हिमाचल : कांग्रेस कार्यकर्ता व भाजपा पदाधिकारी के बेटे के बीच मारपीट,पढ़े पूरी खबर………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना:सदर थाना ऊना के तहत लोअर अरनियाला में कांग्रेस कार्यकर्ता व बीजेपी पदाधिकारी के बेटे के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में दोनों को चोटें आई है। दोनों का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मेडिकल व उपचार करवाया गया। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में यशपाल उर्फ लाडी निवासी लोअर अरनियाला ने बताया कि मंगलवार देर शाम उसी के गांव के युवक रोहित ने उसके साथ दुकान से घर वापस आते समय किसी नुकीली वस्तु के साथ मारपीट की व कपडे फाड़ दिए। मारपीट में घायल लाड़ी का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार करवाया गया। लाड़ी ने बताया कि रोहित बीजेपी पदाधिकारी का बेटा भी है।

उधर, रोहित का आरोप है कि मंगलवार शाम को अपने घर की तरफ जा रहा था, तो गांव के यशपाल लाडी ने उसपर एकदम हमला कर दिया और इसके तेज धार हथियार व डंडों से मारपीट की। इस मारपीट मे यशपाल लाडी के साथ दो अन्य लड़के भी थे, उन लोगों ने भी इसके साथ डंडों एवं लात मुक्कों के साथ इसके साथ मारपीट की। मारपीट में रोहित को चोटें पहुंची है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

समरहिल के सांगटी में खड़ी आल्टो कार को एक नैनों कार ने टकर मारी, देखें तस्वीरें और वीडियो

Spaka Newsजानकारी के अनुसार एक नैनों कार जो सुमहिल से सांगटी की और आ रही थी वो अपना नियत्रण खो कर सड़क के किनारे खड़ी आल्टो कार को जोरदार टकर मार दी , ग़नीमयत यह रही इसमें कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, आगे की करवाई मॉल में लाये जा रही […]

You May Like