आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वालों पर कार्यवाही की

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग युनूस ने कहा कि विभाग की नूरपुर टीम द्वारा पंजाब के साथ लगते सीमान्त क्षेत्र छन्नी वैली में अवैध शराब बनाने वालों पर कार्यवाही की गई।

विभाग द्वारा इस कार्यवाही में पंजाब आबकारी विभाग व पंजाब पुलिस की सहायता ली गई। इसके अतिरिक्त विभाग ने इंदौरा पुलिस थाना से भी इस कार्रवाई को पूर्ण करने के लिए पुलिस सहायता ली। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की नूरपुर टीम के सदस्यों ने पंजाब के सीमांत क्षेत्र में पंजाब आबकारी विभाग व पंजाब पुलिस के सहयोग से इस क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों पर संयुक्त कार्यवाही की। विभाग को इस क्षेत्र में अवैध शराब के बनाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी।

लेकिन सीमान्त क्षेत्र होने की वजह से कार्यवाही करने में शुरू में कुछ कठिनाइयां आई। परंतु इसके बावजूद भी विभाग ने इस क्षेत्र में कार्यवाही की और (85000 लीटर लाहन) कच्ची शराब को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अवैध शराब को नष्ट किया गया है। यूनुस ने बताया कि विभाग अवैध शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है और भविष्य में भी यह कार्यवाही आगे जारी रहेगी।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज का राशिफल 17 फरवरी 2022 Aaj ka rashifal 17 February 2022 : इन राशियों की नौकरी व व्यवसाय से जुड़ी समस्याएं आज होंगी हल, मिलेगा शुभ समाचार

Spaka Newsआज मिथुन, सिंह, तुला राशियों के लिए आज का दिन सुनहरा साबित होगा। वहीं कुछ राशियों के जातकों को सावधान रहना होगा। खानपान में नियंत्रण के साथ ही किसी को नाराज करने से बचना होगा। जानिए ग्रहों की चाल का मेष से मीन राशि तक क्या असर पड़ेगा। पढ़ें […]

You May Like