ऊना:सदर थाना ऊना के तहत लोअर अरनियाला में कांग्रेस कार्यकर्ता व बीजेपी पदाधिकारी के बेटे के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में दोनों को चोटें आई है। दोनों का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मेडिकल व उपचार करवाया गया। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में यशपाल उर्फ लाडी निवासी लोअर अरनियाला ने बताया कि मंगलवार देर शाम उसी के गांव के युवक रोहित ने उसके साथ दुकान से घर वापस आते समय किसी नुकीली वस्तु के साथ मारपीट की व कपडे फाड़ दिए। मारपीट में घायल लाड़ी का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार करवाया गया। लाड़ी ने बताया कि रोहित बीजेपी पदाधिकारी का बेटा भी है।
उधर, रोहित का आरोप है कि मंगलवार शाम को अपने घर की तरफ जा रहा था, तो गांव के यशपाल लाडी ने उसपर एकदम हमला कर दिया और इसके तेज धार हथियार व डंडों से मारपीट की। इस मारपीट मे यशपाल लाडी के साथ दो अन्य लड़के भी थे, उन लोगों ने भी इसके साथ डंडों एवं लात मुक्कों के साथ इसके साथ मारपीट की। मारपीट में रोहित को चोटें पहुंची है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।