हमीरपुर : हिमाचल के हमीरपुर उपमंडल बड़सर की बल्याह पंचायत के बल्याह गांव में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक आठ वर्षीय बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली आरुषि शुक्रवार सुबह घर के पास ही खेल रही थी। इस दौरान उसने जैसे ही घर के पास लगे कपड़े सुखाने के लोहे के तार को हाथों से पकड़ा तो वह करंट की चपेट में आ गई। जब परिजन बाहर आए तो बच्ची अचेत होकर गिरी थी। उसे बड़सर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कपड़े सुखाने के तार में करंट कहां से आया, यह जांच का विषय है, लेकिन बताया जा रहा है कि बिजली की सर्विस वायर मकान की टीन को छू रही थी। टीन के साथ ही कपड़े सुखाने का तार बंधा था।
गरीब घर की इस बच्ची के पिता की चार साल पहले दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो चुकी है। वह ट्रक चालक थे। एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा ने कहा कि आठ वर्षीय बच्ची की मृत्यु हुई है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये की फौरी आर्थिक सहायता प्रदान की है। एसएचओ बड़सर मस्त राम नाइक ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामला दर्जकर छानबीन कर रही है।