हिमाचल : ड्यूटी पर शराब के नशे में धुत्त मिला आयुर्वैदिक अस्पताल का डाॅक्टर……

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी जिला के तहत आयुर्वैदिक चिकित्सालय चैलचौक में तैनात डाॅक्टर को शराब के नशे में धुत्त पाए जाने पर गोहर पुलिस के हवाले किया गया है। जानकारी के अनुसार यह डाॅक्टर कई दिनों से शराब के नशे में ड्यूटी दे रहा था और वीरवार को भी यह नशे की हालत में था। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों को दी, जिसके बाद जब पंचायत प्रतिनिधि मौके पर गए तो डाॅक्टर नशे में धुत्त था। उसके बाद उपनिदेशक मंडी ने मौके पर पुलिस भेज कर डाॅक्टर की मेडिकल जांच करवाई। उपनिदेशक डाॅ. राजेश नरयाल ने कहा कि पहले भी उक्त डाॅक्टर को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था लेकिन अब पूरे मामले से विभाग के आलाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। अस्पताल में ड्यूटी पर शराब पीकर आना सरासर गलत है। 

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि डाॅक्टर को विभाग के अधिकारी की शिकायत पर मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल गोहर लाया गया था। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि उपमंडलीय अस्पताल चैलचौक के अधीन 37 आयुर्वैदिक चिकित्सालय व सब सैंटर हैं, जिनकी सारी मेजबानी चैलचौक से होती है। उधर, स्थानीय लोगों ने विभाग व सरकार से उक्त डाॅक्टर को यहां से तुरंत प्रभाव से हटाने व कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में अब तक की सबसे बड़ी ठगी,4 करोड़ की ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति,जाने पूरा मामला ......

Spaka Newsकुल्लू : प्रदेश भर में साइबर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही मामला कुल्लू में भी पेश आया। यहां पर शमशी निवासी से पालिसी की फंड वैल्यू दिलवाने के नाम पर चार करोड़ चार लाख रुपये की ठगी की गई है। शमशी निवासी परम […]

You May Like