हिमाचल: भूकंप के झटकों ने एक बार फिर हिलाई धरती, रिक्टर स्केल पर 2.5 रही तीव्रता…….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चंबा : जिला में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटकों से धरती हिली है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की और से भूकंप का केंद्र चंबा जिले में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई। हालांकि भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए।  

बता दें कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन चार व जोन पांच में आता है। प्रदेश में कई वर्षों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। साल 1905 में कांगड़ा व चंबा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे। भू-विज्ञानी हिमाचल प्रदेश में बड़े स्तर के भूकंप की आशंका जता चुके हैं। 


Spaka News
Next Post

शिमला में जीत के लिए नए चेहरे को उतारेगी कांग्रेस, हरीश जनारथा, यशवंत छाजटा और नरेश चौहान के बीच होगा टिकट का मुकाबला

Spaka Newsशिमला. हिमाचल में सत्ता पर काबिज होने के लिए कांग्रेस एक-एक विधानसभा क्षेत्र को लेकर मंथन कर रही है। कांग्रेस सौ फीसदी जिताऊ चेहरे को ही मैदान में उतारने की रणनीति बना रही है। कांग्रेस उन विधानसभा सीटों पर पूरी तरह नए चेहरे उतारने की रणनीति बना रही है, […]

You May Like