हिमाचल में टूरिस्ट गाइडों व होटल मैनेजर के बीच मारपीट, 3 लोग घायल, क्रॉस मामले दर्ज

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के शिमला में पुराना बस स्टैंड के पास एक निजी होटल में टूरिस्ट गाइडों और मैनेजर के बीच हुए झगड़े में 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर क्रॉस मामले दर्ज किए हैं। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

शिलाई के गांव बगनाल निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोमवार रात को होटल में सोने के लिए जा रहा था। उसी दौरान उसे लड़ाई झगड़े की आवाज सुनाई दी। जब उसने जाकर देखा तो हरीश और होटल मैनेजर मेहर चंद आपस में लड़ रहे थे। जब उसने बीच बचाव करने की कोशिश की ताे मेहर चंद ने कांच की बोतल से उस पर वार कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं, रामपुर निवासी होटल मैनेजर मेहर चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार देर रात को टूरिस्ट गाइड का काम करने वाले प्रदीप व हरीश आए और उससे पैसों की डिमांड करने लगे। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर क्रॉस मामले दर्ज किए हैं। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में बिजली ठीक करते कर्मी को लगा करंट, झटका लगते ही सड़क पर गिरा ,स्थिति गंभीर…

Spaka Newsमंडी : मंगलवार सुबह जोगिंदर नगर में पेट्रोल पंप के नजदीक बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहे एक विद्युत कर्मी को करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक लगे करंट से वह सड़क पर गिर गया और बेहोश हो गया। उक्त व्यक्ति […]

You May Like