ग्राउंड टेस्ट 13 जनवरी तक होंगे। इसके लिए आइजी रेंजवार तारीखें घोषित की गई हैं। इन टेस्ट की शुरुआत नौ नवंबर से जनजातीय क्षेत्र लाहुल स्पीति और किन्नौर से होगी। चंबा में भी ग्राउंड टेस्ट नौ नवंबर से शुरू होंगे। इसकी वजह यह है कि उक्त क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण बाद में भर्ती करवाना संभव नहीं हो पाएगा। पुलिस भर्ती के लिए पहली अक्टूबर से 31 अक्टूबर सुबह आठ बजे तक एक लाख 87हजार 474 आवेदन आए। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो कक्षा पास रखी गई है।
ग्राउंड टेस्ट जाने कहा कब है…………
चंबा,9 नवंबर से 19 नवंबर
कांगड़ा,24 नवंबर से 16 दिसंबर
ऊना,3 जनवरी से 12 जनवरी
लाहुल स्पीति,8 नवंबर से 9 नवंबर
कुल्लू,10 नवंबर से 20 नवंबर
मंडी, 22 नवंबर से 14 दिसंबर
बिलासपुर,17 दिसंबर से 17 दिसंबर
हमीरपुर,3 जनवरी से 13 जनवरी
किन्नौर,9 नवंबर से 11 नवंबर
शिमला,17 नवंबर से 28 नवंबर
सोलन,5 दिसंबर से 15 दिसंबर
सिरमौर,20 दिसंबर से 30 दिसंबर
कुल पद 1334
पुरुष कांस्टेबल के 932 पद
महिला कांस्टेबल के 311 पद
चालक कांस्टेबल पुरुष 91 पद
पुलिस भर्ती काफी समय पहले होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसमें देरी हुई। ग्राउंड टेस्ट में पास अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। जो अभ्यर्थी जिस जिले का है, वह वहीं पर भर्ती हो सकेगा। भर्ती के लिए हर जिले के लिए अलग सीटें आवंटित की गई हैं। कई जगहों पर उपचुनाव के दौरान भी आवेदन आते रहे, क्योंकि इसकी प्रक्रिया या अधिसूचना चुनाव घोषित होने से पहले जारी हुई हुई थी। इस कारण आवेदन आचार संहिता के दायरे में नहीं आ पाए, अन्यथा भर्ती में और देरी होती।