दिवाली की पूर्व संध्या पर सरकार ने देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की है. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल यानी 4 नवंबर से 5 रुपए और 10 रुपए कम कर दिया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पेट्रोल की तुलना में डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी दोगुनी होगी। आगामी रबी सीजन को देखते हुए किसानों के लिए राहत की खबर है। इस राहत के साथ ही पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की भी उम्मीद बढ़ गई है।
बता दें कि भारत के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है और लगभग हर रोज 35 पैसे महंगा हो रहा है। 4 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर तक पेट्रोल की औसत कीमत में यहां 8 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।
आज का राशिफल 4 नवंबर 2021, Aaj Ka Rashifal 4 November 2021: दिवाली पर आज माता लक्ष्मी किन पर प्रसन्न रहेंगी, जानें इसे
Thu Nov 4 , 2021