नेपाल में बड़ा हादसा सामने आया है । इस हादसे से में भूस्खलन के कारण 13 लोगों की जान चली गयी है जबकि 10 लोग लापता और उतने ही लोगों को बचाया गया है। पश्चिम नेपाल के अछाम जिले से घटना सामने आयी है जहां विभिन्न जगह पर भूस्खलन के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है।
पश्चिम नेपाल के अछाम जिले से बड़े हादसे की खबर आ रही है जहां विभिन्न जगह पर भूस्खलन के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 10 लोग लापता हैं और 10 को बचाया गया है। उप मुख्य जिला अधिकारी दीपेश रिजाल ने इस घटना की जानकारी दी है। वहीं आपदा के मद्देनजर गृह मंत्री ने खोज एवं बचाव अभियान के लिए हेलीकॉप्टर तैनात करने का आदेश दिया है।