शिमला : डीसी शिमला ने दिवाली, गुरु पर्व, क्रिसमस व न्यू ईयर पर जिला शिमला में पटाखे फोड़ने का समय निर्धारित किया है। नेश्नल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों पर यह समय निर्धारित किया गया है। इसके तहत दीवाली पर जिला में 4 नवम्बर को शाम 8 बजे से 10 बजे तक पटाखे बजाए जा सकेंगे। इसे तरह गुरुपर्व पर 19 नवम्बर को सुबह 4 से 5 बजे तक व रात को 9 से 10 बजे तक, क्रिसमस पर 25-26 दिसम्बर को रात को 11.55 पीएम से 12.30 एएम तक तथा न्यू ईयर पर 31 दिसम्बर, 2021- 1 जनवरी, 2022 पर रात 11.55 पीएम से 12.30 एएम तक। इन आदेशों का उलंघनकरने वाले पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। ये है डीसी द्वारा जारी आदेश :-