मंडी जिला के तहत आयुर्वैदिक चिकित्सालय चैलचौक में तैनात डाॅक्टर को शराब के नशे में धुत्त पाए जाने पर गोहर पुलिस के हवाले किया गया है। जानकारी के अनुसार यह डाॅक्टर कई दिनों से शराब के नशे में ड्यूटी दे रहा था और वीरवार को भी यह नशे की हालत में था। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों को दी, जिसके बाद जब पंचायत प्रतिनिधि मौके पर गए तो डाॅक्टर नशे में धुत्त था। उसके बाद उपनिदेशक मंडी ने मौके पर पुलिस भेज कर डाॅक्टर की मेडिकल जांच करवाई। उपनिदेशक डाॅ. राजेश नरयाल ने कहा कि पहले भी उक्त डाॅक्टर को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था लेकिन अब पूरे मामले से विभाग के आलाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। अस्पताल में ड्यूटी पर शराब पीकर आना सरासर गलत है।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि डाॅक्टर को विभाग के अधिकारी की शिकायत पर मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल गोहर लाया गया था। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि उपमंडलीय अस्पताल चैलचौक के अधीन 37 आयुर्वैदिक चिकित्सालय व सब सैंटर हैं, जिनकी सारी मेजबानी चैलचौक से होती है। उधर, स्थानीय लोगों ने विभाग व सरकार से उक्त डाॅक्टर को यहां से तुरंत प्रभाव से हटाने व कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।