राज्यपाल ने दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के हिमाचल प्रदेश में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में आज राजभवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने पिछले वर्ष के दौरान की गई प्रमुख घटनाओं और पहलों पर प्रकाश डालने वाली कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। राजभवन के कर्मचारियों और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी।

इस दौरान राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान की गई कई सामाजिक पहलों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने नशा मुक्त हिमाचल अभियान पर विशेष जोर दिया और समाज के सभी वर्गों, खासकर मीडिया से मिले समर्थन की सराहना की।

राज्यपाल ने संवैधानिक ढांचे के भीतर अपने पद की गरिमा को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरारते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश हमेशा उनके लिए घर जैसा रहा है और राज्य के प्रथम नागरिक के रूप में वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए समर्पित हैं।

नशे के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इससे देवभूमि हिमाचल प्रदेश की पहचान प्रभावित हुई है। उन्होंने जमीनी स्तर के कार्यक्रमों से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों तक नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के अपने प्रयासों पर प्रकाश डाला और इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि समाज के विभिन्न वर्गों में नशे के खिलाफ आंदोलन ने गति पकड़ी है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि पंचायत स्तर पर जागरूकता फैलाने से ही महत्वपूर्ण सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने नशा मुक्त हिमाचल प्रदेश की दिशा में काम करना जारी रखने का अपना दृढ़संकल्प दोहराया। 

राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट्स की सराहना की...

Spaka Newsगणतंत्र दिवस शिविर-2025 में भाग लेने वाले हिमाचल प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट कर अपने अनुभव साझा किए। गणतंत्र दिवस शिविर में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ एनसीसी निदेशालय के कुल 93 कैडेट्स ने भाग लिया। इनमें हिमाचल प्रदेश […]

You May Like