हिमाचल के मंडी जिला के पुलिस थाना गोहर से सामने आया है। यहां गोहर की बासा पंचायत (ख्योड़) के उपप्रधान ने अपने ही घर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। उपप्रधान ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने बासा पंचायत के प्रधान पर संगीन आरोप लगाए हैं और अपनी मौत का कारण प्रधान को बताया है।
उपप्रधान ने घर में लगाया फंदा
मिली जानकारी के अनुसार बासा पंचायत (ख्योड़) के उपप्रधान दीवान गुप्ता ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उपप्रधान दीवान गुप्ता ने सोमवार दोपहर बाद अपने पुराने घर चौकी के बरामदे की कड़ी से रस्सी का फंदा बनाकर उससे आत्महत्या कर ली। उपप्रधान ने उस समय फंदा लगाया, जब उसकी पत्नी और बेटा रिश्तेदार के घर में शोक प्रकट करने गए थे। वहीं उनकी बहू स्कूल गई थी।
मृतक ने छोड़ा सुसाइड नोट
बताया जा रहा है कि दोपहर बाद जब कुछ बच्चे ट्यूशन पढ़ने घर पहुंचे तो बरामदे में रस्सी से लटके उपप्रधान को देख कर चीख पड़े। जिसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू की। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है।
ख्योड़ मेले के प्लाट आंवटन में लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
सुसाइड नोट में मृतक उपप्रधान दीवान गुप्ता ने लिखा है कि प्रधान बासा ख्योड़ मेले के प्लाट आवंटन में दुकानदारों और लोगों से अधिक पैसा वसूल रहा है। वह इसमें बड़ा गोलमाल कर रहा है। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि प्रधान मेरी बात भी नहीं मानता है। जिसके चलते वह आत्महत्या कर रहा है। उपप्रधान की मौत ने जहां पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं जिला स्तरीय ख्योड़ मेले के आयोजन पर भी संकट छा गए हैं।
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं गोहर पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत प्रधान राजेंद्र शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और पंचायत प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर देवराज ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच की जा रही है।