राजभवन के कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा और समन्वय से कार्य करें : राज्यपाल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में कर्मचारियों को ‘परिचय सत्र’ के दौरान संबोधित किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने और निर्धारित समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने लिए जवाबदेह है और उसे अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सभी को परस्पर समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने कहा कि राजभवन एक प्रतिष्ठित स्थान है और इसकी मर्यादा का ध्यान रखना हम सबका सामूहिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि यहां कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति प्रतिबद्धता से कार्य कर राजभवन की प्रतिष्ठा बनाए रखें।
इससे पहले, राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया और राजभवन कर्मियों से पहली बार सीधा संवाद करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।


Spaka News
Next Post

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह द्वारा 20 फरवरी, 2023 को शिमला से जारी संयुक्त प्रेस वक्तव्य

Spaka Newsकहा, पूर्व भाजपा सरकारों के वित्तीय कुप्रबंधन ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कमजोर किया पूछा, क्या डबल इंजन से विकास का जुमला मात्र सुर्खियां बटोरने के लिए साधा गया कहा, भाजपा नेताओं में सत्ता खोने की छटपटाहट और बौखलाहट, इसीलिए कर रहे बेबुनियाद बयानबाजी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और […]

You May Like