राजधानी शिमला में जिला पुलिस ने गुरुवार शाम को एक अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। जिला पुलिस ने वीरवार को संजौली चौक में पंजाब के चार युवकों को 169 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। चिट्टे की कीमत पांच से छह लाख रुपये बताई जा रही है। चारों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी पंजाब के युवा चिट्टे की तस्करी करके संजौली और आसपास के क्षेत्र के युवाओं को बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीमों ने जगह-जगह नाकेबंदी की। इससे पहले ही आरोपी चिट्टे की नशे के आदी युवाओं को सप्लाई करते पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में ढली थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान अनिल, राहुल, दीपक और कर्ण निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है।
सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर सिक्योरिटी के 150 पदों के लिए 8 से 12 जुलाई तक इंटरव्यू का आयोजन
Fri Jul 5 , 2024