हिमाचल : दो या दो से कम संख्या वाले 117 प्राइमरी और 26 मिडिल स्कूल बंद करने फैसला. देखे जिलावार कहां-कहां कितने स्कूल बंद किए..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को 143 सरकारी स्कूल डिनोटिफाई कर दिए है। इनमें 117 प्राइमरी और 26 मिडिल स्कूल है। इन स्कूलों में दो या इससे भी कम बच्चे पंजीकृत थे। इसे देखते हुए सरकार ने स्कूलों पर तालाबंदी की है।


Spaka News
Next Post

राज्य एकल खिड़की की बैठक में 1483 करोड़ रुपये के 29 प्रस्तावित निवेशों को स्वीकृति

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 27वीं बैठक सम्पन्न हुई। इसमें नए औद्योगिक उद्यमों की स्थापना और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए लगभग 1483 करोड़ रुपये के कुल 29 प्रस्तावित निवेशों को मंजूरी प्रदान की गई। […]

You May Like