Happy Teachers’ Day 2020: आज है शिक्षक दिवस

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं.

जीवन संघर्षों से लड़ना, शिक्षक हमें सिखाते हैं.

Happy Teacher’s Day

निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान

शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा

शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना.

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद, बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद.

हूं जहां आज मैं उसमें है बड़ा योगदान, आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान.

Happy Teacher’s Day

आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य.

दिया है हर समय आपने इतना सहारा, जब भी लगा मुझे कि मैं हारा.


Happy Teachers Day : शिक्षक सबसे अच्छा मित्र..

  1. शिक्षक सबसे अच्छा मित्र है. एक शिक्षक हर जगह सम्मान पाता है.
  2. जैसे एक बछड़ा हज़ारो गायों के झुंड मे अपनी मां के पीछे चलता है. उसी प्रकार आदमी के अच्छे और बुरे कर्म उसके पीछे चलते हैं.
  3. विद्या को चोर भी नहीं चुरा सकता.
  4. सबसे बड़ा गुरु मंत्र, अपने राज किसी को भी मत बताओ. ये तुम्हे खत्म कर देगा.
  5. आदमी अपने जन्म से नहीं अपने कर्मों से महान होता है.
  6. एक समझदार आदमी को सारस की तरह होश से काम लेना चाहिए और जगह, वक्त और अपनी योग्यता को समझते हुए अपने कार्य को सिद्ध करना चाहिए.
  7. ईश्वर मूर्तियों में नहीं है. आपकी भावनाएँ ही आपका ईश्वर है. आत्मा आपका मंदिर है.
  8. पुस्तकें एक मुर्ख आदमी के लिए वैसे ही हैं, जैसे एक अंधे के लिए आइना.
  9. एक राजा की ताकत उसकी शक्तिशाली भुजाओं में होती है. ब्राह्मण की ताकत उसके आध्यात्मिक ज्ञान में और एक औरत की ताक़त उसकी खूबसूरती, यौवन और मधुर वाणी में होती है.
  10. आग सिर में स्थापित करने पर भी जलाती है. अर्थात दुष्ट व्यक्ति का कितना भी सम्मान कर लें, वह सदा दुःख ही देता है.
  11. गरीब धन की इच्छा करता है, पशु बोलने योग्य होने की, आदमी स्वर्ग की इच्छा करते हैं और धार्मिक लोग मोक्ष की.
  12. जो गुजर गया उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए, ना ही भविष्य के बारे में चिंतिंत होना चाहिए. समझदार लोग केवल वर्तमान में ही जीते हैं.
  13. संकट में बुद्धि भी काम नहीं आती है.
  14. जो जिस कार्ये में कुशल हो उसे उसी कार्ये में लगना चाहिए.
  15. किसी भी कार्य में पल भर का भी विलम्ब ना करें.

Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल: ग्राम रोजगार सेवक के तीन पदों पर भर्ती, 21 सितंबर तक करें आवेदन

Spaka Newsसुजानपुर में खाली पड़े ग्राम रोजगार सेवक के तीन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मनरेगा के तहत भरे जाने वाले इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 21 सितंबर तक खंड विकास अधिकारी कार्यालय सुजानपुर में आवेदन कर सकते हैं।  खंड विकास अधिकारी कार्यालय सुजानपुर से प्राप्त […]

You May Like