सोलन : अर्की की तरफ आ रही एक कार में शालाघाट के पास आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। हालांकि समय रहते चालक कार से उतर गया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब सवा चार बजे दाड़लाघाट से अर्की की तरफ आ ही एक कार संख्या HP 03C-3646 में शालाघाट पेट्रोल पंप के पास अचानक आग लग गई। कार को बलवीर सिंह पुत्र अनंत राम निवासी गांव धार जट्टा, पंचायत शहरोल चला रहा था। जब उसने धुआं निकलते देखा तो कार को रोक दिया और नीचे उतर गया। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई।
कार सवार अन्य व्यक्ति भी आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। फायर चौकी अर्की इंचार्ज मनसा राम ने कहा कि उन्हें शालाघाट स्थित कार में आग लगने की सूचना मिली थी। उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग पर काबू पाया। कहा कि कार का करीब 70 हजार रुपए का नुकसान हुआ, जबकि 20 हजार रुपए का नुकसान होने से बचा लिया गया है।