राज्यपाल ने बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल प्रदेश में अमृत स्टेशन के तहत पुनर्विकसित बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

राज्यपाल मंडी जिला के करसोग से राष्ट्रीय उद्घाटन समारोह में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के बीकानेर से अमृत स्टेशन के तहत देश भर में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। 

राज्यपाल ने कहा कि हाल के वर्षों में भारत रेलवे की बुनियादी अधोसंरचना में अभूतपूर्व विकास का साक्षी बना है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार रेलवे की बुनियादी अधोसंरचना के विस्तार और आधुनिकीकरण की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में 17,714 करोड़ रुपये की परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इसके अलावा, 2025-26 के केंद्रीय बजट में राज्य के लिए 2,716 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस महत्त्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य के चार रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से परिपूर्ण करने की कार्य योजना बनाई गई है।


Spaka News
Next Post

ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता के लिए आदर्श उप-नियम जारी...

Spaka Newsग्रामीण क्षेत्रों में ठोस कचरा प्रबंधन और स्वच्छता को प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने आदर्श उप-नियम-2025 जारी किए हैं। ये उप-नियम हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 188 के तहत जारी किए गए हैं। राज्य की सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि […]

You May Like