हिमाचल का गौरव शर्मा बना करोड़पति, ड्रीम-11 से जीते 3 करोड़…………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

जिला बिलासपुर के गांव जंडोरी के बारहवीं कक्षा में पढऩे वाले गौरव राणा ने ड्रीम इलेवन पर तीन करोड़ रुपए जीते हैं।गौरव ने ग्यारह दिन पहले ही ड्रीम इलेवन में खेलना शुरू किया था। उन्होंने ड्रीम इलेवन खेलकर जीत हासिल की है और पहली रैंक पर आने पर उन्हें करीब तीन करोड़ रुपए का इनाम मिला है।

परिवार की बात करें तो परिवार साधारण है और हिमाचल प्रदेश के जंडोरी गांव में रहता है। लडक़े के पिता एक साधारण फोटोग्राफर हैं और इसी व्यवसाय से परिवार का भरण-पोषण होता है। कई बार तो जरूरत पूरी करने के लिए पैसों की कमी के कारण जरूरत का गला भी घोंटना पड़ता था, लेकिन कहते हैं न भगवान देर करने वाला है, अंधेर नहीं।

परिवार में इस वक्त खुशी का माहौल है। हर तरफ से बधाइयां आ रही हैं. परिवार के मुताबिक, जब उन्हें जीत का मैसेज मिला तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। परिजनों द्वारा ग्राम प्रधान के बारे में बैंक से बात कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है, क्योंकि छोटी सी उम्र में बच्चे की इतनी बड़ी लंबी छलांग देखकर पूरा जंडोरी गांव हैरान है। क्योंकि बात करें तो ये युवक तीन करोड़ की इनामी राशि पाने वाला पहला युवक बन गया है।

नोट: इस खबर के माध्यम से spaka news किसी भी dreem11 को प्रमोट नहीं कर रहा है। अगर कोई पाठक इस तरह की लीग में हिस्सा लेता है तो जोखिम के प्रति वह स्वयं जिम्मेदार होगा।


Spaka News
Next Post

निर्वाचन विभाग में प्राप्त हुईं 813 शिकायतें, 90 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा

Spaka Newsमुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि 16 मार्च, 2024 को आम चुनावों की घोषणा और राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त निर्वाचन विभाग को 813 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य एवं जिला सम्पर्क केंद्रों पर टोल फ्री नंबर 1800-332-1950 […]

You May Like