हिमाचल प्रदेश में बीते दो माह से लगातार बढ़ रहे व्यवसायिक एलपीजी सिलिंडरों के दाम इस बार 91.50 रुपये कम हो गए हैं। इस माह व्यवसायिक उपभोक्ताओं को 2080 रुपये प्रति सिलिंडर व्यवसायिक एलपीजी लेने के लिए चुकाने पड़ेंगे।
हिमाचल में महंगाई की मार के बीच राहत भरी खबर है। प्रदेश में व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। लोगों को व्यावसायिक सिलेंडर लेने के लिए अब 91 रुपए कम देने होंगे। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दामों में अभी कोई कमी नहीं की गई है। इस माह यानी सितंबर में कारोबारियों को व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए अब 2047 रुपए चुकाने होंगे। वहीं को पहले की ही तरह 1155 रुपए में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।
बता दें कि गैस कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। इससे पहले पहली अगस्त को भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 36 रुपए की कमी की गई थी। व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिली है। बता दें कि यह लगातार चौथा महीना है जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं। जबकि एक अप्रैल को इस सिलेंडर के दाम 249.50 रुपए बढ़ाए गए थे।