राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज 2025-क्रिएटर्ज एंड बिजनेस एक्सिलेंस अवार्डस की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम का आयोजन केज़ ब्रेन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया, जिसमें व्यवसाय व रचनात्मक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
राज्यपाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए केज़ ब्रेन प्राइवेट लिमिटेड को बधाई देते हुए कहा कि आज का युग नवाचार और रचनात्मकता पर आधारित है। उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति में व्यवसायों और क्रिएटर्ज की महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि जहां एक ओर हमारे देश के युवा उद्यमी स्टार्ट-अप के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे रहे हैं, वहीं हमारे क्रिएटर्ज भारतीय कला, संस्कृति और आधुनिक तकनीक को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत कर देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन, जैविक खेती, हस्तशिल्प और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में तेजी से उभर रहा है। राज्य के युवा उद्यमी और कलाकार अपनी अनूठी पहचान बना रहे हैं, जो न केवल प्रदेश बल्कि देश के लिए भी गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार केवल सम्मान नहीं, बल्कि उन संघर्षों और चुनौतियों का प्रमाण है, जिसका सामना कर यह लोग अपनी सफलता की कहानी लिख रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि एक व्यवसाय को शुरू कर, उसे मजबूत बनाना और प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए उसे आगे बढ़ाना आसान कार्य नहीं है। किसी भी क्रिएटर के लिए अपनी कला और प्रतिभा को सही मंच तक पहुंचाने और नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की आवश्यकता होती है।
श्री शुक्ल ने कहा कि भारत अब स्टार्ट-अप और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का वैश्विक केन्द्र बन रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं जैसे स्टार्ट-अप इंडिया, मेक इन इंडिया, मुद्रा योजना, स्टैंड-अप इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इन योजनाओं के माध्यम से न केवल उद्यमियों को पूंजी, बाजार और तकनीक तक पहुंच सुनिश्चित हो रही है बल्कि यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी योगदान दे रही हैं। डिजिटल इंडिया पहल के तहत स्टार्ट-अप और छोटे व्यवसायों को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म और ई-कॉमर्स से जोड़ा जा रहा है, जिससे उनकी विकास संभावनाएं बढ़ रही हैं।
लंडन स्किल्ज डेवल्पमेंट ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व निदेशक प्रो. पारिन सोमानी, इंडो-केनेडा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश गुप्ता, केयर टेकर्ज एक्सटिरियर एंड इंटटिरियर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मुस्तफा यूसूफ अली गोम, केज़ ब्रेन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विश्वानन्द श्रीवास्तव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
राज्यपाल ने 2025-क्रिएटर्ज एंड बिजनेस एक्सिलेंस अवार्ड प्रदान किए…
![](https://spaka.in/wp-content/uploads/2025/02/Screen-Shot-2025-02-15-at-10.33.24-AM.png)