हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज सुबह होने से पहले ही 3 बजकर 39 मिनट पर धरती डोल उठी। राष्टीय भूकंप विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार यहां रिक्टर स्केल के पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। हालांकि, यह भूकंप रात के वक्त आया इस कारण से अधिकतर लोगों को इसका एहसास भी नहीं हुआ। इसी तरह भूकंप के चलते कहीं से जान माल का नुकसान होने की भी कोई अपडेट सामने नहीं आई है।
इन जिलों में आंधी चलेगी-बिजली गिरेगी
इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से प्रदेश कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू और शिमला जिले में आज शुक्रवार को आंधी चलने और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में आगामी 18 तारिख से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने पर बारिश का दौर शुरू होगा। बाकी इससे पहले लोगों को इसी तरह भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।