हिमाचल में हिली धरती, कुल्लू में आया 3.0 तीव्रता का भूकंप…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज सुबह होने से पहले ही 3 बजकर 39 मिनट पर धरती डोल उठी। राष्टीय भूकंप विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार यहां रिक्टर स्केल के पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। हालांकि, यह भूकंप रात के वक्त आया इस कारण से अधिकतर लोगों को इसका एहसास भी नहीं हुआ। इसी तरह भूकंप के चलते कहीं से जान माल का नुकसान होने की भी कोई अपडेट सामने नहीं आई है।
इन जिलों में आंधी चलेगी-बिजली गिरेगी

इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से प्रदेश कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू और शिमला जिले में आज शुक्रवार को आंधी चलने और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में आगामी 18 तारिख से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने पर बारिश का दौर शुरू होगा। बाकी इससे पहले लोगों को इसी तरह भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।


Spaka News
Next Post

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन जारी हो सकती है पीएम किसान की 17वीं किस्त, ऐसे करें KYC....

Spaka Newsप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी कि पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे सभी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट आई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश की महत्वाकांक्षी […]

You May Like