शिमला (हिमाचल प्रदेश) : [भारत], 12 अक्टूबर (एएनआई): राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा कि दोपहर शिमला में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर 3:32 बजे आया। भूकंप का केंद्र 31.21 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.87 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक्स को बताया, “ईक्यू ऑफ एम: 3.0, ऑन: 12/10/2024 15:32:31 IST, अक्षांश: 31.21 एन, देशांतर: 77.87 ई, गहराई: 5 किमी, स्थान: शिमला, हिमाचल प्रदेश।” अभी तक किसी नुकसान या हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। (एएनआई)
आज का राशिफल 13 अक्टूबर 2024, Aaj Ka Rashifal 13 October 2024 : इन राशि के जातकों के जीवन में आएंगी खुशियां, पढ़ें दैनिक राशिफल..……..
Sun Oct 13 , 2024