शिमला : आईजीएमसी में बुधवार को दिल से संबंधित बीमारी से ग्रस्त 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति मंडी के सरकाघाट का रहने वाला था और 10 दिन पहले इलाज के लिए आईजीएमसी आया था। व्यक्ति के परिजनों ने आईजीएमसी के डाॅक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। व्यक्ति के परिजनों का कहना है कि डाक्टर अब इस केस को क्रिटिकल बता रहे हैं जबकि उन्हें पहले इस बारे में बताना चाहिए था और दिल्ली या चंडीगढ़ रैफर करना चाहिए था। व्यक्ति के दामाद का कहना है कि 10 दिन पहले उन्हें सरकाघाट से आईजीएमसी लाया गया था।
इन 10 दिनों में डाॅक्टरों ने एक बार भी हमें यह नहीं कहा कि केस क्रिटिकल है और इसे पीजीआई या दिल्ली एम्स भेजा जाए। उन्होंने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। व्यक्ति की भांजी सपना ने भी उसके मामा की मौत का कारण आईजीएमसी में हुई लापरवाही को बताया है। उधर, मामले पर आईजीएमसी के मेडिकल सुपरिंटैंडैंट डाॅ. जनक का कहना है कि इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हुई है। अस्पताल में व्यक्ति का सही तरह से ट्रीटमैंट किया गया। हालांकि बुधवार को मामले पर आईजीएमसी में काफी हंगामा हुआ।