हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला शिमला का है जहां एक कार हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना के वक्त गाड़ी में चालक सहित दो लोग मौजूद थे जिनमें से एक की मौत हो गई है। वही दूसरे का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहड़ू से लगभग 25 किलोमीटर दूर भलूण कैंची के पास एक मारुति एस्प्रेसो कार (एचपी 35-6231) गहरी खाई में लुढ़क गई। स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी को खाई में गिरा हुआ देखा तो वह तुरंत मौके की ओर दौड़े।
दोनों घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोहड़ू पहुंचाया जहां पर जिमत राम पुत्र जैली राम की मृत्यु हो गई। इसके अलावा वेद राम (47) पुत्र चेत राम गांव काफती डाकघर जाऊ तहसली आनी जिला कुल्लू घायल हुआ जिसका उपचार अस्पताल में जारी है।