सीटीए अध्यक्ष ने राज्यपाल से भेंट की

Avatar photo Spaka News
Spaka News

केंद्रीय तिब्बत प्रशासन (सीटीए) के अध्यक्ष पेनपा छेरिंग ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने भारत और तिब्बत के संबंधों पर विस्तृत चर्चा की। अध्यक्ष ने कहा कि भारत में लगभग 72 हजार निर्वासित तिब्बती रह रहे हैं और उनमें से अधिकतर हिमाचल में रहते हैं।
उन्होंने राज्य सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तिब्बती समुदाय को प्रदेश की जनता का भरपूर स्नेह मिला है। उन्होंने कहा कि तिब्बती धर्म भारत की महान संस्कृति का विस्तार है, जिसकी रक्षा के लिए वह प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने राज्यपाल को निर्वासित तिब्बती सरकार के मुख्यालय धर्मशाला आने का भी निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर पेनपा छेरिंग ने राज्यपाल को सम्मानित भी किया।
राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, तिब्बती सरकार के शिमला कार्यालय के सचिव पाल्डेन धोंडुप, अतिरिक्त सचिव तेनजिन नोरबू, संयुक्त सचिव ताशी डेकी, त्सेवांग फुंटसोक, तेनजिन साल्डन, तेनजिन न्यिमा, भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

शिमला:17 मई दोपहर तीन बजे से सुक्खू सरकार की कैबिनेट बैठक........

Spaka NewsSpaka News

You May Like