हिमाचल में सस्ता हुआ व्यवसायिक LPG सिलिंडर, जानें नए दाम

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में बीते दो माह से लगातार बढ़ रहे व्यवसायिक एलपीजी सिलिंडरों के दाम इस बार 91.50 रुपये कम हो गए हैं। इस माह व्यवसायिक उपभोक्ताओं को 2080 रुपये प्रति सिलिंडर व्यवसायिक एलपीजी लेने के लिए चुकाने पड़ेंगे।

हिमाचल में महंगाई की मार के बीच राहत भरी खबर है। प्रदेश में व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। लोगों को व्यावसायिक सिलेंडर लेने के लिए अब 91 रुपए कम देने होंगे। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दामों में अभी कोई कमी नहीं की गई है। इस माह यानी सितंबर में कारोबारियों को व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए अब 2047 रुपए चुकाने होंगे। वहीं को पहले की ही तरह 1155 रुपए में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।

बता दें कि गैस कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। इससे पहले पहली अगस्त को भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 36 रुपए की कमी की गई थी। व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिली है। बता दें कि यह लगातार चौथा महीना है जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं। जबकि एक अप्रैल को इस सिलेंडर के दाम 249.50 रुपए बढ़ाए गए थे।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 2 सितंबर 2022 Aaj Ka Rashifal 2 September 2022 :किसी के भाग्य को मिलेगा सहयोग, तो किसी के लिए रहेगा भागदौड़ भरा दिन.........

Spaka Newsआर्थिक पक्ष की ओर से कल का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि कुछ राशियों के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा हो सकता है। पैसों के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने होगी। यह राशिफल नाम राशि के अनुसार है या जन्म राशि के अनुसार […]

You May Like