CRPF में तैनात हिमाचल के जवान की नागालैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ……………………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश स्थित हमीरपुर जिले के अंतर्गत आते ग्राम पंचायत मती टीहरा के गांव सियूनी निवासी एक जवान का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार CRPF में कार्यरत यह जवान इस वक्त असम में तैनात था। वहीं, नागालैंड स्थित चेकपोस्ट पर जवान का शव लटका हुआ बरामद किया गया है।

मृतक जवान की पहचान अश्वनी कुमार के रूप में की गई है। वहीं, जवान के निधन की खबर सुनकर उसके परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसर गया है। इस बीच जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की वजह से परिजनों के द्वारा इस हत्या का मामला बताया जा रहा है। 

इसके साथ ही परिजनों ने सरकार से मामले की जांच कराने की भी मांग उठाई है। अश्विनी के भाई कुशल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले ही उसकी अपने भाई से बात हुई थी। इस बातचीत के दौरान जवान ने उसे प्रताड़ित किए जाने की बात अपने भाई को बताई थी। 

अपने भाई से बातचीत के दौरान जवान ने कहा था कि वह यह बात घरवालों को ना बताए अन्यथा वे लोग भी चिंतित हो जाएंगे। जवान के भाई ने बातचीत को स्पष्ट करते हुए बताया ड्यूटी पर उसके साथ कुछ दिन पहले हुई कहासुनी के बाद उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।

अब मृतक जवान के भाई ने भारत सरकार से इस मामले की जांच कराने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि जांच ही अब एक मात्र रास्ता है, जिसकी मदद से उसके भाई की मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।


Spaka News
Next Post

चिंतपूर्णी मंदिर के योजनाबद्ध विकास में कारगर साबित होगी प्रसाद योजना

Spaka Newsपर्यटन को बढ़ावा देने में विरासत स्थल और धार्मिक पर्यटन का बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान हैं। इनका एकीकृत विकास जहां पर्यटन की आधारभूत संरचना को सुदृढ करता है वहीं यह रोजगार के नए अवसरों को सृजित करने में भी सहायक है। इस दिशा में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा […]

You May Like