राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरली में एनएसएस विशेष शिविर में अग्निशमनअधिकारियों ने आग से होने वाले जानमाल की हानि व उससे बचाव के बारे में जानकारी सभी को प्रदान की….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरली में चल रहे सात विवसीय NSS विशेष शिविर के पाँचवें दिन अग्निशमनअधिकारियों ने आग से होने वाले जानमाल की हानि व उससे बचाव के बारे में जानकारी सभी स्वयंसेवियों को प्रदान की। आग्न शमन कार्य प्रभारी श्री योगरान जी ने सभी स्वयंसेवियों, छात्र – सभी छात्राओं व यों को मॉक ड्रिल स्टाफ सदस्यों के जरिए आग से बचने के विभिन्न तार तरीकों से अवगत कराया । जिसमें कुछ स्वयं सेवियों ने भी इस ड्रिल का अभ्यास किया । यह सारा कार्यक्रम काय व मॉक ड्रिल कार्य प्रभारी प्रधानाचार्य कु. रिचा शर्मा प्रवक्ता हिंदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सभी स्टाफ सदस्य व सभी छात्र-छात्राएं भी इस कार्यक्रम में उपरि-थत रहे। दोनों कार्यक्रम अधिकारी श्री मंजीत सिंह व सपना देवी ने इस मॉक ड्रिल के लिए आए हुए अधिकारियों का धन्यवाद किया।


Spaka News
Next Post

शिमला : जाखू में बिगड़ी तबियत, 29 साल के पर्यटक की मौत.....

Spaka Newsशिमला के जाखू मंदिर में 29 वर्षीय पर्यटक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की यूपी से शिमला घूमने आए पर्यटक जाखू मन्दिर गए थे। इस दौरान एक युवक की तबीयत बिगड़ी. साथ में दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही युवक […]

You May Like