शिमला :संजौली के पास चलौंठी में अमृतसर की ड्रग्स गैंग से पकड़ी लाखों की ड्रग्स, 4 गिरफतार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राजधानी शिमला में जिला पुलिस ने गुरुवार शाम को एक अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। जिला पुलिस ने वीरवार को संजौली चौक में पंजाब के चार युवकों को 169 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। चिट्टे की कीमत पांच से छह लाख रुपये बताई जा रही है। चारों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी पंजाब के युवा चिट्टे की तस्करी करके संजौली और आसपास के क्षेत्र के युवाओं को बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीमों ने जगह-जगह नाकेबंदी की। इससे पहले ही आरोपी चिट्टे की नशे के आदी युवाओं को सप्लाई करते पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में ढली थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान अनिल, राहुल, दीपक और कर्ण निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है।


Spaka News
Next Post

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर सिक्योरिटी के 150 पदों के लिए 8 से 12 जुलाई तक इंटरव्यू का आयोजन

Spaka Newsक्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर सिक्योरिटी के 150 पदों के लिए 08 से 12 जुलाई, 2024 तक कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड वीपीओ झबोला तहसील […]

You May Like