रोहड़ू के चिडग़ांव में भारी बारिश का कहर, दादा दादी व पोते के मलबे में दबने की सूचना.

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला: रोहड़ू के चिडग़ांव में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. जहाँ छौहारा विकास खंड की डिसवाणी पंचायत के तहत आने वाले लैला में तीन लोगों के मलबे में दबने का दुखद समाचार है । जगोटी गाँव निवासी रोशन लाल उनकी धर्म पत्नी भागा देबी लैला में ढाबा चलाते थे। बीती रात उनका पोता कार्तिक भी उनके साथ लैला में ही था। बीती रात लैला खड्ड में आए भारी फ्लड मे ढाबा बह गया। जिसके बाद तीनों लापता है। पुलिस व प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ जे सी बी की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है ।


Spaka News
Next Post

भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए नियुक्त किए प्रभारी व सह प्रभारी.

Spaka NewsSpaka News

You May Like