बिजली उपकरण की दुकान में भड़की आग, लाखों का कीमती सामान जलकर राख

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के चिंतपूर्णी से चार किलोमीटर दूर चलाली में सोमवार सुबह एक बिजली उपकरणों की दुकान में आग लग गई। दुकान में आग लगने के कारण दुकान में रखा लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी से चार किलोमीटर दूर चलाली में सड़क किनारे एमएस ट्रेडिंग कंपनी नाम की इलेक्ट्रिकल की दुकान के अंदर से धुंआ निकलने लगा तो साथ ही ठहरे किरायेदारों ने इस बारे दुकान मालिक को सूचना दी। 

दुकान मालिक तुरंत मौके पर पहुंचा और फायर बिग्रेड को सूचना दी। अग्निशमन कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया और दुकान के अंदर रखे कुछ सामान को भी सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत ये रही है कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया नहीं तो साथ ही तीन अन्य दुकानें, गोदाम और खड़ी कार भी जलकर राख हो जाती। उधर, दुकान के मालिक अरमिल कुमार ने बताया कि आग से दुकान का आधे से ज्यादा सामान जल गया है और करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है। देहरा थाना के एएसआई अश्वनी कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। 


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जुब्बल कोटखाई उपचुनाव: चेतन निकले रोहित से भी आगे, बीजेपी की नीलम को 1000 वोट भी नहीं!

Spaka Newsताजा अपडेट के अनुसार यहां बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरे चेतन बरागटा ने भारी बढ़त बनाते हुए कांग्रेस उम्मीदवार रोहित ठाकुर को कड़ी टक्कर दे रखी है। जबकि, बीजेपी की प्रत्याशी नीलम सरैइक का बुरा हाल हो रखा है।  Jubbal Kotkhai Assembly by-polls results: 1 NEELAM […]

You May Like