ट्रैकिंग पर निकले दिल्ली के टूरिस्ट की मौत….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मनाली : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में विश्वविख्यात पर्यटन नगरी मनाली के अंतर्गत ओल्ड मनाली के जंगल में ट्रैकिंग पर निकले एक पर्यटक की मौत हो गई है। मृतक पर्यटक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी था, लेकिन वर्तमान में वह दिल्ली के शालीमार स्थित पुलिस कॉलोनी के एक फ्लैट में रह रहा था।  पुलिस ने पर्यटक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। मृतक के परिजन भी मनाली पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक 27 साल के वासुदेव, पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी गांव व तहसील काकादीपुर, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) रविवार को मनाली से ओल्ड मनाली की तरफ ट्रैकिंग के लिए निकला था। वर्तमान में वह दिल्ली के शालीमार स्थित पुलिस कॉलोनी के फ्लैट नंबर 23 में रह रहा था। ओल्ड मनाली के जंगल की तरफ ट्रैकिंग के दौरान वह रास्ता भटक गया।

इस वजह से वापस नहीं आ सका। पुलिस के मुताबिक वासुदेव ने अपने दोस्तों को लोकेशन भेजी थी। इसके बाद रविवार को ही सर्च ऑपरेशन छेड़ा गया। रात भर पुलिस उसे तलाश करती रही, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ओल्ड मनाली से करीब आठ किलोमीटर दूर तेतिया नामक जंगल में उसका शव बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक संभवतया रास्ता भटक जाने के कारण रात के अंधेरे में गिर जाने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल : यात्रियों की जान की परवाह न कर ड्राइविंग के दौरान फ़ोन पर बिजी बस चालक

Spaka Newsमंडी: हिमाचल में पिछले दिनों हुए बस हादसों से कुछ चालकों ने अभी तक सबक नहीं लिया है। बस चालकों की लापरवाही यात्रियों को भुगतनी पड़ रही है। ताजा घटनाक्रम में चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर मंडी-सुंदरनगर रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस का चालक एक बार फिर सुर्खियों में आ […]

You May Like