राज्यपाल ने ‘यंग अचीवर्स अवार्ड’ से नवाजे युवा…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नशे के विरूद्ध अभियान में एकजुट होकर काम करने पर बल दिया

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गोंं से नशे को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने पर बल दिया। वह आज यहां अमर उजाला समाचार-पत्र समूह द्वारा आयोजित ‘यंग अचीवर्स अवार्ड-2025’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को ‘यंग अचीवर्स अवार्ड-2025’ प्रदान किए।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश में नशे के विरूद्ध अभियान शुरू किया था। एक वर्ष तक वह स्वयं भी इस बात को लेकर संशय में थे कि इसका परिणाम क्या होगा, लेकिन मीडिया और आम लोगों के सहयोग से इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। 

राज्यपाल ने समाज से प्रतिभाओं को तलाशने और उन्हें प्रोत्साहित करने में समाचार-पत्र के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने समाज कल्याण और सभी क्षेत्रों में महिलाओं की सराहनीय भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की, जिसके लिए आज उन्हें यहां सम्मानित भी किया गया जिससे अन्य लोगों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने समाचार-पत्र से भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में विशेष श्रेणी की प्रतिभाओं को शामिल करने का प्रयास करने का आग्रह किया।

श्री शुक्ल ने कहा कि यह पुरस्कार विजेताओं की लगन, रचनात्मकता और उनका दृढ़ संकल्प है, जिसने उन्हें इस प्रतिष्ठित मंच पर पहुंचाया है। उन्होंने न केवल अपने लिए सफलता अर्जित की है, बल्कि राज्य को भी गौरवान्वित करवाया है और हिमाचल प्रदेश के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं। 

राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।

राज्यपाल ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि सोच मायने रखती है और इसी बड़ी सोच के साथ समाचार-पत्र ने प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें सम्मानित करने का काम किया है। 

इस अवसर पर अमर उजाला हिमाचल के संपादक बविन्द्र वशिष्ठ ने राज्यपाल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि समाचार-पत्र समाज कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है तथा एक मीडिया समूह के रूप में यह समाज के उत्थान के लिए भी उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस समाचार-पत्र ने सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जो समाज को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण साबित हुए हैं।

राज्य ब्यूरो प्रमुख सुरेश शांडिल्य ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, समाचार पत्र के यूनिट हेड धीरज रोमन, जोनल हेड अमित मिश्रा तथा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

लोकेंद्र मोहन चंदेल ने महाकुंभ में भोजन व्यवस्था के लिए 50.2 लाख रुपये का चेक भेंट किया...

Spaka Newsशिमला के निकट शोघी निवासी और जाने-माने उद्यमी लोकेंद्र मोहन चंदेल ने प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित पवित्र महाकुंभ के प्रति श्रद्धाभाव व्यक्त करते हुए तीर्थ यात्रियों के भोजन की व्यवस्था के लिए 50.2 लाख रुपये दान किए हैं। उन्होंने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को चेक भेंट करते हुए […]

You May Like

Open

Close