हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप के झटके लगे है. बीते 72 घंटे में तीसरी बार सूबे की धरती हिली है. शिमला के बाद अब धर्मशाला में भूकंप आया है. शुक्रवार दोपहर को यह झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र ने भूकंप आने की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, धर्मशाला में शुक्रवार दोपहर को 12 बजकर 59 मिनट पर भूकंप आया है. रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई है. भूकंप का केंद्र चकनाथ भागसूनाग में जमीन से 10 किमी नीचे था.
इससे पहले, 23 फरवरी, बुधवार सुबह 9 बतक 58 मिनट पर यह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. शिमला में रामपुर का सेरी मझेली भूकंप का केंद्र रहा और रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई है. जमीन से सात किमी नीचे भूकंप का केंद्र बिंदु रहा था.