दुखद : जानलेवा पीलिया ने ली 19 वर्षीय छात्रा की जान, अस्पताल ले जाते रास्ते में तोड़ा दम

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल में पीलिया की बीमारी जानलेवा साबित हो रही है। लगभग 15 दिनों से उपमंडल जोगिंद्रनगर में फैला पीलिया जहां जानलेवा साबित हो रहा है, वहीं जलशक्ति विभाग के स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं।उपमंडल के भडयाड़ा में बीते कल एक 19 वर्षीय छात्रा की पीलिया से मौत हो गई है।आपको बता दें, जोगिंद्रनगर में पीलिया के कारण यह दूसरी मौत है। छात्रा शिल्पा  बीएससी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी।वह पिछले कुछ दिनों से पीलिया से ग्रसित थी और सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में उपचाराधीन थी। बीते शनिवार ही उसे टांडा अस्पताल रैफर किया गया था, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

उल्लेखनीय है कि उपमंडल के तुलाह निवासी एक 21 वर्षीय युवक की पीलिया के कारण पीजीआई में गत सप्ताह मौत हो चुकी है। क्षेत्र में अब तक पीलिया के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि डायरिया और ऐसे ही लक्षणों के मामलों की संख्या डेढ़ सौ पार कर चुकी है।


Spaka News
Next Post

किन्नौर के निगानी और तरांडा में रोपे कडू के 1 लाख पौधे

Spaka Newsऔषधीय खेती की ओर जाइका वानिकी परियोजना की पहलशिमला। जनजातीय जिला किन्नौर के निगानी और तरांडा में कडू के 1 लाख पौधे रोपे गए। प्रदेश में वन महोत्सव का आगाज होते ही जाइका वानिकी परियोजना ने औषधीय खेती की ओर नई पहल शुरू कर दी। इसके मद्देनजर वन परिक्षेत्र निचार […]

You May Like