कांगड़ा : डमटाल बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में व्यक्ति की हत्या होने की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है। शव को कब्जे में लिया गया है लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस थाना डमटाल में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
डीआईजी सुमेधा द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक डाक्टर खुशहाल, डीएसपी सुरिंदर शर्मा मौके पर पहुंचे। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि मौत कैसे हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर पड़ताल कर ही है। वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और छानबीन की जा रही है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पंजाब में विधानसभा चुनाव के मतदान के कारण पुलिस के आला अफसर सीमावर्ती क्षेत्र में हैं। इस बीच संदिग्ध हालात में यह शव बरामद होने से कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस गहनता से मामले की पड़ताल कर रही है।
वहीं एसपी कांगड़ा डाॅ. खुशहाल शर्मा ने घटना स्थल के आसपास की दुकानों में जाकर पूछताछ की और आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए पंजाब के जिला पठानकोट व आसपास के सभी थानों में मृतक की फोटो भेज दी गई है। मृतक की शिनाख्त होने से हत्या की गुत्थी को सुलझाने में मदद मिलेगी।