हिमाचल में अब मास्क न पहनने पर आठ दिन की जेल, सभी एसपी को आदेश जारी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सभी एसपी को आदेश जारी, पुलिस नियमों में एक्ट 111 के तहत सजा का है प्रावधान
हिमाचल में अब मास्क नहीं पहनने वालों पर बड़ी कार्रवाई होगी। कोरोना के बढ़ते मामलों और लोगों का मास्क न पहना स्थिति को खराब करता जा रहा है। ऐसे में अब मास्क न पहनने वाले लोगों को आठ दिन की जेल हो सकती है। पुलिस नियमों में 111 एक्ट के तहत सजा का प्रावधान है। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी को ये आदेश दे दिए गए हैं, वहीं लॉकडाउन से लेकर अभी तक पुलिस एक करोड़ 24 लाख 22 हजार 450 रुपए जुर्माने के तौर पर भी वसूल चुकी है। राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीजीपी संजय कुंड्डू ने कहा कि अभी तक नियमों का उल्लंघन करने वाले 2227 लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा मास्क न पहने पर 31317 लोगों के चालान काट गए हैं। विवाह, शादियोंं, समारोहों में प्रोटोकोल का पालन न करने वालों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है।

पुलिस ने अभी तक राज्य में लॉकडाउन के दौरान एक करोड़ 24 लाख 22,450 रुपए जुर्माना वसूला है। जुर्माना मास्क न लगाने समेत विवाह, शादियों व अन्य समारोहों में एसओपी का पालन नहीं करने पर लगाए गए हैं। इसके अलावा 2304 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई भी है। लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 1934 वाहनों को जब्त भी किया गया है। डीजीपी का कहना है कि पहले मास्क न पहनने पर 100 और 500 रुपए जुर्माना लगाया जा रहा था, लेकिन अब ये 1 हजार रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा विवाह व अन्य समारोहों में सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन नहीं करने पर अब 5000 रुपए जुर्माना लिया जाएगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं, किसी भी तरह की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा, वहीं उन्होंने कहा कि मास्क न पहने पर लोगों को 111 एक्ट में आठ दिन की जेल हो सकती है। इसके अलावा 115 एक्ट में 1000 रुपए के जुर्मानें का भी प्रावधान है।



Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Horoscope of Monday, November 30: आपके लिए कैसा रहेगा नवम्बर का आखरी दिन, जानिए आज का भविष्यफल

Spaka Newsकार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा सोमवार 30 नवम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता हैआज आपके सितारे क्या कहते हैं सोमवार का राशिफल युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942सूर्योदय 06.32, सूर्यास्त 05.32, ऋतु – शीत कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, सोमवार, […]

You May Like