राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरली में चल रहे सात विवसीय NSS विशेष शिविर के पाँचवें दिन अग्निशमनअधिकारियों ने आग से होने वाले जानमाल की हानि व उससे बचाव के बारे में जानकारी सभी स्वयंसेवियों को प्रदान की। आग्न शमन कार्य प्रभारी श्री योगरान जी ने सभी स्वयंसेवियों, छात्र – सभी छात्राओं व यों को मॉक ड्रिल स्टाफ सदस्यों के जरिए आग से बचने के विभिन्न तार तरीकों से अवगत कराया । जिसमें कुछ स्वयं सेवियों ने भी इस ड्रिल का अभ्यास किया । यह सारा कार्यक्रम काय व मॉक ड्रिल कार्य प्रभारी प्रधानाचार्य कु. रिचा शर्मा प्रवक्ता हिंदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सभी स्टाफ सदस्य व सभी छात्र-छात्राएं भी इस कार्यक्रम में उपरि-थत रहे। दोनों कार्यक्रम अधिकारी श्री मंजीत सिंह व सपना देवी ने इस मॉक ड्रिल के लिए आए हुए अधिकारियों का धन्यवाद किया।
शिमला : जाखू में बिगड़ी तबियत, 29 साल के पर्यटक की मौत.....
Fri Dec 29 , 2023